ETV Bharat / state

पटना में IG विकास वैभव का रिवाल्‍वर चोरी, देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - patna latest news

Bihar Crime आईपीएस विकास वैभव का सरकारी पिस्टल चोरी हो गया है. इस मामले में पटना के गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 3:07 PM IST

1. पटना में IG विकास वैभव का रिवाल्‍वर चोरी, हिरासत में युवक से पूछताछ
Bihar Crime आईपीएस विकास वैभव का सरकारी पिस्टल चोरी हो गया है. इस मामले में पटना के गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

2. 24 घंटे के अदर यूपी पुलिस ने ढूंढे गहने-मोबाइल : आम्रपाली दुबे बोलीं- 'CM योगी का धन्यवाद'
भोजपुरी फिल्म स्टार अम्रपाली दुबे (Bhojpuri star Amrapali Dubey) के साथ हुई चोरी की घटना का अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सॉल्व कर दिया है. पुलिस ने चोरी का सामान भी रिकवर कर लिया है.

3. नवादा में केमिकल ब्लास्ट: महिला समेत 2 झुलसे, दूर तक सुनाई दी आवाज
नवादा में हुए केमिकल ब्लास्ट (chemical blast in nawada) में दो लोग घायल हो गए हैं, घायलों में एक महिला की हालत गंभीर है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

4. जमुई का 'छोटका पत्रकार': 10 वर्षीय बच्चे ने की LIVE रिपोर्टिंग, VIDEO VIRAL
पत्रकार तो बहुत देखे होंगे पर क्या आपने कभी 'छोटका पत्रकार' (little journalist In Jamui) को देखा है. बिहार के जमुई से एक ऐसा की छोटका पत्रकार का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक 10 वर्ष का बच्चा घर में आग लगने की घटना की रिपोर्टिंग करते नजर आ रहा है. देखे वीडियो...

5. बॉक्सर श्यामानंद WELCOME: 'मुश्किल था, लेकिन..' मैट्रिक्स फाइट नाइट में इंगलैंड के बॉक्सर को नॉकआउट में हराया था
दुबई में हुए मैट्रिक्स फाइट में रोहतास के श्यामानंद (Rohtas Boxer Shyamanand won) ने शानदार जीत हासिल की है. उनकी इस जीत से जिले के लोग काफी खुश हैं. श्यामानंद जब अपने गृह जिला सासाराम पहुंचे तो स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने उनका जमकर स्वागत किया.

6. RJD कार्यालय के पास बिहार पुलिस के जवान की नौटंकी, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना में शुक्रवार को राजद कार्यालय के बाहर एक पुलिस का जवान अचानक नौटंकी करने लगा. जवान कभी लोगों को सलाह देता था तो कभी लोगों को देशभक्ति की पाठ पढ़ाने लगता था. पुलिस ने उक्त जवान को गिरफ्तार कर लिया (Bihar Police constable arrested near RJD office). पढ़ें पूरी खबर.

7. फरार IPS आदित्‍य कुमार की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली
निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार (IPS officer Aditya Kumar) की अग्रिम जमानत मामले में सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई है. कोर्ट में केस डायरी लेट से आने की वजह से सुनवाई टल गई. अगली सुनवाई एक दिसंबर को होगी. पढ़ें पूरी खबर.

8. अस्पताल 'बीमार'... मरीज लाचार! 102 पर फोन नहीं लगा, मरीज को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
Nawada News बिहार के नवादा में स्वास्थ्य व्यवस्था (Health Depaertment Of Navada) की पोल खुल गई है. जहां एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज को ठेले पर इलाज कराने के लिए लाया गया है. परिजन ने 102 पर एंबुलेंस वाले को कई बार फोन किया गया (calling 102 many times ambulance not found), लेकिन व्यस्त बताता रहा. ऐसे में परिजन अपने मरीज को ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर.

