ETV Bharat / state

शीशा कारोबारी की हत्या के विरोध में व्यापारियों का 'आक्रोश मार्च', हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग - Traders protest march in Patna City

पटना सिटी में शीशा कारोबारी के हत्या के विरोध में व्यवसायी वर्ग को लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान लोगों ने शीशा व्यवसायी राजू जायसवाल के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

Traders anger march in protest against murder of glass trader in Patna City
Traders anger march in protest against murder of glass trader in Patna City
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 7:52 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों के तांडव जारी है. शीशा कारोबारी की हत्या (Glass Trader Murder) के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी वर्ग के लोग ने पुलिस प्रसाशन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही लोगों ने शीशा व्यवसायी राजू जायसवाल के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की.

यह भी पढ़ें - पटना: दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर शीशा कारोबारी की हत्या

बात दें कि प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं से आक्रोशित व्यवसायों ने पुलिस प्रसाशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए पटनासिटी के मालसलामी से शहीद भगत सिंह चौक के पास जमकर नारेबाजी की.

देखें वीडियो

प्रदर्शाकारियों का कहना है कि बिहार के राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है. आए दिन अपराधी व्यवसायी वर्ग के लोगों को निशाना बना रहे हैं और उनकी दिनदहाड़े हत्या कर रहे हैं. इस कारण से व्यवसायों में दहशत है. लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में फेल साबित हो रहा है.

गौरतलब है कि, बीते गुरुवार को पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े कार्यालय में घुसकर शीशा कारोबारी की हत्या कर दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. लेकिन अब तक पुलिस इस मामले में दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिसके कारण आक्रोशति व्यवसायियों ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

सम्पूर्ण व्यवसाय एकता संघ के उपाध्यक्ष विक्रम साह ने प्रशासन से मांग की है कि शीशा कारोबारी राजू जायसवाल के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे और उनके परिवार की सुरक्षा और मुआवजे दे. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन हो, ताकि अपराधी व्यापारी पर जोर ना आजमा सकें.

यह भी पढ़ें - पटना: व्यवसायी के सिर में गोली मारकर हत्या, मौत के बाद गुस्साये लोगों ने किया NH 30 जाम

पटना: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों के तांडव जारी है. शीशा कारोबारी की हत्या (Glass Trader Murder) के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी वर्ग के लोग ने पुलिस प्रसाशन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही लोगों ने शीशा व्यवसायी राजू जायसवाल के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की.

यह भी पढ़ें - पटना: दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर शीशा कारोबारी की हत्या

बात दें कि प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं से आक्रोशित व्यवसायों ने पुलिस प्रसाशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए पटनासिटी के मालसलामी से शहीद भगत सिंह चौक के पास जमकर नारेबाजी की.

देखें वीडियो

प्रदर्शाकारियों का कहना है कि बिहार के राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है. आए दिन अपराधी व्यवसायी वर्ग के लोगों को निशाना बना रहे हैं और उनकी दिनदहाड़े हत्या कर रहे हैं. इस कारण से व्यवसायों में दहशत है. लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में फेल साबित हो रहा है.

गौरतलब है कि, बीते गुरुवार को पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े कार्यालय में घुसकर शीशा कारोबारी की हत्या कर दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. लेकिन अब तक पुलिस इस मामले में दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिसके कारण आक्रोशति व्यवसायियों ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

सम्पूर्ण व्यवसाय एकता संघ के उपाध्यक्ष विक्रम साह ने प्रशासन से मांग की है कि शीशा कारोबारी राजू जायसवाल के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे और उनके परिवार की सुरक्षा और मुआवजे दे. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन हो, ताकि अपराधी व्यापारी पर जोर ना आजमा सकें.

यह भी पढ़ें - पटना: व्यवसायी के सिर में गोली मारकर हत्या, मौत के बाद गुस्साये लोगों ने किया NH 30 जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.