पटना: बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है. बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service) के अधिकारियों का सरकार ने तबादला (Transfer) कर दिया है. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के ठीक पहले सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) में सचिव के पद पर तैनात योगेंद्र राम (Yogendra Ram) को हटा दिया है.
उनकी जगह अब मुकेश कुमार सिन्हा ( Mukesh Kumar Sinha ) राज्य निर्वाचन आयोग के नए सचिव बनाए गए हैं. योगेंद्र राम को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का सचिव बनाया गया है. मुकेश कुमार सिन्हा जो अब राज्य निर्वाचन आयोग के नए सचिव बनाए गए हैं. वह इसके पहले डीडीसी सुपौल के पद पर तैनात थे.
यह भी पढ़ें- पटना और औरंगाबाद के DTO के साथ डेहरी SDO का तबादला, भेजे गए सामान्य प्रशासन विभाग
बेगूसराय के डीएम के पद पर तैनात संजय कुमार को राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. गया के डीएम शैलेश कुमार दास को भी उप सचिव राज्य निर्वाचन आयोग के पद पर तैनात किया गया है. लल्लन प्रसाद को भी उप सचिव राज्य निर्वाचन आयोग के पद पर तैनात किया गया है. लल्लन प्रसाद फिलहाल राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव के पद पर तैनात थे.
बिहार सरकार के समान प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा कक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. हालांकि चार अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग में पदस्थापित किया गया है. हालांकि इन अधिकारियों के स्थानांतरण को पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बिहार में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं जिसकी तैयारी में राज्य सरकार जुट गई है.