ETV Bharat / state

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, PFI लिंक की भी होगी जांच, जानें बड़ी खबरें

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, 4 साल पहले मुझ पर हुए हमले में PFI का हाथ, गोपालगंज के युवक ने देहरादून से दो बहनों को किया अगवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, आगे पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें...

TOP NEWS @ 11 AM
TOP NEWS @ 11 AM
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 11:20 AM IST

1.फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, PFI लिंक की भी होगी जांच

अभी तक फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (phulwari sharif terror module) की जांच पटना पुलिस की एसआइटी संभाल रही थी, जबकि एटीएस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में सहयोग कर रही थीं. मामले का पर्दाफाश होने के बाद से ही एनआइए, रॉ और आइबी के अधिकारी लगातार पटना में कैंप कर रहे थे. अब एनआइए के पास जांच जाने के बाद दिल्ली से एनआइए के वरीय अधिकारियों की टीम के भी पटना पहुंचने की संभावना है.

2.'4 साल पहले मुझ पर हुए हमले में PFI का हाथ', मंत्री जीवेश मिश्रा का दावा
पीएफआई (PFI) के खिलाफ देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल होने के कई सबूत मिलने के बाद बिहार में इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है. खबर ये भी है कि कई बीजेपी नेता पीएफआई के निशाने पर हैं. इस बीच बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra) ने कहा कि चार साल पहले उन पर पर हुए हमले में भी पीएफआई का ही हाथ था.

3.दिल्ली से 50 लाख रुपए और कार लेकर भागने वाले साला-बहनोई मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार

दिल्ली की एक कंपनी के मालिक ने बिहार के दो युवकों पर इतना भरोसा किया कि उन्हें कार से बैंक में 50 लाख रुपये जमा करने के लिए भेज दिया. थोड़ी देर बाद जब कार में लगी जीपीएस से मालिक को दिल्ली के बाहर का लोकेशन का पता चला तो उनके होश उड़ गए. पढ़ें पूरी खबर....

4.UP निवासी कांवड़िये की बांका में हार्ट अटैक से मौत, दोस्तों के साथ जा रहा था बाबाधाम

यूपी का रहने वाला युवक कार (kawariya of UP died in banka) से साथियों के साथ गंगाधाम से बाबाधाम तक कांवड़ यात्रा पर निकला था. बीच रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई. पढ़ें पूरी खबर...

5.मोतिहारी में दिल दहलाने वाली घटना, दिनदहाड़े पेट्रोल छिड़ककर युवती को जलाया

मोतिहारी के रक्सौल में अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है, यहां बदमाशों ने एक युवती को पेट्रोल छिड़ककर जला (Girl Burnt By sprinkling Petrol In Motihari) दिया. घटना के बाद शव से उठ रहे धुंए को देख कर लोगों की इसकी जानकारी मिली.

6.गोपालगंज के युवक ने देहरादून से दो बहनों को किया अगवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण (kidnapping of minor girls) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दोनों नाबालिगों को बिहार ले जाना चाहता था. इससे पहले वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पढ़ें पूरी खबर...

7.श्रावणी मेला 2022: सुल्तानगंज श्रावणी मेले में टूट रही मजहब की दीवारें

श्रावणी मेले के दौरान अजगैवीनगरी में सौहार्द और भाईचारे का संगम (harmony and brotherhood in Ajgavi Nagari during Shravani Mela) भी देखने को मिलता है. मेला में 100 से अधिक दुकानें मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों की है. मुस्लिम सुल्तानगंज आए शिव भक्तों का सम्मान कर हर तरह का सहयोग प्रदान कर रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

8.पटना: सब्जी राशन और फलों के दाम, यहां देखें लिस्ट

बिहार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू सिलेंडर, सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं. रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. जानिए क्या है आज (Bihar Vegetable Price Today) मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव...

9.235 महिला प्रशिक्षु सिपाही बनीं बिहार पुलिस का हिस्सा, बोले DG- गौरव का क्षण

रोहतास में 3 जिले के प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के पासिंग परेड समारोह (Passing Parade Ceremony in rohtas) का आयोजन किया गया, जहां पुलिस केंद्र डिहरी में जिलावासियों ने महिला सिपाहियों का उच्च स्तरीय प्रदर्शन देख खुद को गौरवान्वित महसूस किया.

10.Gold Silver Price Today: पटना में सराफा बाजार सुस्त, जानें आज सोना-चांदी का रेट

पिछले कुछ दिनों से पटना में सोने चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ज्वेलर्स दुकानदारों के मुताबिक आज सोने चांदी के दाम में कुछ खास बढ़ोतरी या कमी नहीं हुई है. जानें आज पटना में सोना-चांदी की कीमत (Gold Silver Price Today) क्या हैं...

