ETV Bharat / state

Top 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - अमरपुर विधानसभा क्षेत्र

वैशाली जिला के लोगों ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान के नाम पर हाजीपुर जंक्शन का नाम रखने मांग की प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से की है.

Bihar
Bihar
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 11:01 AM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

थोड़ी देर बाद राम विलास पासवान का किया जाएगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले दिवंगत लोजपा नेता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के बोरिंग रोड स्थित उनके आवास पर रखा गया है.

हाजीपुर जंक्शन का नाम रामविलास पासवान के नाम पर रखने की मांग

वैशाली जिला के लोगों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग की है कि हाजीपुर जंक्शन का नाम रामविलास पासवान जी के नाम पर रखा जाए. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के सहयोग से ही हाजीपुर स्टेशन का विकास हुआ और हाजीपुर में रेलवे का जोनल कार्यालय खुला.

रामविलास पासवान के घर पर उमड़ी समर्थकों की भीड़

शनिवार की दोपहर 12 बजे के बाद दिवंगत लोजपा संस्थापक नेता का दाह संस्कार पटना के जनार्दन घाट पर किया जाएगा. फिलहाल रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए एसकेपुरी स्थित उनके आवास पर रखा गया है. जहां पर लोगों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है.

प्रेम कुमार के खिलाफ कोई वारंट नहीं

30 वर्षों से विधायक रहे कृषि मंत्री प्रेम कुमार पर जीआरपी में कांड संख्या 92/ 2004 दर्ज है. 1991 से उन पर वारंट जारी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जारी वारंट के बाद यह अंडरग्राउंड भी हो गए थे.

हर साल चुनावी मुद्दा बनती है रोसड़ा को जिला बनाने की मांग

बिहार चुनाव 2020 तीन चरणों में होने वाला है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है.

'रामविलास पासवान से बेटे और शिष्य का था रिश्ता'

एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राजद नेता तेजस्वी यादव समते कई सांसद, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 93 हजार के पार

बिहार स्वास्थ्य विभाग के जरिए शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,155 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 934 लोगों की मौत हुई है.

भागलपुर में दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया हुई शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होना है. दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान 3 नवंबर को होगा. इसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है. 16 अक्टूबर अंतिम तारीख है और 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है.

LJP से टिकट मिलने के बाद बोले BJP के पूर्व नेता- अमरपुर विधानसभा क्षेत्र लिखेगा स्वर्णिम इतिहास

भाजपा का दामन छोड़ लोजपा में शामिल हुए मृणाल शेखर ने कहा कि मैंने भाजपा से कोई बगावत नहीं की है. यह सीट भाजपा की नहीं हो पाई तो मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा कि अमरपुर के कायाकल्प के लिए काम करना है न कि किसी पद के लिए.

पूर्व विधायक कृष्ण कुमार भाजपा में हुए शामिल

जिले के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह को भाजपा की पार्टी में शामिल कर लिया गया है. इस दौरान मंटू सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास जताते हुए अपने परिवार का सदस्य बनाया है. पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे वह पूरा करने का काम करेंगे.

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः

थोड़ी देर बाद राम विलास पासवान का किया जाएगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले दिवंगत लोजपा नेता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के बोरिंग रोड स्थित उनके आवास पर रखा गया है.

हाजीपुर जंक्शन का नाम रामविलास पासवान के नाम पर रखने की मांग

वैशाली जिला के लोगों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग की है कि हाजीपुर जंक्शन का नाम रामविलास पासवान जी के नाम पर रखा जाए. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के सहयोग से ही हाजीपुर स्टेशन का विकास हुआ और हाजीपुर में रेलवे का जोनल कार्यालय खुला.

रामविलास पासवान के घर पर उमड़ी समर्थकों की भीड़

शनिवार की दोपहर 12 बजे के बाद दिवंगत लोजपा संस्थापक नेता का दाह संस्कार पटना के जनार्दन घाट पर किया जाएगा. फिलहाल रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए एसकेपुरी स्थित उनके आवास पर रखा गया है. जहां पर लोगों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है.

प्रेम कुमार के खिलाफ कोई वारंट नहीं

30 वर्षों से विधायक रहे कृषि मंत्री प्रेम कुमार पर जीआरपी में कांड संख्या 92/ 2004 दर्ज है. 1991 से उन पर वारंट जारी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जारी वारंट के बाद यह अंडरग्राउंड भी हो गए थे.

हर साल चुनावी मुद्दा बनती है रोसड़ा को जिला बनाने की मांग

बिहार चुनाव 2020 तीन चरणों में होने वाला है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है.

'रामविलास पासवान से बेटे और शिष्य का था रिश्ता'

एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राजद नेता तेजस्वी यादव समते कई सांसद, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 93 हजार के पार

बिहार स्वास्थ्य विभाग के जरिए शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,155 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 934 लोगों की मौत हुई है.

भागलपुर में दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया हुई शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होना है. दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान 3 नवंबर को होगा. इसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है. 16 अक्टूबर अंतिम तारीख है और 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है.

LJP से टिकट मिलने के बाद बोले BJP के पूर्व नेता- अमरपुर विधानसभा क्षेत्र लिखेगा स्वर्णिम इतिहास

भाजपा का दामन छोड़ लोजपा में शामिल हुए मृणाल शेखर ने कहा कि मैंने भाजपा से कोई बगावत नहीं की है. यह सीट भाजपा की नहीं हो पाई तो मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा कि अमरपुर के कायाकल्प के लिए काम करना है न कि किसी पद के लिए.

पूर्व विधायक कृष्ण कुमार भाजपा में हुए शामिल

जिले के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह को भाजपा की पार्टी में शामिल कर लिया गया है. इस दौरान मंटू सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास जताते हुए अपने परिवार का सदस्य बनाया है. पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे वह पूरा करने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.