ETV Bharat / state

TOP 10 @3 PM: बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही राज्य के कई जिले बाढ़ की दंश झेल रहे हैं. बाढ़ में फंसे लोगों का एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है.

bihar
bihar
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 3:00 PM IST

ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरेंः

बिहार में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचा 36,314

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 232 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 36,314 पहुंच गया है

NDRF की टीम ने गंडक नदी के मझधार में फंसी नौका और 40 सवारों को बचाया

नाव में तकनीकी खराबी के कारण गंडक नदी के मझधार में फंसी नौका का एनडीआरएफ की टीम ने सफल रेस्क्यू किया. नाव पर 40 लोग सवार थे. इस मौके पर सहायक कमान्डेंट अरविंद मिश्रा ने लोगों से किसी भी नौका पर अपनी जान जोखिम में डालकर उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार नहीं होने की अपील की.

NDRF की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

बाढ़ में फंसे लोगों का एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. ये लोग बाढ़ के कारण अलग-अलग छतों पर शरण लिए हुए थे. ये रेस्क्यू अभियान रात के 11: 45 बजे से सुबह के 4 बजे तक चलाया गया.

बांका में कोरोना संक्रमित ASI की मौत

अमरपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक की कोरोना से मौत की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई है. शनिवार को उनके देहांत के बाद सदर अस्पताल बांका में शरीर से जांच के लिए स्वाब लिया गया था. रविवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिले में कोरोना से किसी पुलिसकर्मी की यह पहली मौत है.

बिहार में बाढ़ से 10 लाख की आबादी प्रभावित

बाढ़ के हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है. सीएम नीतीश कुमार खुद बाढ़ का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 22 टीमों की तैनाती की गई है. जबकि आपदा मुख्यालय में 5 टीम को रिजर्व में रखा गया है.

कोरोना संकट को लेकर MP गोपाल जी ठाकुर ने DMCH अधीक्षक के साथ की बैठक

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अस्पताल अधीक्षक आर. आर. प्रसाद के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली.

बांस घाट पर कोरोना संक्रमित मरीजों के दाह संस्कार का विरोध

पटना के बांस घाट पर कोरोना संक्रमित मरीजों के जलाए जाने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया है. लोगों का कहना है कि पैसा बचाने के लिए नजदीक में ही घाट पर शव का दाह संस्कार किया जा रहा है. अगर जल्द से जल्द कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो फिर से आंदोलन करेंगे.

'मन की बात' में PM ने की मोती की खेती करने वाले बिहार के युवाओं की सराहना

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात के दौरान बिहार में मोती की खेती कर दूसरों को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रहे युवाओं का जिक्र किया.

कंटेनमेंट जोन को लेकर लालू के ट्वीट से भड़का JDU

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कंटेनमेंट जोन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. जिस पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जताते हुए नसीहत भी दी है. हालांकि, आरजेडी ने लालू का बचाव करते हुए ट्वीट को सही ठहराया है.

खतरे में मेयर सीता साहू की कुर्सी

पटना नगर निगम के 75 वार्ड पार्षदों में से 41 वार्ड पार्षद ने मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. जिससे मेयर गुट की मुश्किलें बढ़ गई है. हालांकि मेयर गुट का दावा है कि विपक्षी खेमें में उनके 20 पार्षद हैं, जिससे पिछले बार की तरह इस बार भी मेयर सीता साहू फ्लोर टेस्ट आसानी से पास कर जाएंगी.

ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरेंः

बिहार में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचा 36,314

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 232 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 36,314 पहुंच गया है

NDRF की टीम ने गंडक नदी के मझधार में फंसी नौका और 40 सवारों को बचाया

नाव में तकनीकी खराबी के कारण गंडक नदी के मझधार में फंसी नौका का एनडीआरएफ की टीम ने सफल रेस्क्यू किया. नाव पर 40 लोग सवार थे. इस मौके पर सहायक कमान्डेंट अरविंद मिश्रा ने लोगों से किसी भी नौका पर अपनी जान जोखिम में डालकर उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार नहीं होने की अपील की.

NDRF की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

बाढ़ में फंसे लोगों का एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. ये लोग बाढ़ के कारण अलग-अलग छतों पर शरण लिए हुए थे. ये रेस्क्यू अभियान रात के 11: 45 बजे से सुबह के 4 बजे तक चलाया गया.

बांका में कोरोना संक्रमित ASI की मौत

अमरपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक की कोरोना से मौत की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई है. शनिवार को उनके देहांत के बाद सदर अस्पताल बांका में शरीर से जांच के लिए स्वाब लिया गया था. रविवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिले में कोरोना से किसी पुलिसकर्मी की यह पहली मौत है.

बिहार में बाढ़ से 10 लाख की आबादी प्रभावित

बाढ़ के हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है. सीएम नीतीश कुमार खुद बाढ़ का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 22 टीमों की तैनाती की गई है. जबकि आपदा मुख्यालय में 5 टीम को रिजर्व में रखा गया है.

कोरोना संकट को लेकर MP गोपाल जी ठाकुर ने DMCH अधीक्षक के साथ की बैठक

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अस्पताल अधीक्षक आर. आर. प्रसाद के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली.

बांस घाट पर कोरोना संक्रमित मरीजों के दाह संस्कार का विरोध

पटना के बांस घाट पर कोरोना संक्रमित मरीजों के जलाए जाने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया है. लोगों का कहना है कि पैसा बचाने के लिए नजदीक में ही घाट पर शव का दाह संस्कार किया जा रहा है. अगर जल्द से जल्द कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो फिर से आंदोलन करेंगे.

'मन की बात' में PM ने की मोती की खेती करने वाले बिहार के युवाओं की सराहना

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात के दौरान बिहार में मोती की खेती कर दूसरों को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रहे युवाओं का जिक्र किया.

कंटेनमेंट जोन को लेकर लालू के ट्वीट से भड़का JDU

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कंटेनमेंट जोन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. जिस पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जताते हुए नसीहत भी दी है. हालांकि, आरजेडी ने लालू का बचाव करते हुए ट्वीट को सही ठहराया है.

खतरे में मेयर सीता साहू की कुर्सी

पटना नगर निगम के 75 वार्ड पार्षदों में से 41 वार्ड पार्षद ने मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. जिससे मेयर गुट की मुश्किलें बढ़ गई है. हालांकि मेयर गुट का दावा है कि विपक्षी खेमें में उनके 20 पार्षद हैं, जिससे पिछले बार की तरह इस बार भी मेयर सीता साहू फ्लोर टेस्ट आसानी से पास कर जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.