पटनाः बिहार पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP SK Singhl) ने प्रशासनिक दृष्टिकोण का हवाला देते हुए बिहार के 4 इंस्पेक्टर और 14 दारोगा का ट्रांसफर कर दिया है. ये सभी विभिन्न थाना में पदस्थापित हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) थाना अध्यक्षों की कार्यशैली पर लगातार नजर रख रहा है.
इसे भी पढे़ं- बिहार डीजीपी का फरमान, ड्यूटी पर फोन नहीं चलाएंगे पुलिस के जवान
पुलिस मुख्यालय इसे लेकर थाना क्षेत्रों में स्पेशल टीम भेजकर थाना अध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ले रहा है. इसे लेकर थाना क्षेत्रों में स्पेशल टीम भेजी जा रही है, जो जानकारियां जुटा रही हैं. इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेज रही है. रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों पर कार्रवाई और तबादला किया जा रहा है.
खबर में अपडेट जारी है...