- 'बिहार में किसानों के बिना ही चल रहा आंदोलन, विपक्ष की सारी कोशिशें नाकाम'
दिल्ली की सीमा पर राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत कुछ राज्यों के किसान कई महीने से डटे हुए हैं. आज देश भर में किसानों का चक्का जाम भी है. लेकिन बिहार में राजद ने चक्का जाम को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की है. विपक्ष की तमाम कोशिशों के बावजूद इस आंदोलन में बिहार के किसान नहीं जुड़े रहे हैं और यही वजह है कि विपक्ष भी चक्का जाम में सक्रिय भूमिका में नजर नहीं आ रहा है. - विधानसभा सत्र से पहले हो जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार: संजय जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल बतिया पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. - गया में किसानों ने चक्का जाम का नहीं किया समर्थन, कहा- हित में है कृषि कानून
गया के किसानों ने चक्का जाम का समर्थन नहीं किया. उनका कहना है कि किसान तो खेत में है. कोई किसान तीन माह तक बॉर्डर को जाम नहीं रखेगा. - चिराग का CM नीतीश पर आरोप- राजनीतिक द्वेष में जमुई मेडिकल कॉलेज का टेंडर किया जा रहा रद्द
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. चिराग ने लेटर के जरिये आरोप लगाया कि नीतीश कुमार राजनीतिक द्वेष के कारण विकास में बाधा लगा रहे हैं. - भोजपुर में सड़क पर उतरे जाप कार्यकर्ता, कृषि कानून के खिलाफ किया चक्का जाम
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने आज दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. वहीं जिले में भी जाप नेताओं के माध्यम से चक्का जाम किया गया. - रोहतास: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में DM ने लगवाया टीका
रोहतास के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के देखरेख में डीएम को वैक्सीन का डोज दिया गया. डीएम ने आम लोगों से भी कोरोना का टीका लेने की अपील की - भोजपुर में 2.5 करोड़ रुपये का गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार
पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 2,383 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. - पटना: हुंडई कार वाशिंग सेंटर पर संदिग्ध परिस्थितियों में गार्ड की मौत, लोगों ने किया हंगामा
राजधानी में हुंडई कार वाशिंग सेंटर पर गार्ड की संदिग्ध परिस्तिथितियों में मौत हो गई. हालांकि अभी कारणों का पता नहीं चल सका है. - बांका: शराब तस्करी के मामले में आरोपी को 5 साल की सजा, 1 लाख का जुर्माना
शराब तस्करी के एक मामले में एडीजे संतोष कुमार पांडेय की अदालत ने सजा सुनाते हुए आरोपी को पांच वर्ष की कारावास और 1 लाख की अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर टीम माह का अतिरिक्त सजा आरोपी को भुगतना होगा. - मुंगेर में चालक को बंधक बनाकर स्कॉर्पियो की लूट
मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर में ड्राइवर को बंधक बनाकर स्कॉर्पियो लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - top 10 latest news of bihar
राष्ट्रीय जनता दल ने तो इसके लिए एक सप्ताह तक विशेष आयोजन किया और किसान जागरुकता सप्ताह मनाया. इसके बावजूद किसानों की सक्रिय भागीदारी नहीं होने से विपक्ष की सारी रणनीति फेल हो जा रही है.आगे पढ़ें पूरी खबर...
TOP 10 @5PM
- 'बिहार में किसानों के बिना ही चल रहा आंदोलन, विपक्ष की सारी कोशिशें नाकाम'
दिल्ली की सीमा पर राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत कुछ राज्यों के किसान कई महीने से डटे हुए हैं. आज देश भर में किसानों का चक्का जाम भी है. लेकिन बिहार में राजद ने चक्का जाम को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की है. विपक्ष की तमाम कोशिशों के बावजूद इस आंदोलन में बिहार के किसान नहीं जुड़े रहे हैं और यही वजह है कि विपक्ष भी चक्का जाम में सक्रिय भूमिका में नजर नहीं आ रहा है. - विधानसभा सत्र से पहले हो जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार: संजय जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल बतिया पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. - गया में किसानों ने चक्का जाम का नहीं किया समर्थन, कहा- हित में है कृषि कानून
गया के किसानों ने चक्का जाम का समर्थन नहीं किया. उनका कहना है कि किसान तो खेत में है. कोई किसान तीन माह तक बॉर्डर को जाम नहीं रखेगा. - चिराग का CM नीतीश पर आरोप- राजनीतिक द्वेष में जमुई मेडिकल कॉलेज का टेंडर किया जा रहा रद्द
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. चिराग ने लेटर के जरिये आरोप लगाया कि नीतीश कुमार राजनीतिक द्वेष के कारण विकास में बाधा लगा रहे हैं. - भोजपुर में सड़क पर उतरे जाप कार्यकर्ता, कृषि कानून के खिलाफ किया चक्का जाम
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने आज दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. वहीं जिले में भी जाप नेताओं के माध्यम से चक्का जाम किया गया. - रोहतास: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में DM ने लगवाया टीका
रोहतास के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के देखरेख में डीएम को वैक्सीन का डोज दिया गया. डीएम ने आम लोगों से भी कोरोना का टीका लेने की अपील की - भोजपुर में 2.5 करोड़ रुपये का गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार
पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 2,383 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. - पटना: हुंडई कार वाशिंग सेंटर पर संदिग्ध परिस्थितियों में गार्ड की मौत, लोगों ने किया हंगामा
राजधानी में हुंडई कार वाशिंग सेंटर पर गार्ड की संदिग्ध परिस्तिथितियों में मौत हो गई. हालांकि अभी कारणों का पता नहीं चल सका है. - बांका: शराब तस्करी के मामले में आरोपी को 5 साल की सजा, 1 लाख का जुर्माना
शराब तस्करी के एक मामले में एडीजे संतोष कुमार पांडेय की अदालत ने सजा सुनाते हुए आरोपी को पांच वर्ष की कारावास और 1 लाख की अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर टीम माह का अतिरिक्त सजा आरोपी को भुगतना होगा. - मुंगेर में चालक को बंधक बनाकर स्कॉर्पियो की लूट
मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर में ड्राइवर को बंधक बनाकर स्कॉर्पियो लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.