पटना: एक तरफ सरकार वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लाख प्रयास कर रही है. इसको लेकर कई तरह कि योजनाएं चला रही है. वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में सड़क के किनारे कूडे़ को डंप किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कूडे़ को डंप कर उसमें आग लगा दिया जाता है. जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं स्थानीयों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कूड़ा जलाने पर रोक लगा दिया है, लेकिन यहां कोई सुनता नहीं है.
'प्रशासन की खुल रही पोल'
स्थानीयों ने कहा कि नगर परिषद मसौढ़ी के द्वारा स्वच्छ मसौढ़ी, सुंदर मसौढ़ी का स्लोगन दिया गया है. लेकिन फिर भी इसके तमाम दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. लोगों ने कहा कि जहां कूड़ा डंप कर आग लगाया जा रहा है. उससे यहां मौजूद हरे भरे पेड़ भी जलने लगे हैं. ऐसे में वातावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है. वहीं लोगों ने कहा कि अब वातावरण को स्वच्छ करने वाले पेड़ भी जलने लगे हैं.
'लोगों का जीना हो गया मुहाल'
एक और स्थानीय ने कहा कि कूडा डंप होने से आस-पास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों की परेशानी इस कदर बढ़ गयी है कि धुआं उठने से सड़क की विजिबिलिटी भी न के बराबर हो गई है. जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है. लोगों ने कहा कि अब कूड़ा धीरे-धीरे सड़क के बीचों-बीच आने लगा है और इस मामले में नगर प्रशासन मौन है.