ETV Bharat / state

MLC चुनाव को लेकर बिहार में 'गठबंधन' पर राजनीति, जानें अब तक की बड़ी खबरें - Bihar MLC Election

ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस और आरजेडी के बीच समझौता नहीं हो सका है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि, सभी 24 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, कांग्रेस को सीट देने के सवाल पर वे कन्नी काट गए.

TOP 10@ 3 PM
TOP 10@ 3 PM
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 3:04 PM IST

MLC चुनाव में कांग्रेस- RJD की राह हुई अलग, बोले जगदानंद- 'तेजस्वी जल्द करेंगे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान'
ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस और आरजेडी के बीच समझौता नहीं हो सका है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि, सभी 24 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, कांग्रेस को सीट देने के सवाल पर वे कन्नी काट गए.

हमारे पास प्रत्याशियों की कमी नहीं, सभी 24 सीटों पर MLC का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: अजीत शर्मा
'कांग्रेस वैसे छह से सात सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन बात नहीं बनी तो कोई बात नहीं है. अब हम लोग सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और बहुत जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर देंगे.'

मांझी का छलका दर्द, बोले- कसक तो है.. सभी पार्टियों की सहमति से नहीं हुआ NDA में सीटों का बंटवारा
मांझी ने कहा कि जब हम राजद के साथ महागठबंधन में थे, तो वहां भी हमसे बिना कोई बात किए लोग खुद निर्णय ले लेते थे. यही वजह है कि हम महागठबंधन (Mahagathbandhan) से अलग हो गए. अभी एनडीए में भी एमएलसी चुनाव को लेकर हमसे कोई राय नहीं ली गई.

सुनिए वित्त मंत्री जी.. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा की उम्मीद, बोले- 'बिहार के लिए आम बजट में होगा खास'
बजट से बहुत उम्मीद है. यह भारत की विकास की गाथा को तय करेगा. 7 साल से सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर बजट (Union Budget 2022) पेश कर रही है. इस बजट में बिहार के लिए भी खास होगा. यह कहना है श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा का.

बिहार की पहली महिला कमांडो टीम को कब मिलेगी जिम्मेदारी? बोले ADG- 'अन्य को कर रही हैं ट्रेंड'
बिहार की पहली महिला कमांडो (Bihar First Women Commandos Team) की टीम को आजतक न तो वीआईपी सुरक्षा में तैनात किया गया और ना ही विशेष तौर पर गठित एजेंसी में ही. वहीं पुलिस मुख्यालय के एजीडी का कहना है कि ये सभी कमांडो अब अन्य महिला पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देंगी.

सोन नदी के किनारे ड्रोन से नजर, बिहटा में दर्जनों अवैध शराब भट्ठियां नष्ट
बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही सोन के किनारे और मनेर थानाक्षेत्र के दियारा सोन के इलाके में ड्रोन के जरिए छापेमारी की गई है. ड्रोन से मिली तस्‍वीरों के आधार पर छापेमारी (Liquor recovered from drone camera) कर मद्य निषेध विभाग और स्थानीय पुलिस ने वहां शराब की भट्ठी ध्‍वस्‍त कर दी. दानापुर अनुमंडल के एएसपी सैयद इमरान मसूद (ASP Syed Imran Masood) ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

रजाई में पत्नी.. 2 दिनों तक पति करता रहा यह काम, दूध वाले ने खोल दिया 'राज'
पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या (Crime in Purnea) कर दी. हत्या के बाद दो दिनों तक घर में शव को छुपाए रखा. महिला के परिजन ने उसके पति पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

भोजपुर में किन्नरों का हंगामा, कहा- 'जीजा-साली का खेल चल रहा है.. कौन इसको पुलिस बना दिया?'
भोजपुर में किन्नरों ने पुलिस के खिलाफ जमकर (Third Gender Ruckus In Bhojpur) बवाल काटा. दरअसल ट्रांसजेंडर्स ने अपने घर के बाहर हुई फायरिंग की शिकायत लेकर थाने गईं थीं. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज किए बिना ही उन्हें वापस भेज दिया.

Arwal Crime News: इन्जोर पंचायत के मुखिया पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, भांजे को लगी गोली
बिहार के अरवल में अपराधियों ने मुखिया पर दिनदहाड़े (Firing On Mukhiya In Arwal) अंधाधुंध फायरिंग की है. गोलीबारी की इस घटना में मुखिया का भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कपड़ा व्यवसायी प्रबंधक से हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट, 7 बाइक पर सवार 14 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सुपौल में अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी प्रबंधक से लूट की बड़ी घटना (Robbery In Supaul) को अंजाम दिया. जहां 7 बाइक पर सवार 14 अपराधियों ने ढाई लाख रुपये से ज्यादा की लूट की.

