ETV Bharat / state

TOP 10 NEWS @5PM: दो दिनों में फायरिंग की तीसरी बड़ी घटना से दहला पटना, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें - shot dead in patna

पटना में अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दो दिनों के भीतर तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. गुलजारबाग जीआरपी थाना अंतर्गत धनकी मोड़ रेलवे लाइन के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. (Murder In Patna)

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 5:14 PM IST

1. छपरा शराब कांड पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, बिहार सरकार से मांगी रिपोर्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) (National Human Rights Commission ) ने बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने की मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लिया है. साथ ही सरकार को नोटिस कर अबतक की गई कार्रवाईयों की रिपोर्ट तलब की है.

2. दो दिनों में फायरिंग की तीसरी बड़ी घटना से दहला पटना, युवक की गोली मारकर हत्या
राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला गुलजारबाग जीआरपी थाना का है. घटना को धनकी मोड़ रेलवे लाइन के पास अंजाम दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. (shot dead in patna ) (Firing in patna)

3. हम नहीं सुधरेंगे, सिवान में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर सड़क पर खर्राटा भरता रहा नशेड़ी
बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मौत मामले को लेकर हंगामा मचा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं ईटीवी भारत के कैमरे में एक व्यक्ति शराब पीकर सड़क पर लुढ़का हुआ कैद हुआ है. शराब के नशे में व्यक्ति जिस जगह पर सोया है, वहां से थाने की दूरी तकरीबन 100 मीटर की होगी. बावजूद इसके किसी भी पुलिसकर्मी का ध्यान इस शख्स पर नहीं गया.

4. 'छपरा में सत्ता संपोषित नरसंहार'.. बोले विजय सिन्हा, 100 से ज्यादा मौतों की हो न्यायिक जांच'
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि ये जहरीली शराब से मौत का मामला नहीं है. यह सत्ता संपोषित नरसंहार है. शासन और प्रशासन के देखरेख में ये नरसंहार चल रहा है. 100 से ज्यादा मौतें हुईं हैं इसकी न्यायिक जांच की जाए. तेजस्वी जब नेता प्रतिपक्ष थे तो उन्होंने खुद कहा था कि शराब माफियाओं का सरदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.

5. 'पीओगे तो मरोगे ही..' : बोले नीतीश कुमार- 'दारु से मौत पर 1 पैसा भी मुआवजा नहीं'
बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में अपना जवाब दिया. सीएम ने कहा कि कह रहे थे मत पीओ.. मरोगे.. दारू पीकर मरेगा तो मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता है. गड़बड़ पिएगा तो मरेगा. सीएम ने इस दौरान विपक्ष से अनुरोध किया और कहा कि कुछ भी कहने से पहले ध्यान रखिए. (CM Nitish Kumar ) (chhapra hooch tragedy)

6. छपरा जहरीली शराब कांड : अब तक 57 लोगों की मौत, बीजेपी ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
बिहार में जहरीली शराबकांड (Chhapra Hooch Tragedy) की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. 48 घंटे के अंदर मौत का आंकड़ा 57 तक पहुंच गया है. फिलहाल गुरुवार तक जिला प्रशासन ने 26 मौतों की पुष्टि संदिग्ध पदार्थ पीने की वजह से की है. इधर इस मसले पर विधानसभा में भी खूब हंगामा हो रहा है. बीजेपी ने सदन का वॉकआउट कर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

7. शराब से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, इसमें शामिल सरकारी महकमा भी होगा बेनकाब: भाई बीरेंद्र
Bihar Poisonous Liquor Case बीजेपी के हंगामे पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि छपरा शराब कांड से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.

8. छपरा शराब कांड: नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी BJP का राजभवन मार्च, हत्या का केस दर्ज करने की मांग
Bihar Poisonous Liquor Case शराबबंदी के मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है. उसके बाद सरकार के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने गए हैं. उस ज्ञापन में इस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है. क्योंकि इस सरकार से शराबबंदी पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रही है. राज्य भर के कई जिलों से जहरीले शराब पीने से मौत की खबरें आ रही है. पढ़ें पूरी खबर...

9. मशरक थाने से चोरी हुई स्प्रिट बनी काल.. 57 मौतों का जिम्मेदार कौन ?
बिहार के छपरा में जहरीली शराब कांड के मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिस जहरीली शराब ने लोगों को मौत की नींद सुला दी उसे बनाने के लिए मौत का सामान यानी स्प्रिट की चोरी थाने से की गई थी. मशरक थाने से कई ड्रमों में रखी स्प्रिट गायब है. पढ़ें पूरा मामला.. (bihar hooch tragedy )

10. WhatsApp पर बीवी को भेजा तीन तलाक, एक शिकायत पर शौहर पहुंचा हवालात
बिहार के दरभंगा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ आवेदन देते हुए तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

1. छपरा शराब कांड पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, बिहार सरकार से मांगी रिपोर्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) (National Human Rights Commission ) ने बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने की मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लिया है. साथ ही सरकार को नोटिस कर अबतक की गई कार्रवाईयों की रिपोर्ट तलब की है.

