पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है, इसकी बानगी एक बार फिर से देखने को मिली है. कंकड़बाग में अपराधियों ने टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर शिव नारायण राम की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना चांदमारी रोड की है. बताया जाता है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है. बताया जाता है कि प्रोफेसर शिव नारायण राम अशोक नगर 11 नंबर रोड में रहने वाले थे. वे रोजोना की तरह टीपीएस कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी.
लोगों ने किया सड़क जाम
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टीपीएस कॉलेज के छात्र चिरैयाटाड़ पुल पर आवागमन को बाधित कर दिया. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग शुरू करने लगे. वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोली की आवाज सुन जब वह घर से बाहर निकले, तो उसने देखा कि बाइक पर सवार दो अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे थे.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंचे कंकड़बाग थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. हालांकि आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण पुलिस को अपराधियों को चिन्हित करने में तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. हालांकि, सूत्रों का ये भी कहना है कि प्रोफेसर की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है.