MLC चुनाव में कांग्रेस- RJD की राह हुई अलग, बोले जगदानंद- 'तेजस्वी जल्द करेंगे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान'
ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस और आरजेडी के बीच समझौता नहीं हो सका है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि, सभी 24 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, कांग्रेस को सीट देने के सवाल पर वे कन्नी काट गए.

हमारे पास प्रत्याशियों की कमी नहीं, सभी 24 सीटों पर MLC का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: अजीत शर्मा
'कांग्रेस वैसे छह से सात सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन बात नहीं बनी तो कोई बात नहीं है. अब हम लोग सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और बहुत जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर देंगे.'

मांझी का छलका दर्द, बोले- कसक तो है.. सभी पार्टियों की सहमति से नहीं हुआ NDA में सीटों का बंटवारा
मांझी ने कहा कि जब हम राजद के साथ महागठबंधन में थे, तो वहां भी हमसे बिना कोई बात किए लोग खुद निर्णय ले लेते थे. यही वजह है कि हम महागठबंधन (Mahagathbandhan) से अलग हो गए. अभी एनडीए में भी एमएलसी चुनाव को लेकर हमसे कोई राय नहीं ली गई.

सुनिए वित्त मंत्री जी.. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा की उम्मीद, बोले- 'बिहार के लिए आम बजट में होगा खास'
बजट से बहुत उम्मीद है. यह भारत की विकास की गाथा को तय करेगा. 7 साल से सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर बजट (Union Budget 2022) पेश कर रही है. इस बजट में बिहार के लिए भी खास होगा. यह कहना है श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा का.

बिहार की पहली महिला कमांडो टीम को कब मिलेगी जिम्मेदारी? बोले ADG- 'अन्य को कर रही हैं ट्रेंड'
बिहार की पहली महिला कमांडो (Bihar First Women Commandos Team) की टीम को आजतक न तो वीआईपी सुरक्षा में तैनात किया गया और ना ही विशेष तौर पर गठित एजेंसी में ही. वहीं पुलिस मुख्यालय के एजीडी का कहना है कि ये सभी कमांडो अब अन्य महिला पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देंगी.

सोन नदी के किनारे ड्रोन से नजर, बिहटा में दर्जनों अवैध शराब भट्ठियां नष्ट
बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही सोन के किनारे और मनेर थानाक्षेत्र के दियारा सोन के इलाके में ड्रोन के जरिए छापेमारी की गई है. ड्रोन से मिली तस्‍वीरों के आधार पर छापेमारी (Liquor recovered from drone camera) कर मद्य निषेध विभाग और स्थानीय पुलिस ने वहां शराब की भट्ठी ध्‍वस्‍त कर दी. दानापुर अनुमंडल के एएसपी सैयद इमरान मसूद (ASP Syed Imran Masood) ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

रजाई में पत्नी.. 2 दिनों तक पति करता रहा यह काम, दूध वाले ने खोल दिया 'राज'
पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या (Crime in Purnea) कर दी. हत्या के बाद दो दिनों तक घर में शव को छुपाए रखा. महिला के परिजन ने उसके पति पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

भोजपुर में किन्नरों का हंगामा, कहा- 'जीजा-साली का खेल चल रहा है.. कौन इसको पुलिस बना दिया?'
भोजपुर में किन्नरों ने पुलिस के खिलाफ जमकर (Third Gender Ruckus In Bhojpur) बवाल काटा. दरअसल ट्रांसजेंडर्स ने अपने घर के बाहर हुई फायरिंग की शिकायत लेकर थाने गईं थीं. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज किए बिना ही उन्हें वापस भेज दिया.

Arwal Crime News: इन्जोर पंचायत के मुखिया पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, भांजे को लगी गोली
बिहार के अरवल में अपराधियों ने मुखिया पर दिनदहाड़े (Firing On Mukhiya In Arwal) अंधाधुंध फायरिंग की है. गोलीबारी की इस घटना में मुखिया का भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कपड़ा व्यवसायी प्रबंधक से हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट, 7 बाइक पर सवार 14 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सुपौल में अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी प्रबंधक से लूट की बड़ी घटना (Robbery In Supaul) को अंजाम दिया. जहां 7 बाइक पर सवार 14 अपराधियों ने ढाई लाख रुपये से ज्यादा की लूट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.