ETV Bharat / state

बिहार में धूमधाम से मनायी जा रही होली, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें - बिहार की बड़ी खबरें

बिहार में हर्षोल्लास के साथ होली मनायी जा रही (Holi Celebration In Bihar) है. कहीं कुर्ता फाड़ तो कहीं कीचड़ वाली होली खेलते लोग नजर आ रहे हैं. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से होली का रंग फीका पड़ गया था. लेकिन इस साल बिहार में होली पर लोगों का उत्साह काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

top ten news of bihar
बिहार की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 5:07 PM IST

बिहार में धूमधाम से मनायी जा रही होली, कहीं कुर्ता फाड़ तो कहीं फगुआ गीतों पर झूमते नजर आए लोग
बिहार में हर्षोल्लास के साथ होली मनायी जा रही (Holi Celebration In Bihar) है. कहीं कुर्ता फाड़ तो कहीं कीचड़ वाली होली खेलते लोग नजर आ रहे हैं. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से होली का रंग फीका पड़ गया था. लेकिन इस साल बिहार में होली पर लोगों का उत्साह काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

कैमूर में सीमेंट फैक्ट्री से किसानों के खेत हो रहे बर्बाद, NGT ने गठन की जांच समिति
कैमूर में सीमेंट फैक्ट्री से किसानों के खेत बर्बाद (Cement Factory in Kaimur) हो रहे हैं. फैक्ट्री से निकलने वाली डस्ट के कारण हर साल जमीन की उपजाऊ करने की क्षमता कम हो रही है, जिससे वहां के किसान काफी परेशान हैं. एनजीटी कोर्ट ने जांच समिति का गठन किया है, जिसे 5 मई को रिपोर्ट के साथ पेश होने को कहा गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

मसौढ़ी में दिखा गंगा जमुनी तहजीब का नजारा, हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने मिलकर मनाई होली
मसौढ़ी में होली (Holi In Masaurhi) का अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए होली मनाई गई. जहां हिंदू और मुस्लिम सभी एक साथ रंग गुलाल उडा़ते हुए होली के रंग में सराबोर दिखे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी की मशरूम गर्ल जैनब बेगम ने अपनी मेहनत और लगन से लिख दी सफलता की इबारत, लॉकडाउन में छूटी थी नौकरी
मोतिहारी की मशरूम गर्ल जैनब बेगम (Mushroom Girl Zainab Begum) अपनी मेहनत और लगन से लगातार सफलता की इबारत लिख रही है. कोरोना काल के दौरान 2020 में लॉकडाउन में नौकरी छूटने के बाद मात्र 400 रुपए की पूंजी के साथ मशरूम की खेती शुरू की थी और आज उसकी पूंजी 5 लाख से भी ज्यादा की है. न केवल खुद आत्मनिर्भर हो चुकी है, बल्कि अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहित कर रही है.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव: NDA प्रत्याशी बेबी कुमारी ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में की पूजा, कहा- खिलेगा कमल
मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट (Bochaha Assembly Seat Of Muzaffarpur) से एनडीए की प्रत्याशी बेबी कुमारी ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 23 मार्च को नॉमिनेशन करेंगे. कमल यहां खिलकर रहेगा. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग, एक की मौत.. 2 लोग घायल
बिहार के नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग (Firing in Nalanda) का मामला सामने आया है. जिले के परवलपुर के अल्मा पंचायत में होली खेलने के विवाद में गोली चल गई. घटना में तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. घायल को पावापुरी रेफर किया गया है.

कहें ले नीतीश जी कि दारू भईले साफ हो.. 1200 में फुल मिले, 600 में हाफ हो..'
बिहार में शराबबंदी (Prohibition Of Liquor In Bihar) पर तंज करता हुआ गाना 'अरे कहले नीतीश जी, दारू भइल साफ हो 1200 में फुल मिले 600 में हाफ हो' तेजी से पॉपुलर हो रहा है. यह गाना लोक गायक रविन्द्र कुमार अकेला (Folk Singer Ravindra Kumar Akela Viral Video) ने गाया है.

VIP को BJP ने दिखाई आंख- 'लालू भक्त मुकेश सहनी देख लें RJD सुप्रीमो अभी कहां हैं'
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी पर बीजेपी (BJP on Mukesh sahani) हमलावर है. जब से मंत्री मुकेश सहनी यूपी से चुनाव लड़कर लौटे हैं बीजेपी तंज कसने का कोई मौका नहीं चूक रही है. इस बार मुकेश सहनी को 'लालू भक्त' बताकर बीजेपी ने मुकेश सहनी को आंख दिखाई है.

खबर आपके लिए है: होली में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल..
होली की मौज मस्‍ती में अपनी सेहत को इग्नोर न करें और त्‍योहार से पहले कुछ सावधानियां (How To Take Care Of Skin In Holi) जरूर बरतें. यहां हम आपको बताएंगे कि आपको रंगों के त्‍यौहार होली को खेलने से पहले किन सावधानियों को बरतना चाहिए.

