पटना: राजधानी की सड़कों पर लगातार ट्रैफिक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. दो पहिया वाहन चालक हो या चार पहिया वाहन चालक, उन्हें ट्रैफिक नियम के बारे में बताया जा रहा है. चेकिंग के महाभियान को बैन कर ट्रैफिक पुलिस को इस काम में लगाया गया है. इनकम टैक्स गोलंबर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर कार्तिक कुमार के नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक ठेला परिचालन पर लगी रोक
आपको बता दें कि राजधानी पटना में लगातार एक सप्ताह चेकिंग अभियान चलाकर भारी जुर्माना वसूला गया था. जिसमें कई बार पुलिस और पब्लिक में झड़प भी हुई थी. जिसके बाद पटना पुलिस ने भारी किरकिरी के बाद जागरुकता अभियान चलाकर लोगों से सभी कागजात बनाने की अपील की शुरूआत की है. इसी क्रम में ये जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही पटना की सड़कों पर अब सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक ठेला का परिचालन बंद कर दिया गया है.
अगले सप्ताह होगी अभियान की समाप्ति
ट्रैफिक जागरूकता अभियान की समाप्ति अगले सप्ताह होगी. उसके बाद फिर से वाहन का महाचेकिंग अभियान चलाया जायगा. लेकिन इस बार ऑन स्पॉट ड्राइविंग लाइसेंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने की व्यवस्था भी की जाएगी. अब देखना है कि अगली बार महाचेकिंग अभियान में पटना पुलिस जनता से किस तरह पेश आती है. फिलहाल तो जागरुकता अभियान में जनता को जागरूक करने का सिलसिला जारी है.