ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरें
- पीएम मोदी की छपरा में चुनावी सभा, NDA को मिली संजीवनी, निशाने पर रहा महगठबंधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के महासमर में आज प्रचार कर रहे हैं. बिहार के छपरा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस भीड़ को देखकर अंदाजा हो गया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है. - यूपी में जो हाल डबल युवराज का हुआ, वही बिहार में भी होगा- पीएम मोदी
बिहार के महासमर में छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में महागठबंधन पर करारा हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में जो हाल डबल युवराज का हुआ है, वही हाल बिहार में कांग्रेस का भी होगा. - आज थमेगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान
बिहार के महासमर में 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कई दिग्गज नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी रण में ताकत झोंक रखी है. - चिराग पासवान के बारे में क्या बोली ठाकुरगंज की मुस्लिम लड़कियां?
बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. इसी तारीख को किशनगंज के ठाकुरगंज सीट पर भी वोटिंग होनी है. यहां करीब 48 फीसदी महिला वोटर है ऐसे में हर पार्टी ये कोशिश करती है कि महिलाओं के मुद्दों का ध्यान रखा जाए. ठाकुरगंज की महिलाओं के मन में क्या है और उनके मुद्दे क्या हैं. जानिए इस रिपोर्ट में. - ओवैसी के भाषण राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों का कॉकटेल
बिहार चुनाव में मतदाताओं को लुभाने में असदुद्दीन ओवैसी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ओवैसी स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को साथ-साथ उठा रहे हैं. इससे इनकी रैली में भीड़ आ रही है. पढ़ें ईटीवी भारत के बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी की रिपोर्ट. - 'युवा चेहरा' या 'नीतीश का भरोसा', जानिए ठाकुरगंज की मुस्लिम महिलाओं का चुनावी मुद्दा?
बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. इसके लिए सभी पार्टियां पूरी तरह से तैयार हैं. दूसरे चरण में किशनगंज के ठाकुरगंज में भी वोटिंग होनी है. यहां कुछ मुस्लिम महिलाएं चिराग पासवान को अपना नेता मानती हैं. तो वहीं, नीतीश पर भरोसा करने वालों की भी कमी नहीं है. - ...या तो मैं जिंदा रहूंगा या तो जिसने हमारी बेटी को छेड़ा वो जिंदा रहेगा: पप्पू यादव
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर को है. पार्टियां चुनाव प्रचार करने में जुटीं हैं. जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना के मनेर में पार्टी प्रत्याशी चौधरी ब्रह्म प्रकाश के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. और नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर तीखे हमले किये. - 'कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली में फूंकेंगे दो दिवसीय बिगुल, किसानों के साथ हो रहा अन्याय'
लोकसभा के मानसून सत्र में किसानों के हितों में तीन बिल पारित हुए हैं. कृषि से जुड़े इन तीन अहम विधेयकों पर राजनीति गरमाई हुई है. अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव कॉमरेड राजाराम सिंह ने बताया कि विभिन्न किसान संगठन मिलकर किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आगामी 26 और 27 नवंबर को दिल्ली में आंदोलन करेंगे. - बिहार को पैकेज के नाम पर मिला धोखा, की गई रुपयों की बंदरबांट - CPI
रामबाबू कुमार ने कहा कि जेपी नड्डा सभाओं में पैकेज मिलने की बात कह रहे हैं, लेकिन ऐसा तो कुछ हुआ ही नहीं है. वह सिर्फ झूठ का पिटारा है और लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. पैकेज के नाम पर सिर्फ और सिर्फ बिहार को ठगा गया है. - चुनाव प्रचार के लिए नरकटियागंज पहुंचे 'निरहुआ', NDA के पक्ष में मतदान करने का किया अपील
लोगों को संबोधित करते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि एनडीए शासन काल में बिहार में कई विकास कार्य हुए हैं. निरहुआ ने भोजपुरी गीत गाकर नीतीश और पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए कई विकास कार्य को भी गिनवाया.