पटना: कोरोना लॉकडाउन समय से ही पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमानों का परिचालन हो रहा है. पटना एयरपोर्ट से 33 जोड़ी विमानों का परिचालन देश के विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है. शुरुआती दौर में जब बिहार में लॉकडाउन में पटना एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों से आने वाले हवाई जहाज से यात्रियों की संख्या ज्यादा देखी जा रही थी. अब ऑनलाक में पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
पटना एयरपोर्ट देखी जा रही है यात्री
पटना एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश चंद्र नेगी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट से 7 हजार से 8 हजार तक यात्री प्रतिदिन हवाई जहाज के माध्यम से अन्य शहरों को जा रहे हैं. निदेशक ने बताया कि झारखंड के रांची को छोड़कर देश के अन्य शहर बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर के लिए पटना एयरपोर्ट से विमान सेवा उपलब्ध है. वही बिहार के विभिन्न जिलों से यात्री पटना एयरपोर्ट पहुंचकर विभिन्न शहरों को जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से भी लोग पहुंच रहे हैं. उनकी तादाद अमूमन चार से पांच हजार के बीच प्रतिदिन देखा जा रहा है. कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर को जाने वाले यात्रियों की संख्या आने वाले यात्रियों से ज्यादा है.
पटना एयरपोर्ट बरत रही सावधानी
पटना एयरपोर्ट पर प्रवेश द्वार से अंदर जाने से पहले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. साथ ही एयरपोर्ट के अंदर उनके सामानों का पूरी तरह से सैनेटाइज भी किया जाता है. अन्य शहर से भी जो यात्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं उनका भी पूरी तरह से एयरपोर्ट के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है. साथ ही मास्क ग्लब्स और सैनिटाइजर विमानन कंपनियों ने उपलब्ध करवाया जाता है. इसीलिए कोरोना काल में भी यात्रा करने में किसी भी तरह की दिक्कतें लोगों को नहीं हो रही है. जबकि, पटना एयरपोर्ट के बाहर लगातार सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है. एयरपोर्ट के अंदर जाने वाले लोग भी आपाधापी में कहीं ना कहीं सोशल डिस्टेंसिग मेंटेन करते नजर नहीं आते है.
33 जोड़े विमानों का परिचालन
पटना एयरपोर्ट पर आने- जाने वाले यात्रियों में सबसे ज्यादा अन्य शहर को जाने वाले मजदूर ही नजर आते हैं जो देश के विभिन्न शहरों के लिए जाते हैं. बिहार सरकार ने कोरोना काल में बाहर से आने वाले मजदूरों को लेकर दावा किया था कि बिहार में ही ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन जिस तरह से मजदूरों की भीड़ पटना एयरपोर्ट पर देखने को मिलती है. उससे स्पष्ट है कि कहीं ना कहीं कोरोना काल में भी फिर से लोग अन्य शहर को काम करने के लिए जा रहे हैं. यात्री दिनेश कुमार का कहना है कि बिहार में रोजगार नहीं है और काम करने के लिए ही हमे दूसरे शहर जा रहे है. वही यात्रियों को ले जाने के लिए पटना एयरपोर्ट ने 33 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर ज्यादा भीड़ लगने का कारण यह भी है कि मजदूर अन्य कंपनियों में काम कर रहे थे. उन्हें कंपनी टिकट देकर काम पर वापस बुला रही है.