मुकेश सहनी की वैलिडिटी हो रही समाप्त, रिचार्ज नहीं हुए तो नीतीश मंत्रिमंडल से पत्ता साफ: कांग्रेस
बोचहां विधानसभा उपचुनाव की आड़ में कांग्रेस ने मुकेश सहनी पर तंज (Congress On VIP Chief Mukesh Sahani) के तीर चलाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी मुकेश सहनी को NDA से बाहर करने में जुटी है. उनकी विधान परिषद में वैलिडिटी समाप्त हो रही है. जल्द रिचार्ज नहीं हुए तो मंत्रिमंडल से बाहर होने का रास्ता साफ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बिहार में धूमधाम से मनायी जा रही होली, कहीं कुर्ता फाड़ तो कहीं फगुआ गीतों पर झूमते नजर आए लोग
बिहार में हर्षोल्लास के साथ होली मनायी जा रही (Holi Celebration In Bihar) है. कहीं कुर्ता फाड़ तो कहीं कीचड़ वाली होली खेलते लोग नजर आ रहे हैं. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से होली का रंग फीका पड़ गया था. लेकिन इस साल बिहार में होली पर लोगों का उत्साह काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

कैमूर में सीमेंट फैक्ट्री से किसानों के खेत हो रहे बर्बाद, NGT ने गठन की जांच समिति
कैमूर में सीमेंट फैक्ट्री से किसानों के खेत बर्बाद (Cement Factory in Kaimur) हो रहे हैं. फैक्ट्री से निकलने वाली डस्ट के कारण हर साल जमीन की उपजाऊ करने की क्षमता कम हो रही है, जिससे वहां के किसान काफी परेशान हैं. एनजीटी कोर्ट ने जांच समिति का गठन किया है, जिसे 5 मई को रिपोर्ट के साथ पेश होने को कहा गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

मसौढ़ी में दिखा गंगा जमुनी तहजीब का नजारा, हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने मिलकर मनाई होली
मसौढ़ी में होली (Holi In Masaurhi) का अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए होली मनाई गई. जहां हिंदू और मुस्लिम सभी एक साथ रंग गुलाल उडा़ते हुए होली के रंग में सराबोर दिखे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी की मशरूम गर्ल जैनब बेगम ने अपनी मेहनत और लगन से लिख दी सफलता की इबारत, लॉकडाउन में छूटी थी नौकरी
मोतिहारी की मशरूम गर्ल जैनब बेगम (Mushroom Girl Zainab Begum) अपनी मेहनत और लगन से लगातार सफलता की इबारत लिख रही है. कोरोना काल के दौरान 2020 में लॉकडाउन में नौकरी छूटने के बाद मात्र 400 रुपए की पूंजी के साथ मशरूम की खेती शुरू की थी और आज उसकी पूंजी 5 लाख से भी ज्यादा की है. न केवल खुद आत्मनिर्भर हो चुकी है, बल्कि अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहित कर रही है.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव: NDA प्रत्याशी बेबी कुमारी ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में की पूजा, कहा- खिलेगा कमल
मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट (Bochaha Assembly Seat Of Muzaffarpur) से एनडीए की प्रत्याशी बेबी कुमारी ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 23 मार्च को नॉमिनेशन करेंगे. कमल यहां खिलकर रहेगा. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग, एक की मौत.. 2 लोग घायल
बिहार के नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग (Firing in Nalanda) का मामला सामने आया है. जिले के परवलपुर के अल्मा पंचायत में होली खेलने के विवाद में गोली चल गई. घटना में तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. घायल को पावापुरी रेफर किया गया है.

कहें ले नीतीश जी कि दारू भईले साफ हो.. 1200 में फुल मिले, 600 में हाफ हो..'
बिहार में शराबबंदी (Prohibition Of Liquor In Bihar) पर तंज करता हुआ गाना 'अरे कहले नीतीश जी, दारू भइल साफ हो 1200 में फुल मिले 600 में हाफ हो' तेजी से पॉपुलर हो रहा है. यह गाना लोक गायक रविन्द्र कुमार अकेला (Folk Singer Ravindra Kumar Akela Viral Video) ने गाया है.

VIP को BJP ने दिखाई आंख- 'लालू भक्त मुकेश सहनी देख लें RJD सुप्रीमो अभी कहां हैं'
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी पर बीजेपी (BJP on Mukesh sahani) हमलावर है. जब से मंत्री मुकेश सहनी यूपी से चुनाव लड़कर लौटे हैं बीजेपी तंज कसने का कोई मौका नहीं चूक रही है. इस बार मुकेश सहनी को 'लालू भक्त' बताकर बीजेपी ने मुकेश सहनी को आंख दिखाई है.

खबर आपके लिए है: होली में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल..
होली की मौज मस्‍ती में अपनी सेहत को इग्नोर न करें और त्‍योहार से पहले कुछ सावधानियां (How To Take Care Of Skin In Holi) जरूर बरतें. यहां हम आपको बताएंगे कि आपको रंगों के त्‍यौहार होली को खेलने से पहले किन सावधानियों को बरतना चाहिए.

मुकेश सहनी की वैलिडिटी हो रही समाप्त, रिचार्ज नहीं हुए तो नीतीश मंत्रिमंडल से पत्ता साफ: कांग्रेस
बोचहां विधानसभा उपचुनाव की आड़ में कांग्रेस ने मुकेश सहनी पर तंज (Congress On VIP Chief Mukesh Sahani) के तीर चलाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी मुकेश सहनी को NDA से बाहर करने में जुटी है. उनकी विधान परिषद में वैलिडिटी समाप्त हो रही है. जल्द रिचार्ज नहीं हुए तो मंत्रिमंडल से बाहर होने का रास्ता साफ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.