ETV Bharat / state

TOP 10 @9PM: बिहार में होगी 9000 नर्सों की बहाली, बिहार की 10 बड़ी खबरें

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने बिहार विधानसभा में बताया कि अभी बिहार में 9000 नर्सों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. एक महीने में और 9 हजार नर्सों की बहाली की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में बिहार में एएनएम और जीएनएम 17 हजार नर्सों की बहाली की गई है.

Top ten news of bihar
बिहार की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:58 PM IST

बिहार में होगी 9000 नर्सों की बहाली, विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का जवाब
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने बिहार विधानसभा में बताया कि अभी बिहार में 9000 नर्सों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. एक महीने में और 9 हजार नर्सों की बहाली की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में बिहार में एएनएम और जीएनएम 17 हजार नर्सों की बहाली की गई है.

RJD नेता भाई वीरेंद्र का बयान- 'BJP ने मुकेश साहनी के पेट में खंजर भोंक दिया'
जब से वीआईपी पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के तीन विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा (VIP MLA give Support to BJP Party) है, तब से बिहार के राजनीति का पारा चढ़ गया है. राजनीति के गलियारों में बयानबाजी का दौर चालू है. इसी क्रम में आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा छोटी पार्टियों को तोड़ने का काम करती है. पढ़ें पूरी खबर...

VIDEO: सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंसी ठिठोली, स्पीकर भी खुद को रोक नहीं सके
बिहार विधानसभा की कार्यवाही (Bihar Vidhan Sabha Proceedings) के दौरान माले विधायक महबूब आलम की ओर से सरकार के ऑनलाइन जवाब नहीं देखने पर सत्ता पक्ष ने चुकटी लेते हुए कहा कि अगर विधायक ही जबाब नहीं पढ़ेंगे तो कैसे होगा. इस पर दोनों ओर से हंसी ठिठोली होने लगी. वहीं, आरजेडी विधायक सतीश दास पर तंज कसते हुए प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि आपके स्वभाव का हमलोग अनुसरण तो नहीं कर सकते लेकिन आपके प्रस्ताव पर जरूर विचार करेंगे. इसके बाद भी जमकर ठहाका लगा और यह सिलसिला लगातार चलता रहा.

नालंदा में खूनी संघर्ष में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
नालंदा में घायल युवक की मौत (Youth dies in Nalanda) से हो गई. दरअसल, 21 मार्च को मामूली बात को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर..

World TB Day: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बोले- 'जन आंदोलन से ही हारेगा टीबी, जीतेगा देश'
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विश्व टीबी दिवस के मौके पर कहा कि 'राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत साल 2021 में राज्य में काफी सराहनीय कार्य किए गए है. विश्व यक्ष्मा दिवस पर हमें संकल्प लेना होगा कि टीबी की रोकथाम के लिए हम मिलकर लड़ेंगे.'

टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन, सरकार से सभी को समान मौके की मांग
अररिया चांदनी चौक पर अपनी मांगों को टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जमकर प्रदर्शन किया (TET Preliminary Teachers Association protest in Araria ) और प्रधानाध्यापक पद के लिए जारी विज्ञापन की प्रतियों का जलाया. इस दौरान उन्होंने सरकार से सभी शिक्षकों को समान मौका देने की मांग की.

प्रेमिका ने दिया धोखा तो प्रेमी ने खुदको पेट में मारा चाकू, पहुंच गया अस्पताल
नेपाल में एक प्रेम कहानी (Nepali Lover Story) शुरू हुई. लेकिन कुछ समय के बाद प्रेमी को पता चला कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा दे रही है. उसके बाद प्रेमी ने खुदको पेट में चाकू मार लिया और अब पूर्णिया सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में करंट लगने से युवक की मौत, होली में आया था मामा के घर
पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत (Youth died in Purnea ) हो गयी. इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव लेकर घर चले गये. युवक की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया.

स्कूल में पढ़ाई कर रहा था 7 साल का छात्र, अचानक तालाब में डूबने से मौत की मिली खबर
नालंदा के मोरालाव छठ घाट में डूबने से एक सात साल के छात्र की मौत (Student Died In Nalanda) हो गई है. परिजनों का कहना है कि बच्चा स्कूल में पढ़ रहा था फिर अचानक तालाब के पास कैसे पहुंचा. मध्य विद्यालय मोरा तालाब स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लोगों में नाराजगी है.

वो गलतियां जो पड़ी मुकेश सहनी पर भारी... जानें 'किंग मेकर' से 'कंगाली' तक का सफर
ठीक एक हफ्ते पहले, बिहार में 'मल्लाह के बेटे' के रूप में जाने जाने वाले मुकेश सहनी (Mistakes That Cost VIP Supremo Mukesh Sahni ) ने तेजस्वी यादव से कहा था कि अगर राजद नेता को उनके समर्थन की जरूरत है तो वे समान अवधि के लिए सीएम का पद साझा करें. किंग मेकर बनने की चाहत रखने वाले सहनी अपने तीनों विधायकों- राजू कुमार सिंह (साहेबगंज), मिश्री लाल यादव (अलीनगर) और स्वर्ण सिंह (गौरा बौराम) के बुधवार को भाजपा में शामिल (three vip mla supported bjp ) होने के बाद कंगाल हो गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बिहार में होगी 9000 नर्सों की बहाली, विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का जवाब
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने बिहार विधानसभा में बताया कि अभी बिहार में 9000 नर्सों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. एक महीने में और 9 हजार नर्सों की बहाली की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में बिहार में एएनएम और जीएनएम 17 हजार नर्सों की बहाली की गई है.

