बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें
- बिहार चुनाव रिजल्ट LIVE: एनडीए ने 8 सीटों पर दर्ज की जीत, RJD 2 पर WIN
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है. प्रदेश के 38 जिलों में बनाए गये 55 मतदान केंद्रों पर मतगणना हो रही है. हमारे रिपोर्टर लगातार लाइव रिपोर्टिंग कर आप तक सबसे तेज नतीजे पहुंचा रहे हैं. पढ़ते रहें रिजल्ट पर सबसे तेज अपडेट
- राजद का दावाः सारे रुझान होंगे गलत, महागठबंधन की बनेगी सरकार
राजद ने महागठबंधन की जीत का दावा किया है. लेकिन मतगणना में कई सीटों पर एनडीए गठबंधन आगे चल रहा है. रूझानों में बढ़त हासिल करने के बाद एनडीए गठबंधन में खुशी की लहर है.
- देर रात तक हो सकती है मतगणना, अब तक सिर्फ एक करोड़ वोटों की हुई गिनती: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वैसे विधानसभा क्षेत्र जहां 600 या 700 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहां, देर रात तक वोटों की गिनती होगी. शाम तक अधिकांश सीटों के नतीजे सामने आ जाएंगे.
- पटना: मतगणना केंद्र पर खाना नहीं मिला तो पुलिसकर्मियों ने किया हंगामा
पुलिसकर्मियों ने बताया कि उनके खाने का बिल 250 रुपए बनता है, लेकिन जो खाना मिला है वह 50-60 रुपए का लग रहा है. दर्जनों जवानों को खाना भी नहीं मिला.
- JDU कार्यालय में जश्न का माहौल, फोड़े जा रहे पटाखे
अब तक के रुझानों में बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है. हालांकि. फाइनल तस्वीरें देर शाम तक साफ होगी. उससे पहले पटना जेडीयू कार्यालय में जश्न का माहौल है.
- रुझानों में NDA को मिली बढ़त तो कांग्रेस नेता ने कहा- हैक हुआ EVM
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की हार का हवाला देते हुए उदित ने लिखा है कि अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे? जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती?
- रुझानों को देख उत्साहित हुए JDU कार्यकर्ता, ढोल-मजीरे के साथ पहुंचे कार्यालय
जदयू कार्यकर्ता ढोल मजीरे के साथ जदयू कार्यालय में झूमते गाते नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस बार फिर से नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी और बहुत बड़ी जीत इस बार एनडीए की बिहार में होने जा रही है.
- जनता ने बदलाव के मूड में किया था मतदान, महागठबंधन की बनेगी सरकार: कांग्रेस
अब तक रुझानों में एडीए की सरकार बन रही है लेकिन अभी भी कांग्रेस का दावा है कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी और कांग्रेस 50 सीटों पर चुनाव जीतेगी.
- नीतीश के चेहरे पर लड़ा गया था चुनाव, BJP को रखनी होगी आस्था: वशिष्ठ नारायण सिंह
बिहार में एनडीए ने अब तक के रुझानों में बढ़त हासिल कर ली है. आरजेडी और बीजेपी में सबसे बड़ी पार्टी बनने के लिए कड़ी टक्कर चल रही है. बिहार में भाजपा के बढ़ते कद के सवाल पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश के नाम पर लड़ा गया था चुनाव. नीतीश के चेहरे पर रखनी होगी आस्था.
- रूझानों के बीच CM नीतीश के आवास पर हलचल, 130 प्लस NDA का पोस्टर लगाकर पहुंचा समर्थक
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान एनडीए के पक्ष में जैसे-जैसे रुझान बढ़ता जा रहा है, मुख्यमंत्री आवास में भी हलचल बढ़ रही है. जेडीयू समर्थक एक युवक शंकर कुमार 130 प्लस एनडीए का पोस्टर लगाकर सीएम नीतीश कुमार के आवास के सामने पहुंचा. यहां उसने नीतीश कुमार की सरकार बनने की बात कही है.