ये रही बिहार की 10 बड़ी खबरेंः
- पंचायत चुनाव: इस बार प्रत्याशियों की जीत और हार में अहम भूमिका निभाएंगे 15 लाख नए वोटर
बिहार में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है. आगामी पंचायत चुनाव में करीब 15 लाख नए वोटर वोट डालने की पात्रता रखेंगे. उम्मीदवारों की जीत और हार में नए वोटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. पंचायत चुनाव को लेकर अभी भी जिलों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का काम हो रहा है. - नीतीश सरकार से रोजगार पर सवाल: 'बिहार में कितने लाख पद रिक्त और कब भरेंगे, जवाब दें'
बिहार चुनाव के बीच तेजस्वी ने जहां 10 लाख लोगों को नौकरी का वादा किया था, वहीं एनडीए की ओर से 19 लाख नौकरी का वादा किया गया था. अब जबकि नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बन चुकी है तो सरकार ने बिहार बजट 2021-22 पेश करते हुए 20 लाख बेरोजगारों को इसी साल रोजगार देने की बात कही है. - पहली बार विधायकों के अधिकांश प्रश्नों का मिल रहा ऑनलाइन जवाब, मंत्रियों से हो रहा विवाद
बिहार विधानसभा में पहली बार विधायकों के अधिकांश प्रश्नों का जवाब मंत्री ऑनलाइन दे रहे हैं. जवाब पहले मिल जाने से विधायक पूरक प्रश्न की तैयारी कर पा रहे हैं. इससे कई बार मंत्रियों की परेशानी बढ़ जाती है. इसके चलते सदन में विवाद तक हुआ है. - फर्जी है 15 जून तक स्कूलों को बंद बताने वाला वायरल पत्र, शिक्षा विभाग ने की पुष्टि
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि जो पत्र वायरल हुआ है वह पूरी तरह फर्जी है. ऐसा कोई पत्र शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नहीं हुआ है और ना ही स्कूलों को बंद करने का कोई फैसला लिया गया है. - पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'लहंगवा लस लस करता' की धूम, मिले करोड़ों व्यूज
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का हाल ही में रिलीज एक वीडियो धमाल मचा रहा है. इस गाने को महज अब तक करोड़ों व्यूज मिले मिले है. - अक्षरा सिंह का भोजपुरी होली सॉन्ग 'सखी के मरदा' उड़ा रहा यूट्यूब पर गरदा
होली के मौके पर अक्षरा सिंह का नया भोजपुरी गाना 'सखी के मरदा उरवलस गरदा' दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है. गाने में अक्षरा सिंह की मस्ती उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. - सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मछली पालक बने पकंज संवार रहे दूसरों का भविष्य
वैशाली जिले के दयालपुर गांव के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज कुमार तिवारी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल महाराष्ट्र में प्रतिदिन 16 घंटा काम करने के बाद उन्हें 30 हजार रूपये पगार मिलती थी. लेकिन अब गांव में ही बायोफ्लेक्स तकनीक से मछली पालन कर दो घंटे काम करके 60 से 70 हजार रूपये प्रति माह कमा रहे हैं. - बिहार में इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति लॉन्च, शाहनवाज बोले- अब सड़े अनाज को देख निराश ना हों किसान
केंद्रीय बायो फ्यूल नीति 2018 के तहत बिहार में इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 लांच कर दी गई है. इस दौरान बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, उद्योग विभाग के सभी अधिकारी और बिहार के उद्यमी मौजूद रहे. - बिहार में बढ़ रहा अपराध, नहीं संभल रहा तो गृह विभाग छोड़ दें मुख्यमंत्री: प्रेमचंद्र मिश्रा
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि अब नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है. हर दिन अपहरण, हत्या, दुष्कर्म और बैंक लूट की खबरें आ रही हैं. नीतीश कुमार को गृह विभाग छोड़ देना चाहिए. उनसे अब अपराधी संभल नहीं रहे हैं. - पुलिस विधेयक पर सदन में जमकर हंगामा, विपक्ष ने कहा- बिहार में लागू नहीं होने देंगे 'योगी मॉडल'
23 मार्च को सरकार की तरफ से लाए जाने वाले पुलिस विधेयक पर शुक्रवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. जिसके चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. विपक्ष सरकार ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करने के चलते यह विधेयक लाई है.