ETV Bharat / state

TOP 10 @3PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बेतिया में जहरीली शराब से मौत

दरभंगा पार्सल ब्लास्टम (Darbhanga Parcel Blast) मामले के मास्टरमाइंड हाजी सलीम से एनआईए (NIA) 3 दिनों तक पूछताछ करेगी. वहीं, बेतिया में जहरीली शराब से संदिग्ध मौतों की घटना के बाद बेतिया पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. अब तक 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पढ़ें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें...

TOP
TOP
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 3:00 PM IST

  1. Darbhanga Parcel Blast: बेऊर जेल में मास्टरमाइंड हाजी सलीम से NIA ने शुरू की पूछताछ
    दरभंगा पार्सल ब्लास्टम (Darbhanga Parcel Blast) मामले के मास्टरमाइंड हाजी सलीम से एनआईए (NIA) 3 दिनों तक पूछताछ करेगी. एनआईए बेऊर जेल में ही उससे पूछताछ शुरू कर चुकी है. बता दें कि हाजी सलीम फिलहाल बेऊर जेल के अस्पताल में बंद है. पढ़ें रिपोर्ट.
  2. बेतिया में जहरीली शराब से मौत मामला: पुलिस ने कई शराब भट्टियों को किया ध्वस्त, अब तक 6 हिरासत में
    बेतिया में जहरीली शराब से संदिग्ध मौतों की घटना के बाद बेतिया पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. अब तक 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं कई थाना इलाकों में छापेमारी कर अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया है.
  3. पटना के बिहटा में भीषण डकैती, हथियारबंद बदमाशों ने बुजुर्ग के सीने में मारी गोली, मौत
    बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव (Moosepur Village) के पूर्वी टोला में डकैती का विरोध करने पर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत घर में रखा सामान लेकर फरार हो गए.
  4. BSSC के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार पहुंचे SC/ST थाना, जबरन फंसाने और प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
    सीनियर आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार (Senior IAS officer Sudhir Kumar) एससी एसटी थाना फरियाद लेकर पहुंचे. लेकिन थानाध्यक्ष बगैर उनकी शिकायत लिए ही चलते बने. वहीं थानेदार भी थाना छोड़कर कहीं और चले गए. पढ़ें पूरी खबर....
  5. CM नीतीश कुमार की अपील- सचेत रहें, कोरोना से अभी नहीं मिली है मुक्ति
    सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ स्थित जिला परिषद और सामुदायिक भवन का वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा, हमें शौक था कि मैं वहां आपके बीच पहुंचता. लेकिन इसलिए नहीं पहुंच पा रहा हूं, क्योंकि कोरोना काल चल रहा है. सीएम ने लोगों से जागरूक रहने की अपील भी की.
  6. Flood In Bagha : बाढ़ के बाद अब 'कटाव' का दंश, दोतरफा मार ने लोगों की बढ़ाई मुश्किल
    बिहार के बगहा में सिकरहना और मसान नदी के बढ़ते जलस्तर से एक बार फिर रामनगर और बगहा-1 प्रखंड इलाके में कटाव का खतरा (Flood In Bagha) मंडराने लगा है. प्रशासन ने अभी तक पीड़ितों की सुध नहीं ली है.
  7. हौसले को सलाम, जब 'सरकार' ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद पैसे जोड़कर बना लिया पुल
    बांका के एक गांव में लोगों ने एकजुटता की मिसाल कायम की है. जब किसी नेता, जनप्रतिनिधि या अफसर ने पुल नहीं बनवाया तो ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर इस कार्य को करने का संकल्प ले लिया है. पुल आधा बनकर तैयार भी है. पढ़ें रिपोर्ट.
  8. यास का दंश अब तक झेल रहे मजदूर, समय से पहले ईंट भट्ठा बंद होने से खाने के भी पड़े लाले
    बिहार में बाढ़, तूफान और सूखा जैसी सभी प्राकृतिक आपदा का सबसे ज्यादा दंश मजदूरों और किसानों को ही झेलना पड़ता है. बिहार के गया (Gaya) जिले में भी यास (Yaas Cyclone) का असर अब तक ईंट भट्ठा (Brick Kiln) पर काम करने वाले मजदूरों को झेलना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, हालात ये हो गए हैं कि मजदूर दो जून की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं.
  9. सरकारी मदद की आस छोड़ ग्रामीणों ने खुद ही बना लिया चचरी पुल
    बाढ़ ने बिहार (Flood in Bihar) के कई जिलों में भारी तबाही मचायी है. कई गांवों और पंचायतों का शहरों व जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में बागमती और लखनदेई नदी के उफान के कारण इलाके की कई पुलिया और चचरी पुल ध्वस्त हो गये हैं. इस परिस्थिति में धरहरवा पंचायत के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से अपनी समस्या का समाधान किया.
  10. एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया शहाबुद्दीन का सिवान
    मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) का सिवान एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया है. अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप ऑनर को गोली मार दी. मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार का है. गोली ज्योति ज्वेलर्स के मालिक सह करहीं खुर्द के पूर्व प्रमुख के पति को लगी है. उनका इलाज चल रहा है.

