ETV Bharat / state

लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, जानें बिहार की बड़ी खबरें - ईटीवी भारत न्यूज

Fodder Scam Case: लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, हाईकोर्ट पर टिकी समर्थकों की नजर. अतिपिछड़ा और सवर्ण समाज के एक वर्ग का वोट खिसक जाना अप्रत्याशित : सुशील मोदी. नीचे पढ़ें पूरी खबर...

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 9:18 AM IST

Fodder Scam Case: लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, हाईकोर्ट पर टिकी समर्थकों की नजर

झारखंड हाई कोर्ट में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला( Fodder Scam Case) मामले में सुनवाई होगी. लालू प्रसाद की बीमारी, उम्र और आधी सजा जेल में काटने का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई गई है.

अतिपिछड़ा और सवर्ण समाज के एक वर्ग का वोट खिसक जाना अप्रत्याशित : सुशील मोदी

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में हार और 24 एमएलसी सीटों के चुनाव पर संतोषजनत प्रदर्शन नहीं कर पाने को लेकर बिहार बीजेपी में बेचैनी बढ़ गई है. बिहार बीजेपी के नेता लगातार ये कह रहे हैं कि हार की समीक्षा (NDA to review its defeat) की जाएगी. ये जानने की कोशिश की जाएगी कि जनादेश किन कारणों से खिसका है. अतिपिछड़ा और सवर्ण समाज के एक खास वर्ग क्यों बीजेपी से छिटका है? बीजेपी से राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसी मसले पर ट्वीट कर आईना दिखाने का काम किया है. पढ़ें पूरी खबर-

VIDEO: सुपौल में शराब तस्करी के लिए ऑटो की छत को बनाया तहखाना, ऐसे खुला राज

बिहार में शराब कारोबारी अनोखा तरीका अपना कर शराब तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) कर रहे हैं. कभी शरीर पर टेप चिपका कर, कभी दूध के कंटेनर में छिपा कर तो कभी कभी सिलेंडर के अंदर से शराब पकड़े जा रहे हैं. इस बार तो तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए टेंपो को चुना. तस्कर अनोखा तरीके अपना रहे हैं लेकिन पुलिस इनके मंसूबे पर लगातार पानी फेर रही है. पढ़ें बिहार के सुपौल से ये खबर-

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह क्यों बोले- 'राहुल गांधी को कोई जानकारी नहीं होती, सुनी-सुनाई बातों पर करते हैं ट्वीट'

बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को लेकर भोजपुर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कोई जानकारी नहीं होती. वे सिर्फ सुनी-सुनाई बातों पर ट्वीट कर देते हैं. अभी हमारे पास रिजर्व स्टॉक में 2 करोड़ 23 लाख टन कोयला है. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO: शटर गिराकर 6 मिनट में ATM काटकर छू मंतर हुए चोर, देखें 25 लाख की चोरी का LIVE वीडियो

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के मुख्य बाजार में चोर एसबीआई का एटीएम काटकर (Breaking ATM in Rohtas) ले गए. एटीएम से 24.59 लाख की चोरी हुई है. एटीएम के सीसीटीवी में नकाबपोश दोनों चोरों की तस्वीर कैद (Rohtas incident recorded in CCTV) हो गई है. सुबह रुपए ग्राहक निकालने के लिए एटीएम पहुंचे तो चोरी के इस मामले का खुलासा हुआ.

VIDEO: वर्मा सर के पढ़ाने का गजब अंदाज! 'पुष्पा' स्टाइल में समझाते हैं फिजिक्स-केमिस्ट्री के मुश्किल फार्मूले

बिहार के सारण के 'वर्मा सर' (Varma sir of saran) के प्रजेन्टेशन का आज हर कोई कायल है. फिजिक्स के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के दौरान गीत के जरिए और फिल्मों के प्रचलित डायलॉग के जरिए कठिन से कठिन नियम आसानी से समझा देते हैं. क्या है वर्मा सर की पढ़ाई का फॉर्मूला आगे पढ़ें..

