ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - मनोज झा

लोजपा लोकसभा सीटों के हिसाब से विधानसभा सीट की मांग कर रही है. साथ ही पार्टी विधान परिषद की सीट मांग भी कर रही है, लेकिन जदयू और बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है.

bihar
bihar
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 7:09 PM IST

ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरें:

NDA में सीटों के तालमेल पर अंतिम दौर की बातचीत, दो दिनों में हो सकता है ऐलान

लोजपा लोकसभा सीटों के हिसाब से विधानसभा सीट की मांग कर रही है. साथ ही पार्टी विधान परिषद की सीट मांग भी कर रही है, लेकिन जदयू और बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है.

RJD ने दिया 58 का ऑफर, 70 सीटों पर अड़ी कांग्रेस, बोले RJD नेता- छोड़ें हठधर्मिता

मनोज झा ने कहा कि कांग्रेस को समझना चाहिए कि कहीं हठधर्मिता में कोई नुकसान न हो जाए. हठधर्मिता गठबंधन पर भारी न पड़ जाए, कांग्रेस इसका ध्यान रखे. बिहार की जनता नई सरकार बनाना चाहती है. इसलिए कांग्रेस की तरफ से ऐसी कोई हरकत न हो जिससे जनता को मायूसी हो.

नए राजनीतिक दलों की भूमिका उपस्थिति दर्ज कराने तक सीमित

बिहार में चुनाव आते ही नए राजनीतिक दल प्रमुख राजनीतिक दलों को चुनौती देने सामने आ जाते हैं. इन दलों में से अधिकांश जाति आधारित होते हैं और वे जाति और समुदाय विशेष के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश करते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इनकी भूमिका पर पढ़ें ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ अमित भेलारी की रिपोर्ट...

देवेंद्र फडणवीस के बयान पर RJD का पलटवार, बिहार के युवाओं का अपमान कर रहे हैं BJP नेता

बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने की बात कही. इस पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वो नौकरी नहीं 10 लाख तमंचा बांटेगे. इसके बाद से आरजेडी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस बिहार के युवाओं का अपमान कर रहे हैं. ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नवादा: सुशांत केस में बोली करणी सेना- CBI दबाव में काम किया तो ईंट से ईंट बजाने की रखते हैं ताकत

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने कहा कि सुशांत केस मामले में गुनाहगार कोई भी हो, उसके समर्थक कोई भी हो, उसको बचाने वाला कोई भी हो, नहीं बचेगा.

विकास की किरणों से कोसों दूर बांका के दो गांव, वादा करके भूल गए विधायक

बांका में धोरैया विधानसभा क्षेत्र के सिंहपुर और चंद्रपूरा गांव में आजादी के बाद भी आज तक सड़क नहीं पहुंची है. इसको लेकर स्थानीय विधायक कई बार वादा कर चुके हैं. जिसे पूरा नहीं किया.

बेरोजगारी के मुद्दे पर NDA को तेजस्वी ने दिया टेंशन, उड़ी नेताओं की नींद

बिहार में पिछले 10 साल में सरकारी नौकरियां लगातार घटती गई हैं. उदाहरण के तौर पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2014 में 13.5 हजार ग्रुप सी के पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था. 6 साल बाद भी यह प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हो पाई है.

रास्ता बदला है मंजिल नहीं, RJD नेतृत्व के साथ रहना नहीं था संभव: उपेन्द्र कुशवाहा

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के साथ मिलकर लड़ेगी.

पटना: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टेस्टिंग पर जोर, आशा कार्यकर्ता कर रही है जागरुक

पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. जो टेस्टिंग हो रही है, वो एंटीजन के जरिए किए जा रहे हैं. सिंप्टोमेटिक मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर रिपोर्ट लैब टेक्नीशियन को भेज आरटी पीसीआर के लिए सैंपल कलेक्ट कराए जाते हैं.

महागठबंधन में सब ठीक है, बहुत जल्द हो जाएगी सीट बंटवारे की घोषणा- RJD

महागठबंधन में इस बार लंबे समय के बाद राजद के साथ वामदल भी चुनाव लड़ेंगे. राजद और कांग्रेस के अलावा सीपीआई, सीपीआईएम और सीपीआईएमएल के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन का हिस्सा होंगे.

ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरें:

NDA में सीटों के तालमेल पर अंतिम दौर की बातचीत, दो दिनों में हो सकता है ऐलान

लोजपा लोकसभा सीटों के हिसाब से विधानसभा सीट की मांग कर रही है. साथ ही पार्टी विधान परिषद की सीट मांग भी कर रही है, लेकिन जदयू और बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है.

RJD ने दिया 58 का ऑफर, 70 सीटों पर अड़ी कांग्रेस, बोले RJD नेता- छोड़ें हठधर्मिता

मनोज झा ने कहा कि कांग्रेस को समझना चाहिए कि कहीं हठधर्मिता में कोई नुकसान न हो जाए. हठधर्मिता गठबंधन पर भारी न पड़ जाए, कांग्रेस इसका ध्यान रखे. बिहार की जनता नई सरकार बनाना चाहती है. इसलिए कांग्रेस की तरफ से ऐसी कोई हरकत न हो जिससे जनता को मायूसी हो.

नए राजनीतिक दलों की भूमिका उपस्थिति दर्ज कराने तक सीमित

बिहार में चुनाव आते ही नए राजनीतिक दल प्रमुख राजनीतिक दलों को चुनौती देने सामने आ जाते हैं. इन दलों में से अधिकांश जाति आधारित होते हैं और वे जाति और समुदाय विशेष के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश करते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इनकी भूमिका पर पढ़ें ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ अमित भेलारी की रिपोर्ट...

देवेंद्र फडणवीस के बयान पर RJD का पलटवार, बिहार के युवाओं का अपमान कर रहे हैं BJP नेता

बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने की बात कही. इस पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वो नौकरी नहीं 10 लाख तमंचा बांटेगे. इसके बाद से आरजेडी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस बिहार के युवाओं का अपमान कर रहे हैं. ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नवादा: सुशांत केस में बोली करणी सेना- CBI दबाव में काम किया तो ईंट से ईंट बजाने की रखते हैं ताकत

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने कहा कि सुशांत केस मामले में गुनाहगार कोई भी हो, उसके समर्थक कोई भी हो, उसको बचाने वाला कोई भी हो, नहीं बचेगा.

विकास की किरणों से कोसों दूर बांका के दो गांव, वादा करके भूल गए विधायक

बांका में धोरैया विधानसभा क्षेत्र के सिंहपुर और चंद्रपूरा गांव में आजादी के बाद भी आज तक सड़क नहीं पहुंची है. इसको लेकर स्थानीय विधायक कई बार वादा कर चुके हैं. जिसे पूरा नहीं किया.

बेरोजगारी के मुद्दे पर NDA को तेजस्वी ने दिया टेंशन, उड़ी नेताओं की नींद

बिहार में पिछले 10 साल में सरकारी नौकरियां लगातार घटती गई हैं. उदाहरण के तौर पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2014 में 13.5 हजार ग्रुप सी के पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था. 6 साल बाद भी यह प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हो पाई है.

रास्ता बदला है मंजिल नहीं, RJD नेतृत्व के साथ रहना नहीं था संभव: उपेन्द्र कुशवाहा

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के साथ मिलकर लड़ेगी.

पटना: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टेस्टिंग पर जोर, आशा कार्यकर्ता कर रही है जागरुक

पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. जो टेस्टिंग हो रही है, वो एंटीजन के जरिए किए जा रहे हैं. सिंप्टोमेटिक मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर रिपोर्ट लैब टेक्नीशियन को भेज आरटी पीसीआर के लिए सैंपल कलेक्ट कराए जाते हैं.

महागठबंधन में सब ठीक है, बहुत जल्द हो जाएगी सीट बंटवारे की घोषणा- RJD

महागठबंधन में इस बार लंबे समय के बाद राजद के साथ वामदल भी चुनाव लड़ेंगे. राजद और कांग्रेस के अलावा सीपीआई, सीपीआईएम और सीपीआईएमएल के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन का हिस्सा होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.