पटना: बिहार की राजधानी में अधिकारियों के फेरबदल का दौर जारी है. बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के तबादले के बाद बिहार सरकार के गृह विभाग ने तीन आईपीएस अधिकारियों (Transfer posting of three IPS in Bihar) को भी इधर से उधर किया है. गृह विभाग के आरक्षी शाखा की जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक रेल बिहार निर्मल कुमार आजाद को अपर पुलिस महानिदेशक सहकार आयुक्त नागरिक सुरक्षा बिहार पटना में ट्रांसफर किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों का तबादला
बच्चू सिंह मीणा को अपर पुलिस महानिदेशक रेल की जिम्मेवारीः अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा बिहार के सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा बिहार पटना अतिरिक्त प्रभार अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा बिहार पटना में पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा बिहार बच्चू सिंह मीणा को अपर पुलिस महानिदेशक रेल की जिम्मेवारी सौंपी गई है. बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन तीनों आईपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया. अगले आदेश तक इन्हें नए पदस्थापना पर पदस्थापित अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है.
26 अधिकारियों का हाल में ही हुआ है तबादलाः अभी हाल में ही बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसके तहत सुधीर कुमार को परिवहन विभाग का विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा कुमारी अर्चना और अरुणा कुमारी को भी परिवहन विभाग में ही विशेष कार्य पदाधिकारी की जिम्मेवारी दी गई है. इसके अलावा कृष्ण कुमार यादव को पंचायती राज विभाग में विशेष कार्य और दिनेश राम को निर्वाचन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. नीतू सिंह को विशेष कार्य पदाधिकारी लोकायुक्त कार्यालय में पदस्थापन किया गया है.