ये रही अब तक की 10 बड़ी खबरें:
'तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से घबराया है सत्ता पक्ष, इस बार बनेगी महागठबंधन की सरकार'
पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने दावा किया कि इस बार जनता पूरी तरह से महागठबंधन के साथ है. बिहार में इस बार तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. शिवचंद्र राम ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है.
बिहार में 28 सितंबर से खुलेंगे हाई स्कूल, सप्ताह में 2 दिन स्कूल जा सकेंगे बच्चे
बिहार में 28 सितंबर से हाई स्कूल खुलेंगे. सरकार की कड़ी गाइडलाइंस के बीच स्कूलों को क्लास 9 से 12 तक के बच्चों के लिए खोला जाएगा. शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि बच्चे गार्जियन की परमिशन के साथ स्कूल जा पाएंगे और हफ्ते में एक बच्चा सिर्फ दो ही दिन स्कूल अटेंड करेगा.
बिहार में पोस्टर पर सियासत तेज, लालू-तेज प्रताप के गायब रहने पर जदयू का तंज
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव के लिए लालू की विरासत से पिंड छुड़ाना आसान नहीं है. बिहार की जनता उस दौर को कभी नहीं भूल सकती और ना उस दौर के लिए बिहार की जनता लालू यादव को माफ कर सकती है.
नालंदा: जिले में बढ़ाये गए 920 मतदान केंद्र, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी
नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है. जिले में कुल 920 मतदान केंद्र को बढ़ाया गया है.
पटना: नाले के पानी से झील मे तब्दील हुआ सड़क, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
अतरपुरा गांव में लोगों को सड़क पर पानी जमा होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. यहां के ग्रामीण स्थानीय विधायक और प्रशासन से मदद की गुहार काफी बार लगा चुके हैं, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी वजह से गुस्सा होकर लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया.
बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की हो स्थापना- NSUI
बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग जोर पकड़ने लगा है. एनएसयूआई की जिला कमेटी ने कांग्रेस भवन में बैठक कर लोगों का समर्थन जुटाने के लिए सोशल साइट पर दिनकर जयंती के दिन इसे ट्यूटर पर ट्रैंड कराने का निर्णय लिया है.
दरभंगा: मछुआरा हत्याकांड में चार नामजद आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
केवटी थाना क्षेत्र में मछुआरा हत्याकांड में पुलिस ने 10 में से चार नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सत्ता पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग, आरजेडी ने किया हमला
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में महा जंगलराज हो गया है. बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो गया. वहीं, विपक्ष की तरफ से लगाए गए आरोप पर बीजेपी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक संजय टाइगर ने कहा कि विपक्ष जो आरोप लगा रही वह बेबुनियाद है.
बेतिया: नल-जल योजना को लेकर BDO ने 55 वार्ड सदस्यों से मांगा स्पष्टीकरण
बीडीओ बिड्डू कुमार राम ने वार्ड सदस्यों के साथ ‘हर घर नल से जल’ को लेकर चर्चा की. 55 वार्ड सदस्यों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है.
नवादा के ऋषभ ने पाई NDA की परीक्षा में शानदार सफलता, कहा- बच्चों के रूचि के अनुसार माता-पिता लें निर्णय
ऋषभ कुमार ने बताया कि एनडीए परीक्षा के लिए सैनिक स्कूल नालंदा से उसे प्रेरणा मिली. विद्यालय प्राचार्य कर्नल मोहम्मद इकबाल हुसैन के निर्देशन में उचित वातावरण के कारण ही उसने अपनी मेहनत के बल पर यह सफलता हासिल की है.