ETV Bharat / state

क्यों ले रही हैं तलाक? बोलीं पत्नी ज्योति- 'आप पवन सिंह से करिए सवाल', जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Pawan Singh wife Jyoti Singh

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) के वकील ने बताया कि भोजपुरी स्टार शादी के बाद से अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते थे. वे उनसे मारपीट करते थे. गाली-गलौच किया करते थे. शादी के बाद पवन सिंह ने दो बार पत्नी का गर्भपात कराया था. आगे पढ़ें पूरी खबर..

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 5:04 PM IST

1. लालू यादव की जमानत पर CBI कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश, थोड़ी देर में जेल से बाहर निकलेंगे राजद सुप्रीमो
लालू प्रसाद यादव आज जेल से जमानत पर रिहा होंगे (Lalu Prasad Yadav Will be released from jail). झारखंड हाईकोर्ट से 22 अप्रैल को उन्हें जमानत मिली थी, लेकिन जमानत आदेश बुधवार को दिन के 12 बजे निर्गत किया गया. तब तक कोर्ट बंद हो जाने के कारण अदालती कार्रवाई आज पूरी हुई है. CBI कोर्ट ने रिहाई का आदेश जारी कर दिया है. दोपहर तक लालू यादव जमानत पर रिहा हो जाएंगे. जमानत पर बाहर आते ही लालू यादव 30 अप्रैल को पटना पहुंच जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर

2. ऊर्जा मंत्री ने भी माना बिहार में है बिजली संकट, बोले- '1-2 दिन में दूर होगी समस्या'
भीषण गर्मी के बीच बिहार बिजली संकट (Power Crisis in Bihar) से जूझ रहा है. इस पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि 'पूरे देश में समस्या है लेकिन हम बिहार में बिजली संकट दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. एक दो दिन में इस समस्या का समाधान हो जाएगा.'

3. Pawan Singh Divorce: क्यों ले रही हैं तलाक? बोलीं पत्नी ज्योति- 'आप पवन सिंह से करिए सवाल'
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Star Pawan Singh) ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है. आरा व्यवहार न्यायालय (Arrah Civil Court) में उनकी ओर से दायर अर्जी पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होनी थी. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) इस सिलसिले में फैमिली कोर्ट पहुंची थीं, लेकिन पवन सिंह कोर्ट नहीं पहुंचे. जिसके बाद जज ने दोनों पति-पत्नी को 26 मई को पेश होने के लिए कहा है. इस बीच पत्रकारों के सवालों पर ज्योति ने कहा कि तलाक के बारे में मुझसे क्या पूछ रहे हैं, पवन से पूछिये.

4 साल पहले बच्ची ने निगला सिक्का अभी तक सीने में फंसा.. इलाज के लिए भटक रहा परिवार
बेतिया में बच्ची के बचपन की गलती परिवार के लिए परेशानी का सबब बन गई है. दरअसल, बेतिया में बच्ची के सीने में 2 रुपए का सिक्का फंसा (Two Rupee Coin stuck in Girl Chest in Bettiah) हुआ है. आश्चर्य की बात ये है कि ये सिक्का उसने चार साल पहले निगला था. अब परिवार अपनी बच्ची को लेकर इलाज के दर-दर भटक रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

5. पटना में ट्रिपल मर्डर! पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी
पटना में सनकी पति ने पत्नी और बेटी की हत्या के बाद खुद सुसाइड कर लिया है. वाकया गर्दनीबाग थाना के पुलिस कॉलोनी का है. ट्रिपल मर्डर से स्थानीय लोगों में हड़कंप है.

6. 'नाम रईस खान, घर सिवान जिला.. भैया जी का खूब भौकाल टाइट है.. '
बिहार के सिवान में रईस खान का एक वीडियो वायरल (Rais Khan Video Viral in Siwan) हो रहा है. वायरल वीडियो में रईस खान बिग बॉस 12 फेम कलाकार दीपक ठाकुर के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो पटना (Rais Khan at Iftar party in Patna) में हुए इफ्तार पार्टी का बताया जाता है. दीपक ने रईस खान के लिए एक गाना बनाया है जो लोगों की जुबान पर भी चढ़ा हुआ है. पढ़ें और देखें रईस खान की शान में गाया हुआ गाना..

7. JDU Iftar Party: हज भवन के सियासी इफ्तार में कांग्रेस और RJD नेताओं पर होगी सबकी नजर
रमजान के पवित्र महीने में सियासी इफ्तार का दौर जारी है. राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी के बाद अब जेडीयू ने हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. जिसमें कांग्रेस नेताओं और लालू परिवार (Invitation to Lalu family for JDU Iftar) को भी दावत दी गई है. जिसमें आरजेडी के अहम नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

8. फेसबुक पर प्यार.. घर से भागकर की शादी.. अब लड़की इंसाफ के लिए काट रही थाने के चक्कर
बिहार के बांका में एक लड़की को फेसबुक (Facebook love story in banka) के जरिए एक लड़के से प्यार हुआ. दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. एक साल साथ रहने के बाद अब लड़की इंसाफ के लिए गुहार लगा रही है. ऐसा क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर..

