पटना: बिहार की राजधानी पटना में वैसे वाहन चालक जो बिना हेलमेट या सीट बेल्ट का उपयोग किए वाहन को चलाते हैं, उनके लिए बुरी खबर है. दरअसल, परिवहन विभाग ऐसे वाहन चालकों के ऊपर सख्ती दिखाने का मूड बना चुकी है. विभाग इसके अलावा वाहनों की फिटनेस की जांच के लिए विशेष अभियान भी चलाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ मोटरवाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बिहार परिवहन विभाग का सख्त निर्देश- 'बिना रजिस्ट्रेशन ना चलाएं वाहन'
अभियान चलाकर होगी फिटनेस जांच: विभागीय जानकारी के अनुसार हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ शुक्रवार तथा शनिवार को व्यवसायिक वाहनों के फिटनेस और परमिट विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान फिटनेस प्रमाण पत्र अपडेट नहीं पाए जाने/फिटनेस फेल वाहनों, बिना परिमट के तथा बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही रैश ड्राइविंग, नाबालिगों द्वारा वाहन चालन तथा वाहन प्रदूषण की भी जांच की जाएगी. यह अभियान सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जायेगा.
बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चलाने की मिल रही थी सूचना: मालूम हो कि पूरे राज्य में बड़े स्तर पर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने की सूचना परिवहन विभाग को मिल रही थी. इसके बाद विभागीय स्तर पर इस बात का निर्णय लिया गया है कि राजधानी पटना समेत राज्य के कई दूसरे जगहों पर भी रैश ड्राइविंग और नाबालिगों द्वारा भी वाहन चलाए जाने की भी सूचना विभाग को मिल रही थी. नागरिक सुरक्षा और परिवहन तथा यातायात के नियमों का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है.