ETV Bharat / state

छपरा शराब कांड: SHO और चौकीदार सस्पेंड, DSP का तबादला, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें... - Miscreants set ablaze school building in Bihta

छपरा में जहरीली शराबकांड में थानेदार और चौकीदार पर गाज गिरी है. दोनों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. ये कार्रवाई एसपी संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) ने की है. मढौरा डीएसपी पर भी ताबदले की तलवार लटकी है.

Top Ten News of Bihar
Latest News of Bihar
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 11:13 AM IST

1.छपरा शराब कांड: SHO और चौकीदार सस्पेंड, DSP का तबादला, SP ने की कार्रवाई
छपरा में जहरीली शराबकांड में थानेदार और चौकीदार पर गाज गिरी है. दोनों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. ये कार्रवाई एसपी संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) ने की है. मढौरा डीएसपी पर भी ताबदले की तलवार लटकी है.

2.शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, जहरीली शराब से मौत पर विधानसभा में हंगामे के आसार
आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन (Third Day of Winter Session of Bihar Assembly) है. छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में है. ऐसे में बीजेपी के आक्रमक रुख को देखते हुए सरकार की क्या रणनीति होगी, यह देखना अहम होगा.

3.बिहटा के निजी स्कूल बिल्डिंग में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, कई सामान जलकर राख
बिहटा में बदमाशों ने स्कूल बिल्डिंग में आगजनी की घटना (Miscreants set ablaze school building in Bihta) को अंजाम दिया है. निजी स्कूल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ भी की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

4.'सैवलॉन स्वस्थ इंडिया' मिशन की शुरुआत, बच्चों को बताए हैंड हाइजीन के गुर
पटना में आईटीसी ने सैवलॉन स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के छठे संस्करण की शुरुआत (6th Edition Of Swasthya India campaign By ITC) की है. प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है. पढ़ें पूरी खबर...

5.Begusarai Girl Student Death Case: स्कूल के हेडमास्टर समेत 6 शिक्षकों पर FIR दर्ज
बेगूसराय के एक स्कूल में बीते दिनों छात्रा का शव (Begusarai Girl Student Death Case) मिला था. अब इस मामले में छात्रा की मां ने हेडमास्टर सहित 6 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई है.

6.'पीना है तो इम्यूनिटी मजबूत करो', जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत पर नीतीश के मंत्री का बयान
बिहार में जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत (Death From Poisonous Liquor In Bihar) के बाद राजनीति गर्म है. विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है वहीं सरकार के मंत्री भी ये मान रहे हैं कि बिहार में बाहर से शराब आ रही है, जो जहरीली है. उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने स्पष्ट कहा है कि बिहार में शराब नहीं जहर आ रहा है.

7.'बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर जन सर्वेक्षण कराए सरकार', RLJP की मांग
RLJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत राज्य सरकार (RLJP Spokesperson Attacks On CM Nitish Kumar) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि आए दिन बिहार में जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है, लोगों की मौत की जिम्मेवारी लेने से नीतीश कुमार भाग रहे हैं. जहरीली शराब से हुई मौतों की जिम्मेवारी राज्य सरकार और राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को लेनी चाहिये. पढे़ं पूरी खबर..

8.गजब! नालंदा में हाथियों के लिए बनाए जाते हैं जूते, एक जोड़े जूते का वजन 10 KG
बिहार के नालंदा में हाथियों के लिए जूते (Shoe For Elephants In Nalanda) बनाए जाते हैं. गया के एक शख्स ने अपने तीन हाथियों के लिए जूता बनवाए हैं. एक जोड़े जूते को बनाने में करीब 12 हजार रुपये का खर्च आता है. इसे बनाने में चार से पांच दिन का समय लग जाता है. चमड़े से बने एक जोड़े जूते का वजन लगभग 10 किलोग्राम है. पढ़ें पूरी खबर.

9.पूर्णिया में हाइवा से कुचलकर वार्ड सदस्य के बेटे की मौत, ससुराल में सड़क पार करते समय हुआ हादसा
पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र के मवेशी हाट चौक एनएच 65 (Road Accident On NH 65 In Purnea) पर सड़क पार कर रहे युवक को हाइवा ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पढे़ं पूरी खबर..