1.फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, PFI लिंक की भी होगी जांच

अभी तक फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (phulwari sharif terror module) की जांच पटना पुलिस की एसआइटी संभाल रही थी, जबकि एटीएस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में सहयोग कर रही थीं. मामले का पर्दाफाश होने के बाद से ही एनआइए, रॉ और आइबी के अधिकारी लगातार पटना में कैंप कर रहे थे. अब एनआइए के पास जांच जाने के बाद दिल्ली से एनआइए के वरीय अधिकारियों की टीम के भी पटना पहुंचने की संभावना है.

2.'4 साल पहले मुझ पर हुए हमले में PFI का हाथ', मंत्री जीवेश मिश्रा का दावा
पीएफआई (PFI) के खिलाफ देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल होने के कई सबूत मिलने के बाद बिहार में इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है. खबर ये भी है कि कई बीजेपी नेता पीएफआई के निशाने पर हैं. इस बीच बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra) ने कहा कि चार साल पहले उन पर पर हुए हमले में भी पीएफआई का ही हाथ था.

3.दिल्ली से 50 लाख रुपए और कार लेकर भागने वाले साला-बहनोई मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार

दिल्ली की एक कंपनी के मालिक ने बिहार के दो युवकों पर इतना भरोसा किया कि उन्हें कार से बैंक में 50 लाख रुपये जमा करने के लिए भेज दिया. थोड़ी देर बाद जब कार में लगी जीपीएस से मालिक को दिल्ली के बाहर का लोकेशन का पता चला तो उनके होश उड़ गए. पढ़ें पूरी खबर....

4.UP निवासी कांवड़िये की बांका में हार्ट अटैक से मौत, दोस्तों के साथ जा रहा था बाबाधाम

यूपी का रहने वाला युवक कार (kawariya of UP died in banka) से साथियों के साथ गंगाधाम से बाबाधाम तक कांवड़ यात्रा पर निकला था. बीच रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई. पढ़ें पूरी खबर...

5.मोतिहारी में दिल दहलाने वाली घटना, दिनदहाड़े पेट्रोल छिड़ककर युवती को जलाया

मोतिहारी के रक्सौल में अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है, यहां बदमाशों ने एक युवती को पेट्रोल छिड़ककर जला (Girl Burnt By sprinkling Petrol In Motihari) दिया. घटना के बाद शव से उठ रहे धुंए को देख कर लोगों की इसकी जानकारी मिली.

6.गोपालगंज के युवक ने देहरादून से दो बहनों को किया अगवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण (kidnapping of minor girls) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दोनों नाबालिगों को बिहार ले जाना चाहता था. इससे पहले वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पढ़ें पूरी खबर...

7.श्रावणी मेला 2022: सुल्तानगंज श्रावणी मेले में टूट रही मजहब की दीवारें

श्रावणी मेले के दौरान अजगैवीनगरी में सौहार्द और भाईचारे का संगम (harmony and brotherhood in Ajgavi Nagari during Shravani Mela) भी देखने को मिलता है. मेला में 100 से अधिक दुकानें मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों की है. मुस्लिम सुल्तानगंज आए शिव भक्तों का सम्मान कर हर तरह का सहयोग प्रदान कर रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

8.पटना: सब्जी राशन और फलों के दाम, यहां देखें लिस्ट

बिहार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू सिलेंडर, सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं. रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. जानिए क्या है आज (Bihar Vegetable Price Today) मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव...

9.235 महिला प्रशिक्षु सिपाही बनीं बिहार पुलिस का हिस्सा, बोले DG- गौरव का क्षण

रोहतास में 3 जिले के प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के पासिंग परेड समारोह (Passing Parade Ceremony in rohtas) का आयोजन किया गया, जहां पुलिस केंद्र डिहरी में जिलावासियों ने महिला सिपाहियों का उच्च स्तरीय प्रदर्शन देख खुद को गौरवान्वित महसूस किया.

10.Gold Silver Price Today: पटना में सराफा बाजार सुस्त, जानें आज सोना-चांदी का रेट

पिछले कुछ दिनों से पटना में सोने चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ज्वेलर्स दुकानदारों के मुताबिक आज सोने चांदी के दाम में कुछ खास बढ़ोतरी या कमी नहीं हुई है. जानें आज पटना में सोना-चांदी की कीमत (Gold Silver Price Today) क्या हैं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.