पटना: भारतीय रेलवे द्वारा यात्री सुविधा में सुधार एवं परिचालन में सुगमता को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किए गए हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जम्मूतवी स्टेशन के पश्चिमी केबिन के ओवर हॉलिंग और कन्दरोड़ी यार्ड में एफओबी के लाचिंग के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. जिसमें पूर्व मध्य रेल से रवाना होने वाली एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है. वहीं दो जोड़ी ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Train Canceled in Bihar: इस वजह से बिहार से गुजरने वाली 25 ट्रेनें 15 मार्च तक रद्द, देखें पूरी लिस्ट
पूर्व मध्य रेलवे की 2 ट्रेनों का परिचालन रद्द: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. 15 सितंबर को गाड़ी संख्या 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस और 17 सितम्बर को गाड़ी संख्या 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वहीं 13 सितंबर एवं 15 सितंबर को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमृतसर तक ही जाएगी. वहीं 16 सितंबर और 18 सितंबर को जम्मूवती से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस भी अमृतसर से रवाना होगी.
17 और 19 सितंबर को अमृतसर रवाना होगी ट्रेन: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 14 सितंबर और 16 सितंबर को सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमृतसर तक ही जाएगी. वहीं 17 सितंबर और 19 सितंबर को जम्मूवती से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस का परिचालन अमृतसर से किया जायेगा. वहीं कामाख्या से 17 सितम्बर को खुलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीवैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 180 मिनट विलंब से खुलेगी. यह ट्रेन रास्ते में 45 मिनट अम्बाला मंडल एवं 45 मिनट फिरोजपुर मंडल में नियंत्रित कर चलाई जायेगी.