ETV Bharat / state

'अब ये भी CM पर उंगलियां उठाने लगे.. दलबदल तो इनका इतिहास रहा', कुशवाहा पर चिराग का तंज, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें...

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने शराबबंदी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि तो अब उपेंद्र कुशवाहा भी सीएम नीतीश कुमार पर भी उंगलियां उठाने लगे हैं. पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 9:16 AM IST

1. 'अब ये भी CM पर उंगलियां उठाने लगे.. दलबदल तो इनका इतिहास रहा', कुशवाहा पर चिराग का तंज
एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने शराबबंदी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि तो अब उपेंद्र कुशवाहा भी सीएम नीतीश कुमार पर भी उंगलियां उठाने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

2. Muzaffarpur Kidney Scandal: सुनीता को किडनी डोनर का इंतजार, SKMCH में आज भी इलाजरत है पीड़िता
मुजफ्फरपुर के चर्चित किडनी कांड (Muzaffarpur Kidney Scandal) पीड़िता सुनीता तकरीबन दो महिने से किडनी के इंतजार में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है, डॉक्टरों का कहना है कि डायलिसिस पर वह ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह सकती. उसे जिंदा रहने के लिए किडनी की जरूरत है, ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि सुनीता को किडनी देगा कौन? परिजन सरकार से किडनी डोनर की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.

3. आज लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM
आज पटना में मुख्यमंत्री का जनता दरबार (Janta Darbar of CM Nitish Kumar) लगेगा. जहां सुबह 11:00 बजे से सीएम नीतीश कुमार स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण विभाग समेत कई अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों को सुनेंगे.

4. विश्व प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा का दूसरा पड़ाव, नारद मुनि के आश्रम नदाव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बक्सर में पंचकोसी परिक्रमा यात्रा (Panchkosi Parikrama Yatra in Buxar) का आज दूसरा दिन है. पंचकोसी परिक्रमा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं भीड़ नारद मुनि के आश्रम नदाव पहुंच गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल संसाधन विभाग में आज बाटेंगे नियुक्ति पत्र
पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आज सोमवार काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल संसाधन विभाग (appointment in Water Resources Department) के लिए चयनित 489 निम्नवर्गीय लिपिक और 485 कनीय लेखा लिपिक को नियुक्ति पत्र देंगे. कुल 974 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अनुशंसित 32 कनीय अभियंताओं को भी जल संसाधन विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है.

6. सिवान में कैमरामैन की हत्या, फोटो खींचकर घर लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली
सिवान में एक कैमरामैन को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट (Cameraman Killed in Siwan) उतार दिया. उसकी पहचान चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले गोरख सिंह के रूप में हुई है.

7. जल संसाधन मंत्री ने नवादा के मोतनाजे जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण
नवादा के मोतनाजे जल शोधन संयंत्र में गंगाजल पानी को पीने योग्य बनाया जाएगा. रविवार को जल संसाधन मंत्री ने संयंत्र का दौरा (Minister Inspected Water Plant In Nawada) किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर...

8. बिहार के नंदन चौबे का कमाल, माउंट कनामो पर फहरा दिया 328 फुट का तिरंगा
बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के सरेंजा गांव के सिंचाई विभाग में कार्यरत अमरनाथ चौबे के पुत्र नंदन चौबे ने माउंट कनामो पर 328 फुट तिरंगा फहरा कर विश्व तिरंगा फहराया (Hoisted Tricolor on Mount Kanamo) है. नंदन ने पिछले अगस्त महीने में हिमालय की दो ऊंची चोटियों पर फतह कर विश्व रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है. पढ़ें पूरी खबर

9. Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
बिहार में आज पेट्रोल 109.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.88 रुपये प्रति लीटर है. बाहर निकलने से पहले आज आपके जिले में तेल की कीमत क्या है, यहां जान लें...

10. सोनपुर मेले में बच्चे सीख रहे हैं आपदा से लड़ने के गुर, कई जिलों के बच्चों को मिल रही ट्रेनिंग
बिहार के वैशाली में चल रहे विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले (sonepur mela 2022) में बच्चों को भविष्य में आने वासे आपदाओं से बचने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. एक महीने तक चलने वाले इस ट्रेनिंग में बिहार के अलग-अलग जिलों के स्कूलों के छात्र पहुंच रहे हैं.

