पटना : तीसरे चरण में बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों में हो रहे चुनाव में 28 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में हैं. खगड़िया से सबसे धनवान प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां से महागठबंधन की ओर से वीआइपी पार्टी से चुनाव लड़ रहे मुकेश सहनी के पास सर्वाधिक 11 करोड़ 96 लाख 99 हजार 803 रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
बता दें कि सबसे अधिक संपत्ति वाले तीन प्रत्याशियों में पप्पू यादव एवं उनकी पत्नी रंजीत रंजन दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं. मधेपुरा से भाग्य आजमा रहे पप्पू के पास 11 करोड़ 95 लाख 43 हजार 561 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. जबकि सुपौल से मैदान में कूदीं रंजीत रंजन के पास भी 11 लाख 95 हजार 43 हजार 561 रुपये की संपत्ति है.
इनके पास है इतनी संपति
लोजपा के खगड़िया प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर के पास 10 करोड़ 97 लाख 88 हजार 313 रुपये की संपत्ति है. वहीं झंझारपुर के राजद प्रत्याशी गुलाब यादव की घोषित संपत्ति 9 करोड़ 68 लाख 21 हजार 512 रुपये है. जबकि यहां से ही जदयू के प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के पास 8 करोड़ 81 लाख 19 हजार 686 रुपये की संपत्ति है.
अररिया उम्मीदवार रेस में पीछे
मधेपुरा से राजद प्रत्याशी शरद यादव के पास 8 करोड़ 15 लाख 33 हजार 690 रुपये की संपत्ति है. अररिया के राजद प्रत्याशी सरफराज आलम की संपत्ति 7 करोड़ से अधिक तो मधेपुरा के जदयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव के पास 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. अररिया से चुनाव लड़ रहे रामानंद ऋषिदेव सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशी हैं. इनकी संपत्ति मात्र 50 हजार की है. जबकि सुपौल से चुनाव मैदान में कूदे भीम कुमार गुप्ता की संपत्ति 52 हजार है.