ETV Bharat / state

All Party Meeting से पहले लालू की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक, देखें अबतक की बड़ी खबरें - लालू की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक

जमुई के सिमुलतला में शादीशुदा प्रेमिका और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर ग्रामीणों ने खम्भे से बांध दिया और उनकी जमकर पिटाई (Lover Couple beat up in Jamui) कर दी. हालांकि इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मुक्त कराया. टॉप टेन में खबरें और भी हैं..

top ten news of Bihar
top ten news of Bihar
author img

By

Published : May 31, 2022, 5:04 PM IST

1. BJP राज्यसभा प्रत्याशी शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दुबे ने किया नामांकन, 5 सीटों पर निर्विरोध चुनाव के आसार
बिहार विधानसभा में नॉमिनेशन (Rajya Sabha election in Bihar) के आखिरी दिन बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इसके साथ ही पांचों सीटों पर प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन कर दिया है. यदि 5 उम्मीदवार ही नामांकन करते हैं तो सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. पढ़ें पूरी खबर..

2. मधुबनी में होटल मालिक की हत्या, अपराधियों ने गोली मारकर खेत में फेंका
मधुबनी में होटल मालिक की हत्या (Hotel Owner Murdered In Madhubani) कर दी गई. अज्ञात अपराधियों ने देर रात गोली मार होटल संचालक को मौत के घाट उतार दिया और शव को खेत में फेंककर फरार हो गया. सुबह में ग्रामीणों ने युवक का शव खेत में पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

3. All Party Meeting से पहले लालू की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक, क्या बिहार की राजनीति में आएगा बवंडर?
बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census In Bihar) कराने को लेकर 1 जून यानी कि कल सर्वदलीय बैठक होगी लेकिन उससे पहले ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. सर्वदलीय बैठक से पहले राजद ने लालू यादव की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक बुलायी है. कहा जा रहा है कि इस बैठक के जरिए राजद आने वाले वक्त के लिए अपनी रणनीति तैयार करेगा. पढ़ें पूरी खबर..

4. जमुई में महिला का कुएं से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
जमुई में महिला का शव कुएं से बरामद की गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले में जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पढ़ें पूरी खबर..

5. तीन बच्चों का बाप एक बच्चे की मां से लड़ा रहा था इश्क, लोगों ने देखा तो धो डाला
जमुई के सिमुलतला में शादीशुदा प्रेमिका और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर ग्रामीणों ने खम्भे से बांध दिया और उनकी जमकर पिटाई (Lover Couple beat up in Jamui) कर दी. हालांकि इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मुक्त कराया. पढ़ें पूरी खबर.

6. वैशाली की बेटी श्रेया श्री ने UPSC में हासिल किया 71वां स्थान, कम रैंकिंग आने पर भी नहीं मानी थीं हार
बिहार के वैशाली निवासी श्रेया श्री ने यूपीएससी की परीक्षा पास ( Vaishali Shreya Shree Got 71st Rank In UPSC) की है. यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 71वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया. पढ़ें पूरी खबर..

7. IAS पिता का बेटा भी बना 'कलेक्टर', UPSC में टॉप 11 रैंक लाकर सच किया सपना, गांवभर बंटी मिठाई
केंद्रीय तकनीकी विकास बोर्ड के सचिव राजेश पाठक के बड़े बेटे शुभंकर प्रत्यूष पाठक ने यूपीएससी परीक्षा में 11वीं रैंक प्राप्त की (Shubhankar Pratyush Pathak of East Champaran cracked UPSC exam) है, जिसके बाद उनके गांव नारायणपुर में खुशी की लहर दौड़ गई. पढ़ें पूरी खबर..

8. प्यार के चंगुल में फंसी युवती दर-दर की खा रही ठोकर, प्रेमी पति के साथ-साथ परिजनों ने भी ठुकराया
गोपालगंज में युवती की दर्दभरी कहानी (Painful Story of Girl in Gopalganj) सामने आई है. प्यार के चंगुल में फंसी युवती अब दर-दर की ठोकर खा रही है. लड़की की शादी के बाद प्रेमी ने प्रेमिका की आपत्तिजनक फोटो भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी. और उसके बाद लड़के ने फिर प्रेमिका से शादी कर ली लेकिन उसने भी युवती को छोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

9. 'लेफ्ट-कांग्रेस का नहीं मिला सहयोग तो MLC की तीनों सीट नहीं जीत पाएगा RJD'
मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बिना महागठबंधन के साथियों के सहयोग से राजद इन तीनों उम्मीदवारों को जीता पायेगा.

