ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन पर बिहटा में BJP की ट्रैक्टर रैली, रामकृपाल यादव ने की अगुवाई - (PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन पर आयोजित ट्रैक्टर रैली के दौरान बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ramkripal Yadav) ने केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से किसानों की स्थिति में काफी बदलाव आया है.

बिहटा
बिहटा
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:42 PM IST

पटना: बिहटा में बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) का आयोजन किया गया है. जहां स्थानीय बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ramkripal Yadav) ने खुद ट्रैक्टर पर बैठकर ट्रैक्टर रैली को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार के आने के बाद से देश में किसानों की स्थिति में बदलाव आया है, उससे किसान काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: BJP की ट्रैक्टर रैली में बोले कृषि मंत्री- 'PM मोदी से खुश हैं देश के किसान'

बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा एवं समर्पण के तहत पूरे देश और प्रदेश में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कई जगहों पर पार्टी के लोगों के द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच खाना और अन्य सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है. सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम 17 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

स्थानीय बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस को काफी यादगार पल के तहत पार्टी के लोगों के द्वारा मनाया जा रहा है. इसी को लेकर पटना ग्रामीण बीजेपी किसान मोर्चा की तरफ से बिहटा में सेवा एवं समर्पण के तहत किसान एवं जवानों को सम्मानित करने को लेकर कार्यक्रम किया गया. साथ ही किसानों को सम्मान देने के लिए ट्रैक्टर रैली भी निकाली गई.

ये भी पढ़ें: सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत BJP किसान मोर्चा ने निकाली ट्रेक्टर रैली

ट्रैक्टर रैली बिहटा और आसपास के इलाकों में जा रही है. इस दौरान भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही कृषि योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है. रामकृपाल ने कहा कि जब से देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से देश के किसान और जवान काफी खुश हैं. जिसको लेकर पार्टी के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी पार्टी के लोग एवं किसान मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर पोस्ट कार्ड के जरिए भी उन्हें शुभकामनाएं दी है.

पटना: बिहटा में बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) का आयोजन किया गया है. जहां स्थानीय बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ramkripal Yadav) ने खुद ट्रैक्टर पर बैठकर ट्रैक्टर रैली को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार के आने के बाद से देश में किसानों की स्थिति में बदलाव आया है, उससे किसान काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: BJP की ट्रैक्टर रैली में बोले कृषि मंत्री- 'PM मोदी से खुश हैं देश के किसान'

बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा एवं समर्पण के तहत पूरे देश और प्रदेश में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कई जगहों पर पार्टी के लोगों के द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच खाना और अन्य सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है. सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम 17 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

स्थानीय बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस को काफी यादगार पल के तहत पार्टी के लोगों के द्वारा मनाया जा रहा है. इसी को लेकर पटना ग्रामीण बीजेपी किसान मोर्चा की तरफ से बिहटा में सेवा एवं समर्पण के तहत किसान एवं जवानों को सम्मानित करने को लेकर कार्यक्रम किया गया. साथ ही किसानों को सम्मान देने के लिए ट्रैक्टर रैली भी निकाली गई.

ये भी पढ़ें: सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत BJP किसान मोर्चा ने निकाली ट्रेक्टर रैली

ट्रैक्टर रैली बिहटा और आसपास के इलाकों में जा रही है. इस दौरान भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही कृषि योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है. रामकृपाल ने कहा कि जब से देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से देश के किसान और जवान काफी खुश हैं. जिसको लेकर पार्टी के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी पार्टी के लोग एवं किसान मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर पोस्ट कार्ड के जरिए भी उन्हें शुभकामनाएं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.