गाड़ी हो या बंगला नीतीश कुमार के लिए '7 नंबर' लकी, 2024 तक 7 सर्कुलर रोड में रह सकते हैं CM

नीतीश कुमार का नंबर 7 प्रेम किसी से छिपा नहीं है. मुख्यमंत्री 7 नंबर को अपने लिए लकी मानते रहे हैं. यही कारण है कि उनकी गाड़ी का नंबर 7 या फिर बंगले का नंबर 7 हमेशा चर्चा में रहा है. अब सीएम नीतीश (Chief Minister Nitish Kumar) पटना के 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास छोड़कर जल्द ही 7 सर्कुलर बंगला में शिफ्ट होने वाले हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट..

जमीन विवाद में हैवानियत की हद ! कटिहार में सनकी चाचा ने मासूम भतीजे पर फेका खौलता पानी

कटिहार में जमीन विवाद (Land Dispute In Katihar) को लेकर एक सनकी चाचा ने अपने मासूम भतीजे पर खौलता पानी फेक दिया. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल वो खतरे से बाहर है.

शौक बड़ी चीज है! सपने पूरे करने के लिए बिहार के दिवाकर ने WagonR कार को बना दिया 'हेलीकॉप्टर'

'कौन कहता है आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो'. जी हां खगड़िया के रहने वाले दिवाकर कुमार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. उनके दिमाग में कार को हेलीकॉप्टर की शक्ल देने का ख्याल आया. इसके बाद वे उसे लेकर मैकेनिक के पास पहुंचे और उसे मॉडिफाई करवाकर हेलीकॉप्टर का लुक (Modified car look like helicopter in khagaria) दे दिया. जिससे उनकी कार की काफी डिमांड बढ़ गयी है और उसे देखने वालों की भीड़ लग रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मांग भरने से पहले दूल्हे को आ गई मिर्गी, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, लौटाई बारात

पटना से नजदीक दानापुर के भगवानगंज गांव में शादी की (Marriage Broken in Masaurhi) तैयारी चल रही थी. अचानक मंडप पर बैठते ही लड़के को मिर्गी आने लगी. लड़की को जानकारी मिलने के बाद शादी से इंकार कर दिया. पूरा मामला पुलिस के पास भी पहुंचा. पढे़ें पूरी खबर...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



Fodder Scam Case: लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, हाईकोर्ट पर टिकी समर्थकों की नजर

झारखंड हाई कोर्ट में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला( Fodder Scam Case) मामले में सुनवाई होगी. लालू प्रसाद की बीमारी, उम्र और आधी सजा जेल में काटने का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई गई है.

अतिपिछड़ा और सवर्ण समाज के एक वर्ग का वोट खिसक जाना अप्रत्याशित : सुशील मोदी

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में हार और 24 एमएलसी सीटों के चुनाव पर संतोषजनत प्रदर्शन नहीं कर पाने को लेकर बिहार बीजेपी में बेचैनी बढ़ गई है. बिहार बीजेपी के नेता लगातार ये कह रहे हैं कि हार की समीक्षा (NDA to review its defeat) की जाएगी. ये जानने की कोशिश की जाएगी कि जनादेश किन कारणों से खिसका है. अतिपिछड़ा और सवर्ण समाज के एक खास वर्ग क्यों बीजेपी से छिटका है? बीजेपी से राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसी मसले पर ट्वीट कर आईना दिखाने का काम किया है. पढ़ें पूरी खबर-

VIDEO: सुपौल में शराब तस्करी के लिए ऑटो की छत को बनाया तहखाना, ऐसे खुला राज

बिहार में शराब कारोबारी अनोखा तरीका अपना कर शराब तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) कर रहे हैं. कभी शरीर पर टेप चिपका कर, कभी दूध के कंटेनर में छिपा कर तो कभी कभी सिलेंडर के अंदर से शराब पकड़े जा रहे हैं. इस बार तो तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए टेंपो को चुना. तस्कर अनोखा तरीके अपना रहे हैं लेकिन पुलिस इनके मंसूबे पर लगातार पानी फेर रही है. पढ़ें बिहार के सुपौल से ये खबर-