10. राशनकार्ड के नये नियमों के विरोध में भाकपा माले आक्रोशित, कहा- गरीबों को भूखे मारना चाहती है सरकार
बिहार के रोहतास में भाकपा माले ने सरकार के खिलाफ राशन कार्ड के लिए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन (CPI Against Government For Ration Card) किया है. कहा है कि यह सरकार गरीबों को मारना चाहती है. पढ़ें पूरी खबर...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

1. BJP राज्यसभा प्रत्याशी शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दुबे ने किया नामांकन, 5 सीटों पर निर्विरोध चुनाव के आसार
बिहार विधानसभा में नॉमिनेशन (Rajya Sabha election in Bihar) के आखिरी दिन बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इसके साथ ही पांचों सीटों पर प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन कर दिया है. यदि 5 उम्मीदवार ही नामांकन करते हैं तो सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. पढ़ें पूरी खबर..

2. मधुबनी में होटल मालिक की हत्या, अपराधियों ने गोली मारकर खेत में फेंका
मधुबनी में होटल मालिक की हत्या (Hotel Owner Murdered In Madhubani) कर दी गई. अज्ञात अपराधियों ने देर रात गोली मार होटल संचालक को मौत के घाट उतार दिया और शव को खेत में फेंककर फरार हो गया. सुबह में ग्रामीणों ने युवक का शव खेत में पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

3. All Party Meeting से पहले लालू की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक, क्या बिहार की राजनीति में आएगा बवंडर?
बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census In Bihar) कराने को लेकर 1 जून यानी कि कल सर्वदलीय बैठक होगी लेकिन उससे पहले ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. सर्वदलीय बैठक से पहले राजद ने लालू यादव की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक बुलायी है. कहा जा रहा है कि इस बैठक के जरिए राजद आने वाले वक्त के लिए अपनी रणनीति तैयार करेगा. पढ़ें पूरी खबर..

4. जमुई में महिला का कुएं से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
जमुई में महिला का शव कुएं से बरामद की गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले में जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पढ़ें पूरी खबर..

5. तीन बच्चों का बाप एक बच्चे की मां से लड़ा रहा था इश्क, लोगों ने देखा तो धो डाला
जमुई के सिमुलतला में शादीशुदा प्रेमिका और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर ग्रामीणों ने खम्भे से बांध दिया और उनकी जमकर पिटाई (Lover Couple beat up in Jamui) कर दी. हालांकि इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मुक्त कराया. पढ़ें पूरी खबर.

6. वैशाली की बेटी श्रेया श्री ने UPSC में हासिल किया 71वां स्थान, कम रैंकिंग आने पर भी नहीं मानी थीं हार
बिहार के वैशाली निवासी श्रेया श्री ने यूपीएससी की परीक्षा पास ( Vaishali Shreya Shree Got 71st Rank In UPSC) की है. यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 71वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया. पढ़ें पूरी खबर..

7. IAS पिता का बेटा भी बना 'कलेक्टर', UPSC में टॉप 11 रैंक लाकर सच किया सपना, गांवभर बंटी मिठाई
केंद्रीय तकनीकी विकास बोर्ड के सचिव राजेश पाठक के बड़े बेटे शुभंकर प्रत्यूष पाठक ने यूपीएससी परीक्षा में 11वीं रैंक प्राप्त की (Shubhankar Pratyush Pathak of East Champaran cracked UPSC exam) है, जिसके बाद उनके गांव नारायणपुर में खुशी की लहर दौड़ गई. पढ़ें पूरी खबर..

8. प्यार के चंगुल में फंसी युवती दर-दर की खा रही ठोकर, प्रेमी पति के साथ-साथ परिजनों ने भी ठुकराया
गोपालगंज में युवती की दर्दभरी कहानी (Painful Story of Girl in Gopalganj) सामने आई है. प्यार के चंगुल में फंसी युवती अब दर-दर की ठोकर खा रही है. लड़की की शादी के बाद प्रेमी ने प्रेमिका की आपत्तिजनक फोटो भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी. और उसके बाद लड़के ने फिर प्रेमिका से शादी कर ली लेकिन उसने भी युवती को छोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

9. 'लेफ्ट-कांग्रेस का नहीं मिला सहयोग तो MLC की तीनों सीट नहीं जीत पाएगा RJD'
मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बिना महागठबंधन के साथियों के सहयोग से राजद इन तीनों उम्मीदवारों को जीता पायेगा.

10. राशनकार्ड के नये नियमों के विरोध में भाकपा माले आक्रोशित, कहा- गरीबों को भूखे मारना चाहती है सरकार
बिहार के रोहतास में भाकपा माले ने सरकार के खिलाफ राशन कार्ड के लिए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन (CPI Against Government For Ration Card) किया है. कहा है कि यह सरकार गरीबों को मारना चाहती है. पढ़ें पूरी खबर...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.