1.नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 8 एजेंडों पर लगी मुहर
नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 8 एजेंडों पर मुहर लगी है. यह बैठक सीएम की अध्यक्षता में सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में संपन्न हुई.
2.अरवल में स्कूल जाने के दौरान छात्रा के साथ मारपीट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
अरवल में स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली छात्रा के साथ मारपीट की गई है. मारपीट की इस घटना में छात्रा बुरी तरह से जख्मी हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
3.चली शामियाना में तोहरे चलते गोली, गाना बजते ही मुखिया पति हुए बेकाबू, जमकर की फायरिंग
गया में डांसर के साथ मुखिया पति ने जमकर ठुमके लगाए और फायरिंग की. उन्होंने इतनी गोलियां चलाई कि शामियाने में छेद हो गया. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुखिया पति का आपराधिक इतिहास बताया जाता है. पढ़ें.
4.शादी के बाद थोड़े मोटे हो गए हैं हम, खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुस्कुराकर बोले तेजस्वी
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बिहार राज्य खेल सम्मान 2022 में खिलाड़ियों को सम्मानित करने पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां आकर बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि मैं भी पहले प्लेयर था. बिहार के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है.
5. CM नीतीश ने CBI रेड की जानकारी पहले ही RJD के नेताओं को दे दी थी, संजय जायसवाल का बड़ा आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआई और ईडी के रेड की जानकारी पहले ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दे दी थी. तेजस्वी ने जानकारी मिलते ही सभी नेताओं को सचेत कर दिया था. सीएम नीतीश तेजस्वी के हाथों की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं. पढ़ें.
6.पटना के अमरजीत को मिली 35 लाख की स्कॉलरशिप, बेंगलुरु के अटरिया विश्वविद्यालय से करेंगे इंजीनियरिंग
अमरजीत गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल परिवार से आते हैं. उनकी मां ने दूसरे के घरों में कामकाज कर अब तक की उनकी पढ़ाई पूरी कराई. अब डेक्स्टेरिटी ग्लोबल नामक एक संस्थान ने उनकी मदद की है.
7. पटना में 15 वर्षीय किशोर को मारी गोली, घायल अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती
पटना में किशोर को मारी गोली मारने की घटना सामने आई है. घायल किशोर को इलाज को लिए पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया है.
8. सितंबर से शुरू होगी बिहार में जातीय जनगणना, 204 जातियों की होगी गिनती
बिहार में जातीय जनगणना का काम सितंबर से शुरू हो जाएगा. पटना जिले में जिन 204 जातियों की गणना की जाएगी उसमें सबसे अधिक अति अत्यंत पिछड़ा वर्ग शामिल है. जाति की गणना डिजिटल माध्यम से की जाएगी और इसमें एंड्राइड फोन का प्रयोग होगा.
9.महंगाई पर भारी पड़ी आस्था, तीज पर पटना का बाजार महिलाओं से गुलजार
तीज में सुहागन महिलाएं आज अपने सुहाग की दीर्घायु की कामना के साथ चौबीस घंटे का व्रत रखकर शिव और पार्वती की पूजा करेंगी. कुंवारी लड़कियां भी सुंदर पति की चाह में यह व्रत रखती हैं. इससे पहले इस पर्व की तैयारी में जुटी महिलाओं की भीड़ पटना के कई इलाकों में देखी गई.
10. गोपालगंज में पति ने की पत्नी की पीट पीटकर हत्या, तीज का व्रत कर रही थी महिला
गोपालगंज में हरतालिका तीज पर व्रत रखी हुई अपनी पत्नी को एक पति ने पीट पीटकर मार डाला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.