10.नवादा ओवरब्रिज और रैम्प निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे लाइन बिछाने पर लगायी रोक, ANPR प्रोजेक्ट कम्पनी को सौंपा मांग पत्र
नवादा में ओवरब्रिज और रैम्प निर्माण (construction of Nawada overbridge) के लिए चल रहे कार्यों से आस-पास के कई गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव के लोगों ने एएनपीआर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रेलवे कंस्ट्रक्शन के कार्यों का विरोध किया है.

1.छपरा शराब कांड: SHO और चौकीदार सस्पेंड, DSP का तबादला, SP ने की कार्रवाई
छपरा में जहरीली शराबकांड में थानेदार और चौकीदार पर गाज गिरी है. दोनों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. ये कार्रवाई एसपी संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) ने की है. मढौरा डीएसपी पर भी ताबदले की तलवार लटकी है.

2.शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, जहरीली शराब से मौत पर विधानसभा में हंगामे के आसार
आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन (Third Day of Winter Session of Bihar Assembly) है. छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में है. ऐसे में बीजेपी के आक्रमक रुख को देखते हुए सरकार की क्या रणनीति होगी, यह देखना अहम होगा.

3.बिहटा के निजी स्कूल बिल्डिंग में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, कई सामान जलकर राख
बिहटा में बदमाशों ने स्कूल बिल्डिंग में आगजनी की घटना (Miscreants set ablaze school building in Bihta) को अंजाम दिया है. निजी स्कूल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ भी की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

4.'सैवलॉन स्वस्थ इंडिया' मिशन की शुरुआत, बच्चों को बताए हैंड हाइजीन के गुर
पटना में आईटीसी ने सैवलॉन स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के छठे संस्करण की शुरुआत (6th Edition Of Swasthya India campaign By ITC) की है. प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है. पढ़ें पूरी खबर...

5.Begusarai Girl Student Death Case: स्कूल के हेडमास्टर समेत 6 शिक्षकों पर FIR दर्ज
बेगूसराय के एक स्कूल में बीते दिनों छात्रा का शव (Begusarai Girl Student Death Case) मिला था. अब इस मामले में छात्रा की मां ने हेडमास्टर सहित 6 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई है.

6.'पीना है तो इम्यूनिटी मजबूत करो', जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत पर नीतीश के मंत्री का बयान
बिहार में जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत (Death From Poisonous Liquor In Bihar) के बाद राजनीति गर्म है. विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है वहीं सरकार के मंत्री भी ये मान रहे हैं कि बिहार में बाहर से शराब आ रही है, जो जहरीली है. उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने स्पष्ट कहा है कि बिहार में शराब नहीं जहर आ रहा है.

7.'बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर जन सर्वेक्षण कराए सरकार', RLJP की मांग
RLJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत राज्य सरकार (RLJP Spokesperson Attacks On CM Nitish Kumar) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि आए दिन बिहार में जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है, लोगों की मौत की जिम्मेवारी लेने से नीतीश कुमार भाग रहे हैं. जहरीली शराब से हुई मौतों की जिम्मेवारी राज्य सरकार और राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को लेनी चाहिये. पढे़ं पूरी खबर..

8.गजब! नालंदा में हाथियों के लिए बनाए जाते हैं जूते, एक जोड़े जूते का वजन 10 KG
बिहार के नालंदा में हाथियों के लिए जूते (Shoe For Elephants In Nalanda) बनाए जाते हैं. गया के एक शख्स ने अपने तीन हाथियों के लिए जूता बनवाए हैं. एक जोड़े जूते को बनाने में करीब 12 हजार रुपये का खर्च आता है. इसे बनाने में चार से पांच दिन का समय लग जाता है. चमड़े से बने एक जोड़े जूते का वजन लगभग 10 किलोग्राम है. पढ़ें पूरी खबर.

9.पूर्णिया में हाइवा से कुचलकर वार्ड सदस्य के बेटे की मौत, ससुराल में सड़क पार करते समय हुआ हादसा
पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र के मवेशी हाट चौक एनएच 65 (Road Accident On NH 65 In Purnea) पर सड़क पार कर रहे युवक को हाइवा ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पढे़ं पूरी खबर..

10.नवादा ओवरब्रिज और रैम्प निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे लाइन बिछाने पर लगायी रोक, ANPR प्रोजेक्ट कम्पनी को सौंपा मांग पत्र
नवादा में ओवरब्रिज और रैम्प निर्माण (construction of Nawada overbridge) के लिए चल रहे कार्यों से आस-पास के कई गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव के लोगों ने एएनपीआर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रेलवे कंस्ट्रक्शन के कार्यों का विरोध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.