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह क्यों बोले- 'राहुल गांधी को कोई जानकारी नहीं होती, सुनी-सुनाई बातों पर करते हैं ट्वीट'

बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को लेकर भोजपुर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कोई जानकारी नहीं होती. वे सिर्फ सुनी-सुनाई बातों पर ट्वीट कर देते हैं. अभी हमारे पास रिजर्व स्टॉक में 2 करोड़ 23 लाख टन कोयला है. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO: शटर गिराकर 6 मिनट में ATM काटकर छू मंतर हुए चोर, देखें 25 लाख की चोरी का LIVE वीडियो

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के मुख्य बाजार में चोर एसबीआई का एटीएम काटकर (Breaking ATM in Rohtas) ले गए. एटीएम से 24.59 लाख की चोरी हुई है. एटीएम के सीसीटीवी में नकाबपोश दोनों चोरों की तस्वीर कैद (Rohtas incident recorded in CCTV) हो गई है. सुबह रुपए ग्राहक निकालने के लिए एटीएम पहुंचे तो चोरी के इस मामले का खुलासा हुआ.

VIDEO: वर्मा सर के पढ़ाने का गजब अंदाज! 'पुष्पा' स्टाइल में समझाते हैं फिजिक्स-केमिस्ट्री के मुश्किल फार्मूले

बिहार के सारण के 'वर्मा सर' (Varma sir of saran) के प्रजेन्टेशन का आज हर कोई कायल है. फिजिक्स के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के दौरान गीत के जरिए और फिल्मों के प्रचलित डायलॉग के जरिए कठिन से कठिन नियम आसानी से समझा देते हैं. क्या है वर्मा सर की पढ़ाई का फॉर्मूला आगे पढ़ें..

गाड़ी हो या बंगला नीतीश कुमार के लिए '7 नंबर' लकी, 2024 तक 7 सर्कुलर रोड में रह सकते हैं CM

नीतीश कुमार का नंबर 7 प्रेम किसी से छिपा नहीं है. मुख्यमंत्री 7 नंबर को अपने लिए लकी मानते रहे हैं. यही कारण है कि उनकी गाड़ी का नंबर 7 या फिर बंगले का नंबर 7 हमेशा चर्चा में रहा है. अब सीएम नीतीश (Chief Minister Nitish Kumar) पटना के 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास छोड़कर जल्द ही 7 सर्कुलर बंगला में शिफ्ट होने वाले हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट..

जमीन विवाद में हैवानियत की हद ! कटिहार में सनकी चाचा ने मासूम भतीजे पर फेका खौलता पानी

कटिहार में जमीन विवाद (Land Dispute In Katihar) को लेकर एक सनकी चाचा ने अपने मासूम भतीजे पर खौलता पानी फेक दिया. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल वो खतरे से बाहर है.

शौक बड़ी चीज है! सपने पूरे करने के लिए बिहार के दिवाकर ने WagonR कार को बना दिया 'हेलीकॉप्टर'

'कौन कहता है आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो'. जी हां खगड़िया के रहने वाले दिवाकर कुमार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. उनके दिमाग में कार को हेलीकॉप्टर की शक्ल देने का ख्याल आया. इसके बाद वे उसे लेकर मैकेनिक के पास पहुंचे और उसे मॉडिफाई करवाकर हेलीकॉप्टर का लुक (Modified car look like helicopter in khagaria) दे दिया. जिससे उनकी कार की काफी डिमांड बढ़ गयी है और उसे देखने वालों की भीड़ लग रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मांग भरने से पहले दूल्हे को आ गई मिर्गी, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, लौटाई बारात

पटना से नजदीक दानापुर के भगवानगंज गांव में शादी की (Marriage Broken in Masaurhi) तैयारी चल रही थी. अचानक मंडप पर बैठते ही लड़के को मिर्गी आने लगी. लड़की को जानकारी मिलने के बाद शादी से इंकार कर दिया. पूरा मामला पुलिस के पास भी पहुंचा. पढे़ें पूरी खबर...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.