9. जगदानंद सिंह बने रहेंगे RJD प्रदेश अध्यक्ष, अब्दुल बारी सिद्दीकी को मिली नई जिम्मेदारी
जगदानंद सिंह राजद (Rashtriya Janata Dal) के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. लालू प्रसाद यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रहे संशय को खत्म कर दिया है. वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को नई जिम्मेवारी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

10. पटना में करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार: लग्जरी कार से घूम रहा था शातिर, ऐसे पकड़ा गया
पटना में ठग गिरफ्तार हुआ है. गुरुवार की शाम कारोबारियों ने करोड़ों की ठगी करने वाले को घेरकर पकड़ लिया (Businessmen caught person who cheated) और उसे पाटलीपुत्रा थाने के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

1. पटना में IG विकास वैभव का रिवाल्‍वर चोरी, हिरासत में युवक से पूछताछ
Bihar Crime आईपीएस विकास वैभव का सरकारी पिस्टल चोरी हो गया है. इस मामले में पटना के गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

2. 24 घंटे के अदर यूपी पुलिस ने ढूंढे गहने-मोबाइल : आम्रपाली दुबे बोलीं- 'CM योगी का धन्यवाद'
भोजपुरी फिल्म स्टार अम्रपाली दुबे (Bhojpuri star Amrapali Dubey) के साथ हुई चोरी की घटना का अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सॉल्व कर दिया है. पुलिस ने चोरी का सामान भी रिकवर कर लिया है.

3. नवादा में केमिकल ब्लास्ट: महिला समेत 2 झुलसे, दूर तक सुनाई दी आवाज
नवादा में हुए केमिकल ब्लास्ट (chemical blast in nawada) में दो लोग घायल हो गए हैं, घायलों में एक महिला की हालत गंभीर है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

4. जमुई का 'छोटका पत्रकार': 10 वर्षीय बच्चे ने की LIVE रिपोर्टिंग, VIDEO VIRAL
पत्रकार तो बहुत देखे होंगे पर क्या आपने कभी 'छोटका पत्रकार' (little journalist In Jamui) को देखा है. बिहार के जमुई से एक ऐसा की छोटका पत्रकार का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक 10 वर्ष का बच्चा घर में आग लगने की घटना की रिपोर्टिंग करते नजर आ रहा है. देखे वीडियो...

5. बॉक्सर श्यामानंद WELCOME: 'मुश्किल था, लेकिन..' मैट्रिक्स फाइट नाइट में इंगलैंड के बॉक्सर को नॉकआउट में हराया था
दुबई में हुए मैट्रिक्स फाइट में रोहतास के श्यामानंद (Rohtas Boxer Shyamanand won) ने शानदार जीत हासिल की है. उनकी इस जीत से जिले के लोग काफी खुश हैं. श्यामानंद जब अपने गृह जिला सासाराम पहुंचे तो स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने उनका जमकर स्वागत किया.

6. RJD कार्यालय के पास बिहार पुलिस के जवान की नौटंकी, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना में शुक्रवार को राजद कार्यालय के बाहर एक पुलिस का जवान अचानक नौटंकी करने लगा. जवान कभी लोगों को सलाह देता था तो कभी लोगों को देशभक्ति की पाठ पढ़ाने लगता था. पुलिस ने उक्त जवान को गिरफ्तार कर लिया (Bihar Police constable arrested near RJD office). पढ़ें पूरी खबर.

7. फरार IPS आदित्‍य कुमार की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली
निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार (IPS officer Aditya Kumar) की अग्रिम जमानत मामले में सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई है. कोर्ट में केस डायरी लेट से आने की वजह से सुनवाई टल गई. अगली सुनवाई एक दिसंबर को होगी. पढ़ें पूरी खबर.

8. अस्पताल 'बीमार'... मरीज लाचार! 102 पर फोन नहीं लगा, मरीज को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
Nawada News बिहार के नवादा में स्वास्थ्य व्यवस्था (Health Depaertment Of Navada) की पोल खुल गई है. जहां एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज को ठेले पर इलाज कराने के लिए लाया गया है. परिजन ने 102 पर एंबुलेंस वाले को कई बार फोन किया गया (calling 102 many times ambulance not found), लेकिन व्यस्त बताता रहा. ऐसे में परिजन अपने मरीज को ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर.

9. जगदानंद सिंह बने रहेंगे RJD प्रदेश अध्यक्ष, अब्दुल बारी सिद्दीकी को मिली नई जिम्मेदारी
जगदानंद सिंह राजद (Rashtriya Janata Dal) के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. लालू प्रसाद यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रहे संशय को खत्म कर दिया है. वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को नई जिम्मेवारी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

10. पटना में करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार: लग्जरी कार से घूम रहा था शातिर, ऐसे पकड़ा गया
पटना में ठग गिरफ्तार हुआ है. गुरुवार की शाम कारोबारियों ने करोड़ों की ठगी करने वाले को घेरकर पकड़ लिया (Businessmen caught person who cheated) और उसे पाटलीपुत्रा थाने के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.