ETV Bharat / state

मंत्री की मांग- 'बिहार में PFI पर लगना चाहिए प्रतिबंध', देखें अबतक की बड़ी खबरें - Minister Jivesh Mishra

मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra ) ने PFI (Popular Front Of India) पर बैन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता की प्रामाणिकता जांच के बाद पायी जाती है तो PFI को प्रतिबंधित किया जाए. टॉप टेन में खबरें और भी हैं.

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 3:03 PM IST

1. आतंकियों की हिट लिस्ट में बिहार BJP के कई नेता, 'वॉयस ऑफ खुरासान' पर IB का बड़ा खुलासा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) के साथ ही बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के कई नेता भी 'मिशन इस्लामिक स्टेट' के आतंकियों के निशाने पर हैं. इसका खुलासा IB ने किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है.

2. 'PFI पर लगना चाहिए प्रतिबंध', बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा की मांग
मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra ) ने PFI (Popular Front Of India) पर बैन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता की प्रामाणिकता जांच के बाद पायी जाती है तो PFI को प्रतिबंधित किया जाए. पढ़ें पूरी खबर..

3. मसौढ़ी को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग, पंचायत प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन
मसौढ़ी को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित (demand to declare Masaurhi drought) करने की मांग बढ़ने लगी है. इसे लेकर जगह- जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मांग को लेकर आज पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.

4. सिवान में 3 दिन बाद युवती का दुपट्टे से लटका शव मिला
घर से लापता होने के तीन दिन बाद एक युवती का खंडहरनुमा मकान में दुपट्टे से लटका शव मिला(dead body of the girl found) है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र की इस घटना को प्रेम-प्रसंग का मामला (love affair case) बताया जा रहा है.परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस दोनो पहलुओं की जांच कर रही है.

5. VIDEO: नकली डाक पार्सल से मिली 40 लाख की शराब, गिनती के दौरान पुलिस के सामने ही बोतल की चोरी
बिहार के वैशाली से डाक पार्सल लिखे एक कंटेनर से 40 लाख का विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान एक शख्स ने पुलिस के नाक के नीचे से एक बोतल शराब चुरा ली और जेब में रख ली. इतना ही नहीं थोड़ी देर वह बात भी करता रहा और फिर रफूचक्कर हो गया. इस घटना के बाद बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर पुलिस की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं. जानिए पूरा मामला..

6. शिरोमणी गांव पहुंचा कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर, पिता बोले- बेटे की शहादत पर गर्व है मुझे
कैप्टन आनंद (Martyr Captain Anand) भले ही आज इस दुनिया नहीं हों, लेकिन उनकी शहादत पर केवल परबत्ता का शिरोमणी गांव ही नहीं बल्कि पूरा देश फख्र कर रहा है.

7. मोबाइल चोरी के आरोपी की झोपड़ी में दबंगों ने लगाई आग, 1 मवेशी की जलकर मौत
वैशाली के सैदपुर गणेश गांव से एक वीडियो सामने (vaishali Viral video) आया है, जिसमें एक झोपड़ी धू-धूकर जलती नजर आ रही है. घर वालों का आरोप है कि मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उनके घर में आग लगा दी गई है.

8. डाक पार्सल वाहन में सिलीगुड़ी से समस्तीपुर भेजी जा रही थी शराब, सुपौल में पकड़ी गई चालाकी
बिहार में शराबबंदी को धता बताने के लिए शराब तस्कर एक से एक नायाब तरीका अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पकड़ में आया है. सिलीगुड़ी से समस्तीपुर आ रहे एक डाक पार्सल वाहन (postal parcel vehicle) से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त (Huge quantity of foreign liquor seized) की गई है.

9. रहम करो सरकार! खाने-पीने की चीज महंगी होने से लोग परेशान, कहा- 'GST पर होना चाहिए पुनर्विचार'
पैकेटबंद और लेबल वाले वस्तुओं की कीमतें (New GST Rate) बढ़ गईं हैं. इन्हें जीएसटी के दायरे में लाया गया है. इनमें दही, लस्सी, आटा, दाल और अनाज शामिल हैं. 25 किलो से कम वाले पैकेट पर जीएसटी लागू किया गया है. इसपर पटना बिहटा के उपभोक्ताओं ने कहा कि महंगाई से परेशान थे अब तो सरकार ने कमर ही तोड़ दी.

