ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - todays news of bihar

बिहार में कोरोना वायरस और बाढ़ के बीच विधानसभा के चुनाव होने हैं. तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक हलचल और बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. वहीं, आपराधिक घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. नीचे पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें:

img
img
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:07 PM IST

ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

  • ‘10 नवंबर को बिहार में बनेगी BJP-LJP की सरकार’

बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया है. चिराग पासवान ने कहा है कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने ये भी कहा कि ये नीतीश कुमार का बतौर सीएम आखिरी कार्यकाल होगा.

  • बीजेपी के 'भ्रम' पर चिराग का जवाब

बिहार चुनाव में बीजेपी ने साफ तौर पर कह दिया कि चिराग पासवान उनके साथ नहीं है और वह भ्रम फैला रहे हैं. वहीं चिराग ने भी कहा कि वह चुनाव में बीजेपी की मदद कर रहे हैं और बिहार में सरकार बीजेपी और एलजेपी की बनेगी.

  • नशे में धुत्त दारोगा ने दुकानदारों के साथ की बदसलूकी

पुलिस के पीपुल्स फ्रेंडली होने के तमाम दावे एक बार फिर खोखले साबित हो रहे हैं. रामनगर थाना के ASI कृष्णा जी राय लोगों पर खाकी का रौब जमा रहे हैं. दारोगा नशे में धुत्त होकर दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे हैं.

  • 'मिशन बिहार' के लिए पीएम मोदी का प्लान तैयार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की 12 रैलियां होंगी. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री अपनी पहली रैली की शुरुआत 23 अक्टूबर से सासाराम से करेंगे.

  • कांग्रेस में 'जिन्ना' के प्रसंशक को टिकट देना कोई नई बात नहीं-मनोज तिवारी

बिहार में विधानसभा के लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने दरभंगा के जाले विधानसभा से मकसूर अहमद उस्मानी को उम्मीदवार बनाया है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है.

  • भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की 'गुंडागर्दी'

भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंजू चौहान नामांकन करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए हंगामा किया.

  • बिहार NDA ने जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड

बिहार चुनाव के मद्देनजर NDA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारियों को साझा किया. इस दौरान बिहार NDA ने रिपोर्ट कार्ड भी साझा किया. बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि पीएम मोदी वर्चुअल सभा और रैली के माध्यम से 1200 सभाओं को संबोधित करेंगे.

  • सिर्फ 'हम' 3 के अलावा बाकी सब दुश्मन- देवेन्द्र फडणवीस

पटना बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने अपना रुख साफ कर दिया है. बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा जो गठबंधन में है, वही दोस्त हैं. इसके सिवाया चुनाव लड़ने वाली सारी पार्टियां विरोधी हैं.

  • कोरोना से अब तक 972 की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1276 नए मामले सामने आए. जबकि रिकवरी रेट 94.01 प्रतिशत पहुंच गया है.

  • मतदान कर्मियों को EVM सीलिंग और वीवीपैट की दी गई जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. मसौढ़ी में भी प्रथम चरण में ही 28 अक्टूबर को मतदान होगा. इसलिए मतदान कर्मियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

  • ‘10 नवंबर को बिहार में बनेगी BJP-LJP की सरकार’

बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया है. चिराग पासवान ने कहा है कि 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने ये भी कहा कि ये नीतीश कुमार का बतौर सीएम आखिरी कार्यकाल होगा.

  • बीजेपी के 'भ्रम' पर चिराग का जवाब

बिहार चुनाव में बीजेपी ने साफ तौर पर कह दिया कि चिराग पासवान उनके साथ नहीं है और वह भ्रम फैला रहे हैं. वहीं चिराग ने भी कहा कि वह चुनाव में बीजेपी की मदद कर रहे हैं और बिहार में सरकार बीजेपी और एलजेपी की बनेगी.

  • नशे में धुत्त दारोगा ने दुकानदारों के साथ की बदसलूकी

पुलिस के पीपुल्स फ्रेंडली होने के तमाम दावे एक बार फिर खोखले साबित हो रहे हैं. रामनगर थाना के ASI कृष्णा जी राय लोगों पर खाकी का रौब जमा रहे हैं. दारोगा नशे में धुत्त होकर दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे हैं.

  • 'मिशन बिहार' के लिए पीएम मोदी का प्लान तैयार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की 12 रैलियां होंगी. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री अपनी पहली रैली की शुरुआत 23 अक्टूबर से सासाराम से करेंगे.

  • कांग्रेस में 'जिन्ना' के प्रसंशक को टिकट देना कोई नई बात नहीं-मनोज तिवारी

बिहार में विधानसभा के लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने दरभंगा के जाले विधानसभा से मकसूर अहमद उस्मानी को उम्मीदवार बनाया है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है.

  • भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की 'गुंडागर्दी'

भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंजू चौहान नामांकन करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए हंगामा किया.

  • बिहार NDA ने जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड

बिहार चुनाव के मद्देनजर NDA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारियों को साझा किया. इस दौरान बिहार NDA ने रिपोर्ट कार्ड भी साझा किया. बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि पीएम मोदी वर्चुअल सभा और रैली के माध्यम से 1200 सभाओं को संबोधित करेंगे.

  • सिर्फ 'हम' 3 के अलावा बाकी सब दुश्मन- देवेन्द्र फडणवीस

पटना बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने अपना रुख साफ कर दिया है. बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा जो गठबंधन में है, वही दोस्त हैं. इसके सिवाया चुनाव लड़ने वाली सारी पार्टियां विरोधी हैं.

  • कोरोना से अब तक 972 की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1276 नए मामले सामने आए. जबकि रिकवरी रेट 94.01 प्रतिशत पहुंच गया है.

  • मतदान कर्मियों को EVM सीलिंग और वीवीपैट की दी गई जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. मसौढ़ी में भी प्रथम चरण में ही 28 अक्टूबर को मतदान होगा. इसलिए मतदान कर्मियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.