पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग कार्य की शाखा द्वारा सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. संजय कुमार सिंह को पटना मद्य निषेध का एसपी बनाया गया है. वहीं राकेश कुमार सिन्हा को स्पेशल ब्रांच का एसपी नियुक्त किया गया है. जबकि पंकज कुमार को आर्थिक अपराध इकाई में एसपी बनाया गया है.
सरकार ने किया बड़ा फेरबदल
एमपी 15 के समादेष्टा पद तैनात संजय कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक मद्य निषेध पटना के पद पर तैनात किया गया है. आईपीएस रवि रंजन कुमार को अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 15 वाल्मीकि नगर बगहा में तैनात किया गया है. गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ठीक करने को लेकर सरकार ने फेदबदल किया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में प्रशासनिक फेरबदल, 1 IAS और 8 BPS का तबादला
यातायात पटना का मिला अतिरिक्त प्रभार
राकेश कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक के स्पेशल ब्रांच में तैनात किया है. पुलिस महानिरीक्षक रेल पटना एमआर नायक को पुलिस महानिरीक्षक बीएमपी बनाया गया है. इन्हें पुलिस महानिरीक्षक यातायात पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. केएस अनुपम को पुलिस महानिरीक्षक आधुनिकरण पटना में तैनात किया गया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को संयुक्त सचिव और राजस्व भूमि विभाग में तैनात किया गया है.