बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:
बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 24 हजार के पार, अबतक 644 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 75,385 सैंपल्स की जांच की गई. जिसमें 1,444 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
वीरेंद्र सिंह राठौर का CM नीतीश पर हमला, बोले- सरकार के एजेंडे से गायब है विकास
कांग्रेस चुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने भागलपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. जिसमें उन्होंने सरकार पर जमकर हमला किया और बताया कि अभी के समय में बिहार सरकार के एजेंडे से विकास गायब है. राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है.
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: इस वजह से हुई हत्या, पुलिस के हाथ अब भी खाली
पटना में हुए प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन गोप का कहना है कि हमला उसके लिए ही प्लान किया गया था. बताया जाता है कि यह हत्या 30 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर हुई है.
बिहार चुनाव: यशवंत सिन्हा की अगुवाई में थर्ड फ्रंट बनाने की तैयारी में LJP सेक्युलर
लोजपा से अलग होकर अस्तित्व में आई लोक जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) चुनाव में यशवंत सिन्हा की अगुवाई वाले तीसरे मोर्चे की जीत का दावा कर रही है. लेकिन बिहार में ये तीसरे मोर्चे का समीकरण कहां तक सफल होगा ये तो वक्त ही बताएगा.
छपरा: बाढ़ के कारण बड़ी आबादी प्रभावित, सामुदायिक किचन के आसरे मिल रहा भोजन
छपरा जिले में गंडक नदी उफान पर है. जिसके कारण आधे से ज्यादा प्रखंडों में बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है. वहीं छपरा के आधे से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
गंगा, कोसी, बागमती, सहित कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
बिहार में भारी बारिश होने के कारण उत्तर बिहार की नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, राज्य के 16 जिलों में लगभग 70 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित है.
रोहतास: ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, शव की शिनाख्त नहीं
तकिया रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बुजुर्ग की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है.
समस्तीपुरः 54 कार्टन विदेशी शराब के साथ 2 कारोबारी गिरफ्तार
हसनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 54 कार्टन शराब बरामद की है. साथ ही दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.
नालंदा: इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन, परियोजना का कार्य पूरा
बहुप्रतीक्षित इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड बनकर तैयार है. इस रेलखंड पर रेलवे की ओर से अनुमति मिलने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. रेलखंड को पूरी तरह से इलेक्ट्रीफाइड किया गया है.
रैंकिंग में पिछड़ गया मोतिहारी नगर परिषद, मंत्री ने सफाई कर्मी को बताया जिम्मेदार