RJD नेता भाई वीरेंद्र का बयान- 'BJP ने मुकेश साहनी के पेट में खंजर भोंक दिया'
जब से वीआईपी पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के तीन विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा (VIP MLA give Support to BJP Party) है, तब से बिहार के राजनीति का पारा चढ़ गया है. राजनीति के गलियारों में बयानबाजी का दौर चालू है. इसी क्रम में आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा छोटी पार्टियों को तोड़ने का काम करती है. पढ़ें पूरी खबर...

VIDEO: सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंसी ठिठोली, स्पीकर भी खुद को रोक नहीं सके
बिहार विधानसभा की कार्यवाही (Bihar Vidhan Sabha Proceedings) के दौरान माले विधायक महबूब आलम की ओर से सरकार के ऑनलाइन जवाब नहीं देखने पर सत्ता पक्ष ने चुकटी लेते हुए कहा कि अगर विधायक ही जबाब नहीं पढ़ेंगे तो कैसे होगा. इस पर दोनों ओर से हंसी ठिठोली होने लगी. वहीं, आरजेडी विधायक सतीश दास पर तंज कसते हुए प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि आपके स्वभाव का हमलोग अनुसरण तो नहीं कर सकते लेकिन आपके प्रस्ताव पर जरूर विचार करेंगे. इसके बाद भी जमकर ठहाका लगा और यह सिलसिला लगातार चलता रहा.

नालंदा में खूनी संघर्ष में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
नालंदा में घायल युवक की मौत (Youth dies in Nalanda) से हो गई. दरअसल, 21 मार्च को मामूली बात को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर..

World TB Day: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बोले- 'जन आंदोलन से ही हारेगा टीबी, जीतेगा देश'
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विश्व टीबी दिवस के मौके पर कहा कि 'राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत साल 2021 में राज्य में काफी सराहनीय कार्य किए गए है. विश्व यक्ष्मा दिवस पर हमें संकल्प लेना होगा कि टीबी की रोकथाम के लिए हम मिलकर लड़ेंगे.'

टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन, सरकार से सभी को समान मौके की मांग
अररिया चांदनी चौक पर अपनी मांगों को टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जमकर प्रदर्शन किया (TET Preliminary Teachers Association protest in Araria ) और प्रधानाध्यापक पद के लिए जारी विज्ञापन की प्रतियों का जलाया. इस दौरान उन्होंने सरकार से सभी शिक्षकों को समान मौका देने की मांग की.

प्रेमिका ने दिया धोखा तो प्रेमी ने खुदको पेट में मारा चाकू, पहुंच गया अस्पताल
नेपाल में एक प्रेम कहानी (Nepali Lover Story) शुरू हुई. लेकिन कुछ समय के बाद प्रेमी को पता चला कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा दे रही है. उसके बाद प्रेमी ने खुदको पेट में चाकू मार लिया और अब पूर्णिया सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में करंट लगने से युवक की मौत, होली में आया था मामा के घर
पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत (Youth died in Purnea ) हो गयी. इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव लेकर घर चले गये. युवक की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया.

स्कूल में पढ़ाई कर रहा था 7 साल का छात्र, अचानक तालाब में डूबने से मौत की मिली खबर
नालंदा के मोरालाव छठ घाट में डूबने से एक सात साल के छात्र की मौत (Student Died In Nalanda) हो गई है. परिजनों का कहना है कि बच्चा स्कूल में पढ़ रहा था फिर अचानक तालाब के पास कैसे पहुंचा. मध्य विद्यालय मोरा तालाब स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लोगों में नाराजगी है.

वो गलतियां जो पड़ी मुकेश सहनी पर भारी... जानें 'किंग मेकर' से 'कंगाली' तक का सफर
ठीक एक हफ्ते पहले, बिहार में 'मल्लाह के बेटे' के रूप में जाने जाने वाले मुकेश सहनी (Mistakes That Cost VIP Supremo Mukesh Sahni ) ने तेजस्वी यादव से कहा था कि अगर राजद नेता को उनके समर्थन की जरूरत है तो वे समान अवधि के लिए सीएम का पद साझा करें. किंग मेकर बनने की चाहत रखने वाले सहनी अपने तीनों विधायकों- राजू कुमार सिंह (साहेबगंज), मिश्री लाल यादव (अलीनगर) और स्वर्ण सिंह (गौरा बौराम) के बुधवार को भाजपा में शामिल (three vip mla supported bjp ) होने के बाद कंगाल हो गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.