पटनाः बिहार के पटना में रंगों का त्योहार होली को लेकर धूम मची है. शहर में जगह जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उसी कड़ी में आज पटना के यूथ हॉस्टल में किन्नर समाज की ओर से होली मिलन समारोह (Holi of Kinnar Samaj in Patna) का आयोजन किया गया. किन्नरों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में किन्नर सदस्यों के द्वारा एक दूसरे के गालों पर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई.
यह भी पढ़ेंः Happy Holi Tips : हैप्पी और हेल्दी होली के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान
पकवान का लुत्फ उठायाः भोजपुरी से लेकर होली गीतों पर किन्नरों ने डांस किया और पकवान का लुत्फ उठाया. बता दें कि होली का त्यौहार में लोग एक दूसरे के गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे से मिलते हैं. राजनीतिक दल हो या आम लोग हो सभी के तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है. एक दूसरे को होली की बधाई दी जा रही है, क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो राजधानी पटना में रहते हैं, लेकिन वह होली के मौके पर घर चले जाते हैं. इसलिए होली मिलन समारौह आयोजन कर एक
किन्नरों के प्रति लोग हो रहे जागरूकः होली मिलन समारोह का आयोजन करके एकत्रित होकर के मिलते हैं. इस दौरान होली का खूब लुत्फ उठाते हैं. बदलते जमाने में किन्नर भी अब अपने आप को बदल रही है. समाज में किन्नरों को अलग दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन लोगों में जागरूकता आ रही है. लोग उन्हें भी समाज के लोग मान रहे हैं. खुशी का माहौल हो तो किन्नर पहुंच कर बधाई देते हैं. किन्नरों का घर पहुंचना शुभ माना जाता है. बिहार सरकार भी किन्नरों को लेकर के कई काम कर रही है. किन्नर भी मुख्यधारा में जुड़कर समाज का सेवा करें.