ETV Bharat / state

Bihar News : मुख्यमंत्री से 2021 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने की मुलाकात, नीतीश ने दिये टिप्स - 2021 बैच के आईएएस प्रशिक्षु पदाधिकारी

बिहार कैडर के 10 आईएएस प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने एक अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने इन अधिकारियों को बेहतर ढंग से ट्रेनिंग पूरी करने की शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पढ़ें, पूरी खबर.

आईएएस प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने एक अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की
आईएएस प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने एक अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 8:45 PM IST

पटना: भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के 10 प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में वर्ष 2021 बैच के प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से नीतीश कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की. नीतीश कुमार ने इन अधिकारियों को बेहतर ढंग से ट्रेनिंग पूरी करने की शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इसे भी पढ़ेंः Flood in Patna: गंगा का जलस्तर बढ़ा, CM नीतीश कुमार ने किया इलाके का दौरा

इन लोगों ने की मुलाकातः मुख्यमंत्री से मिलने जो अधिकारी पहुंचे थे उनमें शुभम कुमार, प्रवीण कुमार, अनिक बसाक, निशा, शैलजा पाण्डेय, शिवाक्षी दीक्षित, अपूर्वा त्रिपाठी, सूर्य प्रताप सिंह, सारा अशरफ एवं आकाश चौधरी शामिल थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बिपार्ड के अपर महानिदेशक विनोद सिंह गुंजियाल एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.

नीतीश ने दिये टिप्सः मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को फील्ड में मिलने वाली चुनौतियों को बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से बेहतर संपर्क-संवाद रखने से उन चुनौतियों से निपटा जा सकता है. मुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों को बिहार को समझने की सलाह दी जिससे वे एक कुशल प्रशासक के रूप में हमेशा याद रखे जा सकेंगे.

क्यों दिया जाता है प्रशिक्षणः प्रशिक्षु अधिकारियों को राज्य के प्रशासनिक तंत्र की महत्त्वपूर्ण बातें समझाई जाती हैं. संस्थागत प्रशिक्षण के पश्चात् प्रशिक्षु अधिकारियों, जिन्हें 'प्रोबेशनर' (Probationer) कहा जाता है, को वास्तविक प्रशासनिक अनुभव हासिल कराने के लिये विभिन्न कार्यालयों में संलग्न किया जाता है. इसे ज़िला प्रशिक्षण कहते हैं.

पटना: भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के 10 प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में वर्ष 2021 बैच के प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से नीतीश कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की. नीतीश कुमार ने इन अधिकारियों को बेहतर ढंग से ट्रेनिंग पूरी करने की शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इसे भी पढ़ेंः Flood in Patna: गंगा का जलस्तर बढ़ा, CM नीतीश कुमार ने किया इलाके का दौरा

इन लोगों ने की मुलाकातः मुख्यमंत्री से मिलने जो अधिकारी पहुंचे थे उनमें शुभम कुमार, प्रवीण कुमार, अनिक बसाक, निशा, शैलजा पाण्डेय, शिवाक्षी दीक्षित, अपूर्वा त्रिपाठी, सूर्य प्रताप सिंह, सारा अशरफ एवं आकाश चौधरी शामिल थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बिपार्ड के अपर महानिदेशक विनोद सिंह गुंजियाल एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.

नीतीश ने दिये टिप्सः मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को फील्ड में मिलने वाली चुनौतियों को बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से बेहतर संपर्क-संवाद रखने से उन चुनौतियों से निपटा जा सकता है. मुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों को बिहार को समझने की सलाह दी जिससे वे एक कुशल प्रशासक के रूप में हमेशा याद रखे जा सकेंगे.

क्यों दिया जाता है प्रशिक्षणः प्रशिक्षु अधिकारियों को राज्य के प्रशासनिक तंत्र की महत्त्वपूर्ण बातें समझाई जाती हैं. संस्थागत प्रशिक्षण के पश्चात् प्रशिक्षु अधिकारियों, जिन्हें 'प्रोबेशनर' (Probationer) कहा जाता है, को वास्तविक प्रशासनिक अनुभव हासिल कराने के लिये विभिन्न कार्यालयों में संलग्न किया जाता है. इसे ज़िला प्रशिक्षण कहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.