पटना: पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशन के मध्य पटरियों के बीच मिट्टी कटाव को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. जिससे किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो सके.
इसे भी पढ़ें: सोमवार को बिहार में इन 13 ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द, देखें लिस्ट
साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशनों के मध्य (किमी 134/04 - 133/34) पटरियों के बीच मिट्टी कटाव को देखते हुए यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर रेल खंड से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है.
ये भी पढ़ें: पुल के नीचे रेल लाइन को छू रहा गंडक नदी का पानी, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद
दिनांक 08 सिंतबर को ट्रेन संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन और 03316 समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा. इसके साथ ही 09 सिंतबर को ट्रेन संख्या 03315 कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल और 03367 कटिहार-सोनपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
वहीं, कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है. जहां दिनांक 08 सितंबर को पटना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 02568 पटना-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी. इसके साथ ही 08 सिंतबर को पाटलीपुत्र से प्रस्थान करने वाली 03206 पाटलीपुत्र-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन -खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी.
इसके साथ ही 08 सिंतबर को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 03228 बरौनी-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग बरौनी-साहेबपुर कमाल-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी. वहीं, 08 सिंतबर को ही पटना से प्रस्थान करने वाली 05714 पटना-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी. वहीं, 08 सिंतबर को हटिया से प्रस्थान करने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल परिवर्तित मार्ग बरौनी-साहेबपुर कमाल-सब्दलपुर-उमेशनगर- खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी.