पटनाः बिक्रम थाना क्षेत्र में विगत एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन ट्रैक्टरों की चोरी होने से वाहन मालिकों के बीच दहशत का माहौल है. इसी बीच गुरुवार को ग्रामीणों ने बीती रात ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे अंतर जिला गिरोह के एक चोर को पकड़ लिया और बिक्रम पुलिस के हवाले कर दिया.
ट्रैक्टर चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
चोरी की घटना बिक्रम थाना अंतर्गत सुंदरपुर गांव की है. जहां विगत रात को रामवतार यादव का ट्रैक्टर घर के पास खड़ा था. इसी बीच देर रात चोर ट्रैक्टर को लेकर फरार होने लगे, तभी ट्रैक्टर की आवाज सुनकर मालिक शोर मचाने लगा. आवाज सुनकर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का पीछा किया. ग्रामीणों से घिरे देख कर सभी चोर ट्रैक्टर छोड़ कर भागने लगे. लेकिन ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया. वहीं, बाकी के चोर भागने में सफल हो गए. ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर बिक्रम पुलिस के हवाले कर दिया.
आधा दर्जन ट्रैक्टरों की चोरी
बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि गिरफ्तार चोर अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का सदस्य है, जो रानीतलाब थाना क्षेत्र के पकरन्धा चौकी गांव का दिलीप पासवान निवासी है. ग्रामीणों ने इसे ट्रैक्टर चोरी करते पकड़ा था. इसके बाद थाने के हवाले किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके निशानदेही पर वाहन चोरी में संलिप्त गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बिक्रम थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी पीड़ित ट्रैक्टर मालिक दिलीप सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ट्रैक्टर अपने दलान पर लगा हुआ था. इसी बीच रात को अज्ञात चोर ट्रैक्टर चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि बिक्रम थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.