- सवाल सुन भड़क गए 'साहब'! 'तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?'
इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की मर्डर के बाद बिहार की सियासत चरम पर है. विपक्ष लगातार लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहा है. कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने पर नीतीश कुमार आपा खो दे रहे हैं और उल्टे पत्रकारों से ही सवाल पूछ दे रहे हैं. - पटना के IGIMS से होगी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, सुबह 10:45 बजे लगेगा पहला टीका
देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत शनिवार से हो रही है. बिहार में टीकाकरण की शुरुआत पटना के आईजीआईएमएस से होगी. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सुबह 10:45 बजे पहला टीका लगेगा. सबसे पहले जिसे टीका लगेगा उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे. - रूपेश हत्याकांड: मर्डर मिस्ट्री सुलझाने यूपी के गाजीपुर और बेगूसराय जा सकती है SIT
पटना में मंगलवार की शाम हुए सनसनीखेज हत्याकांड के बाद सरकार और सिस्टम दोनों पर ही सुलगते सवाल खड़े हो गए हैं. पटना में फायर की गई 6 गोलियों ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां बिखर दीं. इस हत्याकांड मामले में एक 'भूरी आंख वाली लड़की' की एंट्री के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है. वहीं अब एसआईटी की टीम गाजीपुर और बेगूसराय में जाकर छानबीन करेगी. - रूपेश के हत्यारों को पाताल से भी ढूंढ निकालेगी पुलिस: संजय मयूख
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि रूपेश सिंह हत्याकांड पर विपक्षी दलों को सियासत नहीं करनी चाहिए. पुलिस इस मामले की तेजी से जांच कर रही है. घटना के पीछे चाहे कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे. घटना में शामिल लोग अगर पाताल में भी होंगे तो पुलिस उनको ढूंढ निकालेगी. - पटना में कारोबारी की सिर में गोली मारकर हत्या
अपराधियों ने युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. लोगों का कहना ये भी है कि उसका किसी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने पिस्तौल निकालकर सिर में गोली मार दी, गोली लगते ही विकाउ सड़क पर गिर गया. लोग आनन-फानन में उसे इलाज के लिये पीएमसीएच ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. - सीतामढ़ी में पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी और TMC सांसद पर मुकदमा दर्ज
सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी पर व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया है. कल्याण बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने माता सीता और भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. - किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस, पटना में नेताओं ने किया राजभवन मार्च
बिहार प्रदेश कांग्रेस कृषि कानून को लेकर सड़क पर मार्च करते हुए नजर आई. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे. कांग्रेस नेताओं ने किसान के समर्थन में आवाज बुलंद कर कृषि कानून का विरोध किया. - 6 घंटे में राजधानी पहुंचने का रखा गया था लक्ष्य, अब 5 घंटे पर काम हो रहा है काम: नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन करते हुए कहा कि पहले 6 घंटे में राजधानी पहुंचने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम हो रहा है. - पटना: डबल डेकर एलिवेटेड रोड का जल्द होगा निर्माण शुरू, सीएम का है ड्रीम प्रोजेक्ट
कारगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए एनआईटी मोड़ तक डबल डेकर एलिवेटेड रोड का मुख्यमंत्री जल्द शिलान्यास करने वाले हैं. इस सड़क के बनने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. - कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची जहानाबाद, 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की होगी शुरुआत
जहानाबाद में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. डीएम ने बताया कि इस वैक्सीन लगने के बाद उस व्यक्ति को अगले 28 दिन के अंतराल पर दूसरा डोज दिया जाएगा.
TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
बिहार के मुख्यमंत्री आज कल छोटी-छोटी बातों पर भड़क जा रहे हैं, विधानसभा चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए भड़क जाते थे, अब तो पत्रकारों के सावलों पर भी भड़क जा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
TOP 10 @5 PM
- सवाल सुन भड़क गए 'साहब'! 'तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?'
इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की मर्डर के बाद बिहार की सियासत चरम पर है. विपक्ष लगातार लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहा है. कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने पर नीतीश कुमार आपा खो दे रहे हैं और उल्टे पत्रकारों से ही सवाल पूछ दे रहे हैं. - पटना के IGIMS से होगी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, सुबह 10:45 बजे लगेगा पहला टीका
देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत शनिवार से हो रही है. बिहार में टीकाकरण की शुरुआत पटना के आईजीआईएमएस से होगी. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सुबह 10:45 बजे पहला टीका लगेगा. सबसे पहले जिसे टीका लगेगा उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे. - रूपेश हत्याकांड: मर्डर मिस्ट्री सुलझाने यूपी के गाजीपुर और बेगूसराय जा सकती है SIT
पटना में मंगलवार की शाम हुए सनसनीखेज हत्याकांड के बाद सरकार और सिस्टम दोनों पर ही सुलगते सवाल खड़े हो गए हैं. पटना में फायर की गई 6 गोलियों ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां बिखर दीं. इस हत्याकांड मामले में एक 'भूरी आंख वाली लड़की' की एंट्री के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है. वहीं अब एसआईटी की टीम गाजीपुर और बेगूसराय में जाकर छानबीन करेगी. - रूपेश के हत्यारों को पाताल से भी ढूंढ निकालेगी पुलिस: संजय मयूख
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि रूपेश सिंह हत्याकांड पर विपक्षी दलों को सियासत नहीं करनी चाहिए. पुलिस इस मामले की तेजी से जांच कर रही है. घटना के पीछे चाहे कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे. घटना में शामिल लोग अगर पाताल में भी होंगे तो पुलिस उनको ढूंढ निकालेगी. - पटना में कारोबारी की सिर में गोली मारकर हत्या
अपराधियों ने युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. लोगों का कहना ये भी है कि उसका किसी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने पिस्तौल निकालकर सिर में गोली मार दी, गोली लगते ही विकाउ सड़क पर गिर गया. लोग आनन-फानन में उसे इलाज के लिये पीएमसीएच ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. - सीतामढ़ी में पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी और TMC सांसद पर मुकदमा दर्ज
सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी पर व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया है. कल्याण बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने माता सीता और भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. - किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस, पटना में नेताओं ने किया राजभवन मार्च
बिहार प्रदेश कांग्रेस कृषि कानून को लेकर सड़क पर मार्च करते हुए नजर आई. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे. कांग्रेस नेताओं ने किसान के समर्थन में आवाज बुलंद कर कृषि कानून का विरोध किया. - 6 घंटे में राजधानी पहुंचने का रखा गया था लक्ष्य, अब 5 घंटे पर काम हो रहा है काम: नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन करते हुए कहा कि पहले 6 घंटे में राजधानी पहुंचने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम हो रहा है. - पटना: डबल डेकर एलिवेटेड रोड का जल्द होगा निर्माण शुरू, सीएम का है ड्रीम प्रोजेक्ट
कारगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए एनआईटी मोड़ तक डबल डेकर एलिवेटेड रोड का मुख्यमंत्री जल्द शिलान्यास करने वाले हैं. इस सड़क के बनने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. - कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची जहानाबाद, 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की होगी शुरुआत
जहानाबाद में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. डीएम ने बताया कि इस वैक्सीन लगने के बाद उस व्यक्ति को अगले 28 दिन के अंतराल पर दूसरा डोज दिया जाएगा.