पटना: आगामी रविवार यानी 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली होने वाली है. इसको लेकर एक तरफ जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं ट्रैफिक में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से अक्सर लोग परिवार के साथ घूमने निकलते हैं. लेकिन इस रविवार आप घर से बाहर निकलने से पहले पटना का ट्रैफिक प्लान जरूर जान लीजिए, नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
यातायात व्यवस्था में किए गए कई बदलाव
पटना की यातायात व्यवस्था में रविवार को कई बदलाव किए गए हैं. ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि रैली में प्रधानमंत्री मोदी के आने की वजह से भारी भीड़ होने की संभावना है. इसको देखते हुए ना सिर्फ पटना आने वाले बल्कि पटना से जाने वाले वाहनों को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पटना को जोड़ने वाले जेपी सेतु, गांधी सेतु, कोईलवर पुल और राजेंद्र सेतु को 2 मार्च से 3 मार्च तक वन वे किया जा रहा है.
2 दिन वन वे रहेंगे पटना आने वाले रास्ते
ट्रैफिक एसपी ने कहा कि जेपी सेतु, गांधी सेतु, कोइलवर पुल और राजेंद्र सेतु पर 2 मार्च की दोपहर 2 बजे के बाद सिर्फ पटना आने वाले वाहनों को ही अनुमति होगी. जबकि मालवाहक वाहनों का प्रवेश 2 मार्च से 3 मार्च को रैली खत्म होने तक बंद रहेगा. साथ ही 3 मार्च को रैली खत्म होने के बाद सिर्फ पटना से बाहर निकलने वाले वाहनों को ही इन पुलों से गुजरने की अनुमति होगी. हालांकि पीपा पुल छोटे वाहनों के लिए खुला रहेगा.
शहर में कई जगह बनाए गए हैं पार्किंग स्थल
अजय कुमार पांडे ने बताया कि पटना में गांधी मैदान के आसपास सुबह 6 बजे से ही वाहनों के लिए नो एंट्री हो जाएगी. सिर्फ पास वाले वाहन ही गांधी मैदान की तरफ जा पाएंगे. पटना रैली में शामिल होने वाले वाहनों के लिए बड़ी संख्या में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. रैली के दिन एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, गोलघर परिसर, गांधी मैदान गेट नंबर 4 के बाहर सड़क किनारे और एसबीआई परिसर गांधी मैदान में पास वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इनके अलावा वेटनरी कॉलेज परिसर, हार्डिंग रोड में दोनों साइड ट्रांसपोर्ट नगर, पाटलिपुत्र स्टेडियम, एलसीटी घाट, पटना कॉलेज परिसर, बांस घाट और पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में भी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.