पटना: दानापुर के पानापुर घाट पर पीपा पुल पर लोहे की चादर से लदे ट्रैक्टर-ट्राली का चालक ने संतुलन खो दिया. इस दौरान पीपा पुल से ट्राली गंगा में जा गिरा. जबकि, ट्रैक्टर पीपा पुल में फंस गयी. इस हादसे में चालक मकसूद आलम बाल-बाल बच गए.
पढे़ं: दानापुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, हादसे के बाद पीपा पुल पर लगा जाम
पीपा पुल पर ट्रैक्टर पलटा, चालक बाल-बाल बचा
घटना मंगलवार दोपहर की है. जब ट्रैक्टर-ट्राली पर लोहे के चादर लोड कर पटना से दियारा के सल्हादी ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुरानी पानापुर घाट पर पीपा पुल से पहुंच पथ पर चढ़ाने के दौरान ट्रैक्टर बैक में सरकने से पुल की जर्जर रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा में गिर गया. वहीं ट्रैक्टर का इंजन रेलिंग और पीपा में फंस गया. चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचायी.
पीपा पुल पर आए दिन होती है घटना
बता दें कि पुरानी पानापुर घाट पीपा पुल पर पानापुर की ओर जाने पर पहुंच पथ अधिक उंचा है. जिससे आए दिन छोटी-बड़ी गाड़ियां पुल पर चढ़ने के दौरान पलट जातीं हैं. इससे पहले भी इस तरहा की घटनाएं होती रहीं हैं, फिर भी स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है.