पटना: बुधवार को 2018-2019 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के नवप्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल होमगार्ड और अग्निशमन के महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा संजीव कुमार सिंघल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान एसके सिंघल ने नवप्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को अपने एक्सपीरियंस को बताया.
अनुभव की दी जानकारी
छज्जूबाग स्थित होमगार्ड और अग्निशमन मुख्यालय में नवप्रशिक्षु आईपीएस दल के साथ एस के सिंघल ने अपने सेवा काल के प्रशासनीय कौशल पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. आईपीएस नवप्रशिक्षु दल में वैभव शर्मा, अवधेश सरोज, चन्द्रप्रकाश, राज अमित रंजन और अभिनव धीमान शामिल रहे.
नौकरी के दौरान कई उतार-चढ़ाव
मुलाकात के दौरान होमगार्ड के डीजी एस के सिंगल में बताया कि नौकरी के दौरान कई उतार-चढ़ाव उनके जीवन में आएगा. कई बार उन्हें अपराधियों से सामना करने का मौका भी मिलेगा. उस समय वह बिल्कुल ना घबराएं. अपने हौसले और दृढ़ संकल्प के तहत अपराधी पर काबू पा सकते हैं. साथ ही एस के सिंघल ने बताया कि कैसे वह जब सिवान के एसपी थे, तब उन्होंने शहाबुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था.