2. दो दिनों में फायरिंग की तीसरी बड़ी घटना से दहला पटना, युवक की गोली मारकर हत्या
राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला गुलजारबाग जीआरपी थाना का है. घटना को धनकी मोड़ रेलवे लाइन के पास अंजाम दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. (shot dead in patna ) (Firing in patna)

3. हम नहीं सुधरेंगे, सिवान में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर सड़क पर खर्राटा भरता रहा नशेड़ी
बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मौत मामले को लेकर हंगामा मचा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं ईटीवी भारत के कैमरे में एक व्यक्ति शराब पीकर सड़क पर लुढ़का हुआ कैद हुआ है. शराब के नशे में व्यक्ति जिस जगह पर सोया है, वहां से थाने की दूरी तकरीबन 100 मीटर की होगी. बावजूद इसके किसी भी पुलिसकर्मी का ध्यान इस शख्स पर नहीं गया.

4. 'छपरा में सत्ता संपोषित नरसंहार'.. बोले विजय सिन्हा, 100 से ज्यादा मौतों की हो न्यायिक जांच'
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि ये जहरीली शराब से मौत का मामला नहीं है. यह सत्ता संपोषित नरसंहार है. शासन और प्रशासन के देखरेख में ये नरसंहार चल रहा है. 100 से ज्यादा मौतें हुईं हैं इसकी न्यायिक जांच की जाए. तेजस्वी जब नेता प्रतिपक्ष थे तो उन्होंने खुद कहा था कि शराब माफियाओं का सरदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.

5. 'पीओगे तो मरोगे ही..' : बोले नीतीश कुमार- 'दारु से मौत पर 1 पैसा भी मुआवजा नहीं'
बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में अपना जवाब दिया. सीएम ने कहा कि कह रहे थे मत पीओ.. मरोगे.. दारू पीकर मरेगा तो मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता है. गड़बड़ पिएगा तो मरेगा. सीएम ने इस दौरान विपक्ष से अनुरोध किया और कहा कि कुछ भी कहने से पहले ध्यान रखिए. (CM Nitish Kumar ) (chhapra hooch tragedy)

6. छपरा जहरीली शराब कांड : अब तक 57 लोगों की मौत, बीजेपी ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
बिहार में जहरीली शराबकांड (Chhapra Hooch Tragedy) की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. 48 घंटे के अंदर मौत का आंकड़ा 57 तक पहुंच गया है. फिलहाल गुरुवार तक जिला प्रशासन ने 26 मौतों की पुष्टि संदिग्ध पदार्थ पीने की वजह से की है. इधर इस मसले पर विधानसभा में भी खूब हंगामा हो रहा है. बीजेपी ने सदन का वॉकआउट कर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

7. शराब से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, इसमें शामिल सरकारी महकमा भी होगा बेनकाब: भाई बीरेंद्र
Bihar Poisonous Liquor Case बीजेपी के हंगामे पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि छपरा शराब कांड से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.

8. छपरा शराब कांड: नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी BJP का राजभवन मार्च, हत्या का केस दर्ज करने की मांग
Bihar Poisonous Liquor Case शराबबंदी के मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है. उसके बाद सरकार के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने गए हैं. उस ज्ञापन में इस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है. क्योंकि इस सरकार से शराबबंदी पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रही है. राज्य भर के कई जिलों से जहरीले शराब पीने से मौत की खबरें आ रही है. पढ़ें पूरी खबर...

9. मशरक थाने से चोरी हुई स्प्रिट बनी काल.. 57 मौतों का जिम्मेदार कौन ?
बिहार के छपरा में जहरीली शराब कांड के मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिस जहरीली शराब ने लोगों को मौत की नींद सुला दी उसे बनाने के लिए मौत का सामान यानी स्प्रिट की चोरी थाने से की गई थी. मशरक थाने से कई ड्रमों में रखी स्प्रिट गायब है. पढ़ें पूरा मामला.. (bihar hooch tragedy )

10. WhatsApp पर बीवी को भेजा तीन तलाक, एक शिकायत पर शौहर पहुंचा हवालात
बिहार के दरभंगा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ आवेदन देते हुए तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.