10.नालंदा: बैग में बंद मिला महिला का अर्धनग्न शव, रेप के बाद मर्डर की आशंका
नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मुसहरी गांव के पास एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिला है. लाश बैग में बंद थी. रेप के बाद मर्डर की आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

1. आतंकियों की हिट लिस्ट में बिहार BJP के कई नेता, 'वॉयस ऑफ खुरासान' पर IB का बड़ा खुलासा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) के साथ ही बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के कई नेता भी 'मिशन इस्लामिक स्टेट' के आतंकियों के निशाने पर हैं. इसका खुलासा IB ने किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है.

2. 'PFI पर लगना चाहिए प्रतिबंध', बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा की मांग
मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra ) ने PFI (Popular Front Of India) पर बैन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता की प्रामाणिकता जांच के बाद पायी जाती है तो PFI को प्रतिबंधित किया जाए. पढ़ें पूरी खबर..

3. मसौढ़ी को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग, पंचायत प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन
मसौढ़ी को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित (demand to declare Masaurhi drought) करने की मांग बढ़ने लगी है. इसे लेकर जगह- जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मांग को लेकर आज पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.

4. सिवान में 3 दिन बाद युवती का दुपट्टे से लटका शव मिला
घर से लापता होने के तीन दिन बाद एक युवती का खंडहरनुमा मकान में दुपट्टे से लटका शव मिला(dead body of the girl found) है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र की इस घटना को प्रेम-प्रसंग का मामला (love affair case) बताया जा रहा है.परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस दोनो पहलुओं की जांच कर रही है.

5. VIDEO: नकली डाक पार्सल से मिली 40 लाख की शराब, गिनती के दौरान पुलिस के सामने ही बोतल की चोरी
बिहार के वैशाली से डाक पार्सल लिखे एक कंटेनर से 40 लाख का विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान एक शख्स ने पुलिस के नाक के नीचे से एक बोतल शराब चुरा ली और जेब में रख ली. इतना ही नहीं थोड़ी देर वह बात भी करता रहा और फिर रफूचक्कर हो गया. इस घटना के बाद बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर पुलिस की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं. जानिए पूरा मामला..

6. शिरोमणी गांव पहुंचा कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर, पिता बोले- बेटे की शहादत पर गर्व है मुझे
कैप्टन आनंद (Martyr Captain Anand) भले ही आज इस दुनिया नहीं हों, लेकिन उनकी शहादत पर केवल परबत्ता का शिरोमणी गांव ही नहीं बल्कि पूरा देश फख्र कर रहा है.

7. मोबाइल चोरी के आरोपी की झोपड़ी में दबंगों ने लगाई आग, 1 मवेशी की जलकर मौत
वैशाली के सैदपुर गणेश गांव से एक वीडियो सामने (vaishali Viral video) आया है, जिसमें एक झोपड़ी धू-धूकर जलती नजर आ रही है. घर वालों का आरोप है कि मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उनके घर में आग लगा दी गई है.

8. डाक पार्सल वाहन में सिलीगुड़ी से समस्तीपुर भेजी जा रही थी शराब, सुपौल में पकड़ी गई चालाकी
बिहार में शराबबंदी को धता बताने के लिए शराब तस्कर एक से एक नायाब तरीका अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पकड़ में आया है. सिलीगुड़ी से समस्तीपुर आ रहे एक डाक पार्सल वाहन (postal parcel vehicle) से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त (Huge quantity of foreign liquor seized) की गई है.

9. रहम करो सरकार! खाने-पीने की चीज महंगी होने से लोग परेशान, कहा- 'GST पर होना चाहिए पुनर्विचार'
पैकेटबंद और लेबल वाले वस्तुओं की कीमतें (New GST Rate) बढ़ गईं हैं. इन्हें जीएसटी के दायरे में लाया गया है. इनमें दही, लस्सी, आटा, दाल और अनाज शामिल हैं. 25 किलो से कम वाले पैकेट पर जीएसटी लागू किया गया है. इसपर पटना बिहटा के उपभोक्ताओं ने कहा कि महंगाई से परेशान थे अब तो सरकार ने कमर ही तोड़ दी.

10.नालंदा: बैग में बंद मिला महिला का अर्धनग्न शव, रेप के बाद मर्डर की आशंका
नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मुसहरी गांव के पास एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिला है. लाश बैग में बंद थी. रेप के बाद मर्डर की आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.