1. 'अब ये भी CM पर उंगलियां उठाने लगे.. दलबदल तो इनका इतिहास रहा', कुशवाहा पर चिराग का तंज
एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने शराबबंदी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि तो अब उपेंद्र कुशवाहा भी सीएम नीतीश कुमार पर भी उंगलियां उठाने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

2. Muzaffarpur Kidney Scandal: सुनीता को किडनी डोनर का इंतजार, SKMCH में आज भी इलाजरत है पीड़िता
मुजफ्फरपुर के चर्चित किडनी कांड (Muzaffarpur Kidney Scandal) पीड़िता सुनीता तकरीबन दो महिने से किडनी के इंतजार में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है, डॉक्टरों का कहना है कि डायलिसिस पर वह ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह सकती. उसे जिंदा रहने के लिए किडनी की जरूरत है, ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि सुनीता को किडनी देगा कौन? परिजन सरकार से किडनी डोनर की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.

3. आज लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM
आज पटना में मुख्यमंत्री का जनता दरबार (Janta Darbar of CM Nitish Kumar) लगेगा. जहां सुबह 11:00 बजे से सीएम नीतीश कुमार स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण विभाग समेत कई अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों को सुनेंगे.

4. विश्व प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा का दूसरा पड़ाव, नारद मुनि के आश्रम नदाव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बक्सर में पंचकोसी परिक्रमा यात्रा (Panchkosi Parikrama Yatra in Buxar) का आज दूसरा दिन है. पंचकोसी परिक्रमा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं भीड़ नारद मुनि के आश्रम नदाव पहुंच गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल संसाधन विभाग में आज बाटेंगे नियुक्ति पत्र
पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आज सोमवार काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल संसाधन विभाग (appointment in Water Resources Department) के लिए चयनित 489 निम्नवर्गीय लिपिक और 485 कनीय लेखा लिपिक को नियुक्ति पत्र देंगे. कुल 974 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अनुशंसित 32 कनीय अभियंताओं को भी जल संसाधन विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है.

6. सिवान में कैमरामैन की हत्या, फोटो खींचकर घर लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली
सिवान में एक कैमरामैन को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट (Cameraman Killed in Siwan) उतार दिया. उसकी पहचान चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले गोरख सिंह के रूप में हुई है.

7. जल संसाधन मंत्री ने नवादा के मोतनाजे जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण
नवादा के मोतनाजे जल शोधन संयंत्र में गंगाजल पानी को पीने योग्य बनाया जाएगा. रविवार को जल संसाधन मंत्री ने संयंत्र का दौरा (Minister Inspected Water Plant In Nawada) किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर...

8. बिहार के नंदन चौबे का कमाल, माउंट कनामो पर फहरा दिया 328 फुट का तिरंगा
बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के सरेंजा गांव के सिंचाई विभाग में कार्यरत अमरनाथ चौबे के पुत्र नंदन चौबे ने माउंट कनामो पर 328 फुट तिरंगा फहरा कर विश्व तिरंगा फहराया (Hoisted Tricolor on Mount Kanamo) है. नंदन ने पिछले अगस्त महीने में हिमालय की दो ऊंची चोटियों पर फतह कर विश्व रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है. पढ़ें पूरी खबर

9. Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
बिहार में आज पेट्रोल 109.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.88 रुपये प्रति लीटर है. बाहर निकलने से पहले आज आपके जिले में तेल की कीमत क्या है, यहां जान लें...

10. सोनपुर मेले में बच्चे सीख रहे हैं आपदा से लड़ने के गुर, कई जिलों के बच्चों को मिल रही ट्रेनिंग
बिहार के वैशाली में चल रहे विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले (sonepur mela 2022) में बच्चों को भविष्य में आने वासे आपदाओं से बचने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. एक महीने तक चलने वाले इस ट्रेनिंग में बिहार के अलग-अलग जिलों के स्कूलों के छात्र पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.