पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच में ही गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक फतुहा के डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा को पद से हटा दिया गया है.
चुनाव आयोग ने लिया फैसला
उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के लिए गए फैसला के बाद गृह विभाग ने उन्हें पद से हटाने का निर्णय लिया है.
राजेश कुमार मांझी बने डीएसपी
फतुहा डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा के जगह पर आर्थिक अपराध इकाई में तैनात बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश कुमार मांझी को फतुहा अनुमंडल का डीएसपी बनाया गया है. बता दें बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के ठीक पहले यह निर्णय लिया गया है.