ETV Bharat / state

BPSC पेपर लीक केस पर पप्पू यादव ने की ये मांग, जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने बीपीएससी पेपर लीक मामले में आईएएस रंजीत सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. साथ ही पूरे प्रकरण में उनकी भूमिका की जांच सीबीआई से करवाने की मांग (Allegation on IAS Ranjit Singh) की है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : May 21, 2022, 7:10 PM IST

1. नीतीश के लिए फिर धड़का मुकेश सहनी का दिल, कहा- 'लालू जी से हाथ मिला लीजिए.. PM बन जाएंगे'
नीतीश मंत्रिमंडल से भले ही वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni)को हटा दिया गया हो, पर सच्चाई यह है कि आज भी उनके दिल में नीतीश कुमार के लिए प्यार है. साथ ही लालू यादव के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. तभी ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार को लालू यादव से हाथ मिला लेना चाहिए. ऐसे में पीएम उम्मीदवार बन जाएंगे. बिहार से सभी सीटों पर जीत भी हासिल कर लेंगे. इसके साथ-साथ और क्या बोले मुकेश सहनी देखें वीडियो.

2.BPSC पेपर लीक केस पर पप्पू यादव की मांग- 'IAS रंजीत सिंह की भूमिका की CBI से हो जांच'
बीपीएससी पर्चा लीक मामले पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार सरकार के अधिकारी रंजीत कुमार सिंह पर गंभीर आरोप (Pappu Yadav statement on BPSC paper leak case) लगाया है. पप्पू यादव ने आईएएस रंजीत सिंह की भूमिका की जांच पूरे प्रकरण में सीबीआई से करवाने की मांग बिहार सरकार से की है. वहीं, दूसरी ओर 15 सालों के बाद बिहार की पूर्व महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई छापेमारी मामले पर भी पप्पू यादव ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

3. ...तो RCP नहीं जाएंगे राज्यसभा तो टूट जाएगी JDU, सवाल- क्या नीतीश लेंगे ये जोखिम?
बिहार में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) होने हैं. जदयू कोटे से राज्यसभा कौन जाएगा, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच विवादों के बाद मामला और भी गहरा गया है. अंदरखाने बात चल रही है कहीं आरसीपी सिंह को उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो पार्टी में बवाल ना हो जाए. पढ़ें ये रिपोर्ट...

4. लेटलतीफी की हद: 12 के पहले लेट नहीं.. 3 बजे के बाद भेंट नहीं, सारण में अधिकारियों की यही है कहानी
सारण में अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं आते (Officers donot Come to Office on Time in Saran) हैं. गरखा प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में दिन के 11 बजे तक ताला लटका रहता है. कर्मचारी भी ऑफिस से नदारद रहते हैं. ऐसे में कोई सरकारी काम कराने के लिए आता है तो उसको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पढ़ें पूरी खबर...

5. नवादा में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर हाथ तोड़ा
नवादा जिले में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म (Molestation in Nawada) हुआ है. आरोप है कि विरोध करने पर दुष्कर्मियों ने किशोरी के हाथ तोड़ दिये. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

6. VIDEO: छपरा में ड्रोन से बचने का निकाल लिया तस्करों ने तोड़, नाले में छिपाकर रखते हैं देसी दारू
नदी से इन दिनों मछली नहीं बल्कि शराब निकल रही है. सरयू और गंगा नदी के बीच दियारा इलाके में पानी में हाथ डालते ही अगर शराब मिल जाए तो आप हैरान मत हो जाइएगा. दरअसल ड्रोन से बचने के लिए माफिया (Liquor Mafia In Saran) आजकल इसी तरह के तरीकों को अपना रहे हैं. मामला बिहार के सारण का है.

7. 2 बच्चों की मां के साथ 3 साल से था अफेयर, अब कहीं और शादी की फिराक में था युवक, मामला पहुंचा थाने
पटना के युवक का शादीशुदा महिला से अफेयर (Patna youth affair with married woman) था. दोनों एक साल से पटना में पति पत्नी की तरह रह थे लेकिन इसी बीच युवक गुपचुप तरीके से किसी लड़की से शादी करने की फिराक (Patna youth accused of cheating) में था. उस महिला को इसके बारे में पता चलने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर.


8. रहें सावधान..! एक बार फिर बिहार में आ रही है आंधी, इन जिलों में अलर्ट जारी
बिहार में तूफान से तबाही के बाद फिर से आंधी-पानी और वज्रपात के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार 40 किमी घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आगे पढ़ें पूरी खबर..

9. कोर्ट केस में उलझ गए थे गजराज, 2 साल बाद अपने मालिक के पास लौटा हाथी
छपरा में एक अजीबोगरीब मामला (Strange Case in Chapra) सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को हाथी दिया था. इसके कुछ दिन उसकी मौत हो गयी. अब हाथी लेने वाले दोस्त की नीयत खराब हो गयी और हाथी के मालिक को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर.