9. नशे में धुत बेटे ने बांस से पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशे में धुत एक बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर मौत (crime in gopalganj) के घाट उतार दिया. मामला गोपालगंज के शुकुलवा कला गांव का है. घटना के बाद पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

10. LIVE VIDEO: कार और बाइक की टक्कर में तीन युवक जिंदा जले, फरिश्ता बनकर पहुंचे पप्पू यादव
बिहार के मधेपुरा (Madhepura Road Accident) में बीच सड़क तीन लोग जिंदा जल रहे थे. इसी दौरान जाप प्रमुख पप्पू यादव का काफिला वहां से गुजर रहा था. पप्पू यादव ने तुरंत अपने काफिले को रोका और जिंदा जल रहे युवकों को बचाने की कोशिश की. दुर्भाग्यवश किसी को भी बचाया नहीं जा सका.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


1. लालू यादव की जमानत पर CBI कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश, थोड़ी देर में जेल से बाहर निकलेंगे राजद सुप्रीमो
लालू प्रसाद यादव आज जेल से जमानत पर रिहा होंगे (Lalu Prasad Yadav Will be released from jail). झारखंड हाईकोर्ट से 22 अप्रैल को उन्हें जमानत मिली थी, लेकिन जमानत आदेश बुधवार को दिन के 12 बजे निर्गत किया गया. तब तक कोर्ट बंद हो जाने के कारण अदालती कार्रवाई आज पूरी हुई है. CBI कोर्ट ने रिहाई का आदेश जारी कर दिया है. दोपहर तक लालू यादव जमानत पर रिहा हो जाएंगे. जमानत पर बाहर आते ही लालू यादव 30 अप्रैल को पटना पहुंच जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर

2. ऊर्जा मंत्री ने भी माना बिहार में है बिजली संकट, बोले- '1-2 दिन में दूर होगी समस्या'
भीषण गर्मी के बीच बिहार बिजली संकट (Power Crisis in Bihar) से जूझ रहा है. इस पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि 'पूरे देश में समस्या है लेकिन हम बिहार में बिजली संकट दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. एक दो दिन में इस समस्या का समाधान हो जाएगा.'

3. Pawan Singh Divorce: क्यों ले रही हैं तलाक? बोलीं पत्नी ज्योति- 'आप पवन सिंह से करिए सवाल'
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Star Pawan Singh) ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है. आरा व्यवहार न्यायालय (Arrah Civil Court) में उनकी ओर से दायर अर्जी पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होनी थी. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) इस सिलसिले में फैमिली कोर्ट पहुंची थीं, लेकिन पवन सिंह कोर्ट नहीं पहुंचे. जिसके बाद जज ने दोनों पति-पत्नी को 26 मई को पेश होने के लिए कहा है. इस बीच पत्रकारों के सवालों पर ज्योति ने कहा कि तलाक के बारे में मुझसे क्या पूछ रहे हैं, पवन से पूछिये.

4 साल पहले बच्ची ने निगला सिक्का अभी तक सीने में फंसा.. इलाज के लिए भटक रहा परिवार
बेतिया में बच्ची के बचपन की गलती परिवार के लिए परेशानी का सबब बन गई है. दरअसल, बेतिया में बच्ची के सीने में 2 रुपए का सिक्का फंसा (Two Rupee Coin stuck in Girl Chest in Bettiah) हुआ है. आश्चर्य की बात ये है कि ये सिक्का उसने चार साल पहले निगला था. अब परिवार अपनी बच्ची को लेकर इलाज के दर-दर भटक रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

5. पटना में ट्रिपल मर्डर! पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी
पटना में सनकी पति ने पत्नी और बेटी की हत्या के बाद खुद सुसाइड कर लिया है. वाकया गर्दनीबाग थाना के पुलिस कॉलोनी का है. ट्रिपल मर्डर से स्थानीय लोगों में हड़कंप है.

6. 'नाम रईस खान, घर सिवान जिला.. भैया जी का खूब भौकाल टाइट है.. '
बिहार के सिवान में रईस खान का एक वीडियो वायरल (Rais Khan Video Viral in Siwan) हो रहा है. वायरल वीडियो में रईस खान बिग बॉस 12 फेम कलाकार दीपक ठाकुर के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो पटना (Rais Khan at Iftar party in Patna) में हुए इफ्तार पार्टी का बताया जाता है. दीपक ने रईस खान के लिए एक गाना बनाया है जो लोगों की जुबान पर भी चढ़ा हुआ है. पढ़ें और देखें रईस खान की शान में गाया हुआ गाना..

7. JDU Iftar Party: हज भवन के सियासी इफ्तार में कांग्रेस और RJD नेताओं पर होगी सबकी नजर
रमजान के पवित्र महीने में सियासी इफ्तार का दौर जारी है. राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी के बाद अब जेडीयू ने हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. जिसमें कांग्रेस नेताओं और लालू परिवार (Invitation to Lalu family for JDU Iftar) को भी दावत दी गई है. जिसमें आरजेडी के अहम नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

8. फेसबुक पर प्यार.. घर से भागकर की शादी.. अब लड़की इंसाफ के लिए काट रही थाने के चक्कर
बिहार के बांका में एक लड़की को फेसबुक (Facebook love story in banka) के जरिए एक लड़के से प्यार हुआ. दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. एक साल साथ रहने के बाद अब लड़की इंसाफ के लिए गुहार लगा रही है. ऐसा क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर..

9. नशे में धुत बेटे ने बांस से पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशे में धुत एक बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर मौत (crime in gopalganj) के घाट उतार दिया. मामला गोपालगंज के शुकुलवा कला गांव का है. घटना के बाद पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

10. LIVE VIDEO: कार और बाइक की टक्कर में तीन युवक जिंदा जले, फरिश्ता बनकर पहुंचे पप्पू यादव
बिहार के मधेपुरा (Madhepura Road Accident) में बीच सड़क तीन लोग जिंदा जल रहे थे. इसी दौरान जाप प्रमुख पप्पू यादव का काफिला वहां से गुजर रहा था. पप्पू यादव ने तुरंत अपने काफिले को रोका और जिंदा जल रहे युवकों को बचाने की कोशिश की. दुर्भाग्यवश किसी को भी बचाया नहीं जा सका.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.