  1. Darbhanga Parcel Blast: बेऊर जेल में मास्टरमाइंड हाजी सलीम से NIA ने शुरू की पूछताछ
    दरभंगा पार्सल ब्लास्टम (Darbhanga Parcel Blast) मामले के मास्टरमाइंड हाजी सलीम से एनआईए (NIA) 3 दिनों तक पूछताछ करेगी. एनआईए बेऊर जेल में ही उससे पूछताछ शुरू कर चुकी है. बता दें कि हाजी सलीम फिलहाल बेऊर जेल के अस्पताल में बंद है. पढ़ें रिपोर्ट.
  2. बेतिया में जहरीली शराब से मौत मामला: पुलिस ने कई शराब भट्टियों को किया ध्वस्त, अब तक 6 हिरासत में
    बेतिया में जहरीली शराब से संदिग्ध मौतों की घटना के बाद बेतिया पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. अब तक 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं कई थाना इलाकों में छापेमारी कर अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया है.
  3. पटना के बिहटा में भीषण डकैती, हथियारबंद बदमाशों ने बुजुर्ग के सीने में मारी गोली, मौत
    बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव (Moosepur Village) के पूर्वी टोला में डकैती का विरोध करने पर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत घर में रखा सामान लेकर फरार हो गए.
  4. BSSC के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार पहुंचे SC/ST थाना, जबरन फंसाने और प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
    सीनियर आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार (Senior IAS officer Sudhir Kumar) एससी एसटी थाना फरियाद लेकर पहुंचे. लेकिन थानाध्यक्ष बगैर उनकी शिकायत लिए ही चलते बने. वहीं थानेदार भी थाना छोड़कर कहीं और चले गए. पढ़ें पूरी खबर....
  5. CM नीतीश कुमार की अपील- सचेत रहें, कोरोना से अभी नहीं मिली है मुक्ति
    सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ स्थित जिला परिषद और सामुदायिक भवन का वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा, हमें शौक था कि मैं वहां आपके बीच पहुंचता. लेकिन इसलिए नहीं पहुंच पा रहा हूं, क्योंकि कोरोना काल चल रहा है. सीएम ने लोगों से जागरूक रहने की अपील भी की.
  6. Flood In Bagha : बाढ़ के बाद अब 'कटाव' का दंश, दोतरफा मार ने लोगों की बढ़ाई मुश्किल
    बिहार के बगहा में सिकरहना और मसान नदी के बढ़ते जलस्तर से एक बार फिर रामनगर और बगहा-1 प्रखंड इलाके में कटाव का खतरा (Flood In Bagha) मंडराने लगा है. प्रशासन ने अभी तक पीड़ितों की सुध नहीं ली है.
  7. हौसले को सलाम, जब 'सरकार' ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद पैसे जोड़कर बना लिया पुल
    बांका के एक गांव में लोगों ने एकजुटता की मिसाल कायम की है. जब किसी नेता, जनप्रतिनिधि या अफसर ने पुल नहीं बनवाया तो ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर इस कार्य को करने का संकल्प ले लिया है. पुल आधा बनकर तैयार भी है. पढ़ें रिपोर्ट.
  8. यास का दंश अब तक झेल रहे मजदूर, समय से पहले ईंट भट्ठा बंद होने से खाने के भी पड़े लाले
    बिहार में बाढ़, तूफान और सूखा जैसी सभी प्राकृतिक आपदा का सबसे ज्यादा दंश मजदूरों और किसानों को ही झेलना पड़ता है. बिहार के गया (Gaya) जिले में भी यास (Yaas Cyclone) का असर अब तक ईंट भट्ठा (Brick Kiln) पर काम करने वाले मजदूरों को झेलना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, हालात ये हो गए हैं कि मजदूर दो जून की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं.
  9. सरकारी मदद की आस छोड़ ग्रामीणों ने खुद ही बना लिया चचरी पुल
    बाढ़ ने बिहार (Flood in Bihar) के कई जिलों में भारी तबाही मचायी है. कई गांवों और पंचायतों का शहरों व जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में बागमती और लखनदेई नदी के उफान के कारण इलाके की कई पुलिया और चचरी पुल ध्वस्त हो गये हैं. इस परिस्थिति में धरहरवा पंचायत के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से अपनी समस्या का समाधान किया.
  10. एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया शहाबुद्दीन का सिवान
    मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) का सिवान एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया है. अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप ऑनर को गोली मार दी. मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार का है. गोली ज्योति ज्वेलर्स के मालिक सह करहीं खुर्द के पूर्व प्रमुख के पति को लगी है. उनका इलाज चल रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.