10.VIDEO: फायरब्रिगेड के आने में हो जाती देरी.. ड्राइवर खुद लेकर फायर स्टेशन पहुंचा धधकता ट्रक
नवादा मुख्य बाजार में पुआल (बिचाली) लदे चलती मिनी ट्रक में आग (Fire In Nawada) लगने के बाद शहर में अफरात तफरी मच गई. चालक ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को पास के फायर स्टेशन में लगा दिया. इसके साथ ही बड़ा हादसा टल गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

1. नीतीश के लिए फिर धड़का मुकेश सहनी का दिल, कहा- 'लालू जी से हाथ मिला लीजिए.. PM बन जाएंगे'
नीतीश मंत्रिमंडल से भले ही वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni)को हटा दिया गया हो, पर सच्चाई यह है कि आज भी उनके दिल में नीतीश कुमार के लिए प्यार है. साथ ही लालू यादव के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. तभी ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार को लालू यादव से हाथ मिला लेना चाहिए. ऐसे में पीएम उम्मीदवार बन जाएंगे. बिहार से सभी सीटों पर जीत भी हासिल कर लेंगे. इसके साथ-साथ और क्या बोले मुकेश सहनी देखें वीडियो.

2.BPSC पेपर लीक केस पर पप्पू यादव की मांग- 'IAS रंजीत सिंह की भूमिका की CBI से हो जांच'
बीपीएससी पर्चा लीक मामले पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार सरकार के अधिकारी रंजीत कुमार सिंह पर गंभीर आरोप (Pappu Yadav statement on BPSC paper leak case) लगाया है. पप्पू यादव ने आईएएस रंजीत सिंह की भूमिका की जांच पूरे प्रकरण में सीबीआई से करवाने की मांग बिहार सरकार से की है. वहीं, दूसरी ओर 15 सालों के बाद बिहार की पूर्व महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई छापेमारी मामले पर भी पप्पू यादव ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

3. ...तो RCP नहीं जाएंगे राज्यसभा तो टूट जाएगी JDU, सवाल- क्या नीतीश लेंगे ये जोखिम?
बिहार में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) होने हैं. जदयू कोटे से राज्यसभा कौन जाएगा, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच विवादों के बाद मामला और भी गहरा गया है. अंदरखाने बात चल रही है कहीं आरसीपी सिंह को उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो पार्टी में बवाल ना हो जाए. पढ़ें ये रिपोर्ट...

4. लेटलतीफी की हद: 12 के पहले लेट नहीं.. 3 बजे के बाद भेंट नहीं, सारण में अधिकारियों की यही है कहानी
सारण में अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं आते (Officers donot Come to Office on Time in Saran) हैं. गरखा प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में दिन के 11 बजे तक ताला लटका रहता है. कर्मचारी भी ऑफिस से नदारद रहते हैं. ऐसे में कोई सरकारी काम कराने के लिए आता है तो उसको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पढ़ें पूरी खबर...

5. नवादा में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर हाथ तोड़ा
नवादा जिले में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म (Molestation in Nawada) हुआ है. आरोप है कि विरोध करने पर दुष्कर्मियों ने किशोरी के हाथ तोड़ दिये. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

6. VIDEO: छपरा में ड्रोन से बचने का निकाल लिया तस्करों ने तोड़, नाले में छिपाकर रखते हैं देसी दारू
नदी से इन दिनों मछली नहीं बल्कि शराब निकल रही है. सरयू और गंगा नदी के बीच दियारा इलाके में पानी में हाथ डालते ही अगर शराब मिल जाए तो आप हैरान मत हो जाइएगा. दरअसल ड्रोन से बचने के लिए माफिया (Liquor Mafia In Saran) आजकल इसी तरह के तरीकों को अपना रहे हैं. मामला बिहार के सारण का है.

7. 2 बच्चों की मां के साथ 3 साल से था अफेयर, अब कहीं और शादी की फिराक में था युवक, मामला पहुंचा थाने
पटना के युवक का शादीशुदा महिला से अफेयर (Patna youth affair with married woman) था. दोनों एक साल से पटना में पति पत्नी की तरह रह थे लेकिन इसी बीच युवक गुपचुप तरीके से किसी लड़की से शादी करने की फिराक (Patna youth accused of cheating) में था. उस महिला को इसके बारे में पता चलने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर.


8. रहें सावधान..! एक बार फिर बिहार में आ रही है आंधी, इन जिलों में अलर्ट जारी
बिहार में तूफान से तबाही के बाद फिर से आंधी-पानी और वज्रपात के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार 40 किमी घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आगे पढ़ें पूरी खबर..

9. कोर्ट केस में उलझ गए थे गजराज, 2 साल बाद अपने मालिक के पास लौटा हाथी
छपरा में एक अजीबोगरीब मामला (Strange Case in Chapra) सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को हाथी दिया था. इसके कुछ दिन उसकी मौत हो गयी. अब हाथी लेने वाले दोस्त की नीयत खराब हो गयी और हाथी के मालिक को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर.

10.VIDEO: फायरब्रिगेड के आने में हो जाती देरी.. ड्राइवर खुद लेकर फायर स्टेशन पहुंचा धधकता ट्रक
नवादा मुख्य बाजार में पुआल (बिचाली) लदे चलती मिनी ट्रक में आग (Fire In Nawada) लगने के बाद शहर में अफरात तफरी मच गई. चालक ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को पास के फायर स्टेशन में लगा दिया. इसके साथ ही बड़ा हादसा टल गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.