- जानें, नीतीश ने ललन सिंह पर क्यों लगाया दांव?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह को जनता दल यू को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. यह पहली बार है कि नीतीश ने किसी अगड़ी जाति के नेता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके बावजूद कि ललन सिंह ने एक बार पार्टी छोड़ दी थी और नीतीश पर काफी तल्ख टिप्पणी की थी, उन्हें अध्यक्ष क्यों बनाया गया, क्या उनकी कोई मजबूरी है या रणनीति, विस्तार से जानें. - JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ललन सिंह (Lalan Singh) के लिए सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को एकजुट रखना है. आरसीपी सिंह (RCP Singh) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जो खेमेबाजी शुरू हुई थी, उन्हें उसे खत्म करना होगा. इसके अलावे एनडीए के घटक दलों के साथ तालमेल बिठाना पर भी उन्हें काम करना होगा. क्राइसिस मैनेजमेंट में माहिर जेडीयू अध्यक्ष के लिए वैसे ये बहुत मुश्किल काम नहीं होगा. - 'JDU ने उपेंद्र कुशवाहा को अध्यक्ष नहीं बनाकर उनको औकात बता दी, RJD के साथ आएं कुशवाहा समाज'
आरजेडी नेता आलोक मेहता (Alok Mehta) ने उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू अध्यक्ष नहीं बनाए जाने को कुशवाहा समाज के साथ धोखा बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी. लंबे समय से अपेक्षा पाले कुशवाहा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मंच पर जगह तक नहीं दी गई. - फ्रेंडशिप-डे: हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला से मिले सीएम नीतीश, थर्ड फ्रांट से होगी दोस्ती की शुरूआत?
आज फ्रेंडशिप-डे (Friendship Day) पर हरियाणा में नई दोस्ती की शुरूआत हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला से गुरूग्राम में मुलाकात की है. - बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'नीतीश बन सकते हैं प्रधानमंत्री, उनमें PM बनने की सारी योग्यता'
JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशावाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार में पीएम मैटेरियल के सारण गुण मौजूद हैं. कुशवाहा ने बयान देकर बीजेपी की मुश्किल बढ़ा दी है. अब देखना होगी इस बयान पर बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया होगी. - कटिहार मेयर हत्याकांड LIVE VIEDO: 8 सेकेंड के CCTV फुटेज में भागते दिखे अपराधी, आप पहचानते हैं क्या?
मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में पुलिस (Katihar Police) को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल से भागते अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज को बरामद किया है. हालांकि यह सीसीटीवी फुटेज महज आठ सेकेंड का है. लेकिन यह सीसीटीवी फुटेज गुनहगारों का पर्दाफाश कर सकता है. - VIDEO: एक्सीडेंट न होता तो नहीं खुलती 'शराबबंदी' की पोल, बीच सड़क पर बिखर गईं बोतलें- मच गई लूट
बिहार में शराबंदी की हकीकत क्या है, यह शायद अब आपको बताने की जरूरत नहीं है. राजधानी पटना के सबसे पॉश इलाके से इसकी पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां बुलेट से जा रहे शख्स के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद सड़क पर शराब की बोतलें बिखर गईं. - पटना में दिनदहाड़े मर्डर: ऑटो ड्राइवर को खदेड़कर सिर में मारी गोली, हथियार लहराते भागे अपराधी
राजधानी पटना के परसा थाना इलाके में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर को खदेड़कर गोली मार दी. घटनास्थल ही शख्स की मौत हो गई. पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. - 3 लाख में सौदा... 30 दिनों तक लगातार रेप... बाप-भाई ने बेच दिया... पीड़िता की कहानी सुन हर कोई हैरान
बिहार के दरभंगा जिले में एक शादीशुदा महिला ने अपने ही भाई और पिता पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार से लगाई है. महिला का आरोप है कि रुपये की लालच में उसके भाई और पिता ने उसे तीन लाख रुपये में दूर के भैंसुर चंद्र भूषण भगत के हाथों बेच दिया. - धनरूआ में जलप्रलय: 3 तटबंध टूटने से सैकड़ों गांव प्रभावित, 1500 एकड़ में लगी फसल बर्बाद
पटना (Patna Flood) जिले में लगातार हो रही बारिश से मसौढ़ी अनुमंडल की कुंदकुंद अर्धा करणवा गुथी नदी उफान पर है. जिसके चलते धनवार प्रखंड की 10 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है. अभी तक तीन जगह पर तटबंध टूट चुका है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट..
TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पटना समाचार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह को जनता दल यू को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. यह पहली बार है कि नीतीश ने किसी अगड़ी जाति के नेता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके बावजूद कि ललन सिंह ने एक बार पार्टी छोड़ दी थी और नीतीश पर काफी तल्ख टिप्पणी की थी, उन्हें अध्यक्ष क्यों बनाया गया, क्या उनकी कोई मजबूरी है या रणनीति, विस्तार से जानें.
TOP 10 @7 PM
- जानें, नीतीश ने ललन सिंह पर क्यों लगाया दांव?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह को जनता दल यू को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. यह पहली बार है कि नीतीश ने किसी अगड़ी जाति के नेता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके बावजूद कि ललन सिंह ने एक बार पार्टी छोड़ दी थी और नीतीश पर काफी तल्ख टिप्पणी की थी, उन्हें अध्यक्ष क्यों बनाया गया, क्या उनकी कोई मजबूरी है या रणनीति, विस्तार से जानें. - JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ललन सिंह (Lalan Singh) के लिए सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को एकजुट रखना है. आरसीपी सिंह (RCP Singh) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जो खेमेबाजी शुरू हुई थी, उन्हें उसे खत्म करना होगा. इसके अलावे एनडीए के घटक दलों के साथ तालमेल बिठाना पर भी उन्हें काम करना होगा. क्राइसिस मैनेजमेंट में माहिर जेडीयू अध्यक्ष के लिए वैसे ये बहुत मुश्किल काम नहीं होगा. - 'JDU ने उपेंद्र कुशवाहा को अध्यक्ष नहीं बनाकर उनको औकात बता दी, RJD के साथ आएं कुशवाहा समाज'
आरजेडी नेता आलोक मेहता (Alok Mehta) ने उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू अध्यक्ष नहीं बनाए जाने को कुशवाहा समाज के साथ धोखा बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी. लंबे समय से अपेक्षा पाले कुशवाहा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मंच पर जगह तक नहीं दी गई. - फ्रेंडशिप-डे: हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला से मिले सीएम नीतीश, थर्ड फ्रांट से होगी दोस्ती की शुरूआत?
आज फ्रेंडशिप-डे (Friendship Day) पर हरियाणा में नई दोस्ती की शुरूआत हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला से गुरूग्राम में मुलाकात की है. - बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'नीतीश बन सकते हैं प्रधानमंत्री, उनमें PM बनने की सारी योग्यता'
JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशावाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार में पीएम मैटेरियल के सारण गुण मौजूद हैं. कुशवाहा ने बयान देकर बीजेपी की मुश्किल बढ़ा दी है. अब देखना होगी इस बयान पर बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया होगी. - कटिहार मेयर हत्याकांड LIVE VIEDO: 8 सेकेंड के CCTV फुटेज में भागते दिखे अपराधी, आप पहचानते हैं क्या?
मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में पुलिस (Katihar Police) को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल से भागते अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज को बरामद किया है. हालांकि यह सीसीटीवी फुटेज महज आठ सेकेंड का है. लेकिन यह सीसीटीवी फुटेज गुनहगारों का पर्दाफाश कर सकता है. - VIDEO: एक्सीडेंट न होता तो नहीं खुलती 'शराबबंदी' की पोल, बीच सड़क पर बिखर गईं बोतलें- मच गई लूट
बिहार में शराबंदी की हकीकत क्या है, यह शायद अब आपको बताने की जरूरत नहीं है. राजधानी पटना के सबसे पॉश इलाके से इसकी पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां बुलेट से जा रहे शख्स के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद सड़क पर शराब की बोतलें बिखर गईं. - पटना में दिनदहाड़े मर्डर: ऑटो ड्राइवर को खदेड़कर सिर में मारी गोली, हथियार लहराते भागे अपराधी
राजधानी पटना के परसा थाना इलाके में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर को खदेड़कर गोली मार दी. घटनास्थल ही शख्स की मौत हो गई. पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. - 3 लाख में सौदा... 30 दिनों तक लगातार रेप... बाप-भाई ने बेच दिया... पीड़िता की कहानी सुन हर कोई हैरान
बिहार के दरभंगा जिले में एक शादीशुदा महिला ने अपने ही भाई और पिता पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार से लगाई है. महिला का आरोप है कि रुपये की लालच में उसके भाई और पिता ने उसे तीन लाख रुपये में दूर के भैंसुर चंद्र भूषण भगत के हाथों बेच दिया. - धनरूआ में जलप्रलय: 3 तटबंध टूटने से सैकड़ों गांव प्रभावित, 1500 एकड़ में लगी फसल बर्बाद
पटना (Patna Flood) जिले में लगातार हो रही बारिश से मसौढ़ी अनुमंडल की कुंदकुंद अर्धा करणवा गुथी नदी उफान पर है. जिसके चलते धनवार प्रखंड की 10 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है. अभी तक तीन जगह पर तटबंध टूट चुका है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट..