ETV Bharat / state

Top 10 @3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - patna

पटना में 16 प्राइवेट अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए इजाजत दी गई है. इससे पहले दो अस्पताल को प्रशासन ने अनुमति दी थी. गोपालगंज के बांध को सुरक्षित रखने के लिए होमगार्ड जवान की तैनाती की गई है. पढ़ें बड़ी खबरें.

patna
Top 10 @3 PM
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 2:58 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • गोपलगंज में तटबंधों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवान की तैनाती

सारण तटबंध और छरकी के सुरक्षा के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी के 163 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. जिससे तटबंधों पर कोई समस्या होने पर तत्काल उसकी मरम्मती की जा सके. दरअसल, गंडक बैराज से साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

  • 18 निजी अस्पतालों में शुरू हुआ कोरोना का इलाज

जिला प्रशासन ने 16 और निजी अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित आइसोलेशन वार्ड खोलने की इजाजत दे दी है. सोमवार देर शाम पटना के सिविल सर्जन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जिला प्रशासन ने रविवार को सिर्फ दो बड़े निजी अस्पतालों को इसकी इजाजत दी थी.

  • पूर्व राज्यपाल के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन आज एक दिन के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने लालजी टंडन के पुत्रों उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन और दूसरे पुत्र सुबोध टंडन से भी फोन पर बात की.

  • LJP नेताओं ने NDA में CM पद पर फंसाया पेंच

एलजेपी ने फिर से पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान को सीएम का प्रबल दावेदार बताया है. बक्सर जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि चिराग पासवान के बढ़ते कद के कारण कुछ नेताओं को अपनी कुर्सी जाने का चिंता सताने लगी है.

  • ऑनलाइन नामांकन के लिए अफसरों को दी जा रही ट्रेनिंग

कोरोना वायरस से बदले हालात के बीच बिहार विधानसभा चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. सोमवार से आयोग की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है.

  • बख्तियारपुर बाजार हुआ सील

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बख्तियारपुर बाजार को सील कर दिया गया है. प्रशासन के लगातार अपील के बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. वहीं सील किए गए इलाकों में सिर्फ आवश्यक वाहनों के आने-जाने की अनुमति है.

  • कोरोना को लेकर राजीव नगर और गोला रोड सील

राजीव नगर के बाद अब गोलारोड में भी कोरोना केस बढ़ते जा रहे है. गोला रोड में 70 केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने दोनों इलाके को सील कर दिया हैं. जाप महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि सरकार चुनाव कराने में लगी हुई है. वहीं पटना के विभिन्न इलाकों में कोरोना और जलजमाव से परेशान हैं.

  • एनएमसीएच में दो दिनों से पड़ा है कोरोना संक्रमित का शव

नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव दो दिन से पड़ा है. लाश को देखकर जीवित मरीज भी डरे हुए हैं. वार्ड में भर्ती दर्जनों कोरोना मरीज और उनके परिजन दहशत में हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही चरम पर है.

  • नालंदा में लॉकडाउन के बीच बार गर्ल का डांस प्रोग्राम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान हथियार भी खूब लहराए गए. मामला भागन बीघा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बोकना गांव की है.

  • बिना मास्क के गंगा घाट पर घूम रहे हैं लोग

पटना के दीघा के पाटी गंगा घाट पुल पर रोजाना सुबह हो या देर संध्या सैकड़ों लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है. पर किसी में भी कोरोना का भय नहीं है. लोग बिना मास्क के ही नजर आते हैं.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • गोपलगंज में तटबंधों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवान की तैनाती

सारण तटबंध और छरकी के सुरक्षा के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी के 163 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. जिससे तटबंधों पर कोई समस्या होने पर तत्काल उसकी मरम्मती की जा सके. दरअसल, गंडक बैराज से साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

  • 18 निजी अस्पतालों में शुरू हुआ कोरोना का इलाज

जिला प्रशासन ने 16 और निजी अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित आइसोलेशन वार्ड खोलने की इजाजत दे दी है. सोमवार देर शाम पटना के सिविल सर्जन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जिला प्रशासन ने रविवार को सिर्फ दो बड़े निजी अस्पतालों को इसकी इजाजत दी थी.

  • पूर्व राज्यपाल के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन आज एक दिन के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने लालजी टंडन के पुत्रों उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन और दूसरे पुत्र सुबोध टंडन से भी फोन पर बात की.

  • LJP नेताओं ने NDA में CM पद पर फंसाया पेंच

एलजेपी ने फिर से पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान को सीएम का प्रबल दावेदार बताया है. बक्सर जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि चिराग पासवान के बढ़ते कद के कारण कुछ नेताओं को अपनी कुर्सी जाने का चिंता सताने लगी है.

  • ऑनलाइन नामांकन के लिए अफसरों को दी जा रही ट्रेनिंग

कोरोना वायरस से बदले हालात के बीच बिहार विधानसभा चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. सोमवार से आयोग की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है.

  • बख्तियारपुर बाजार हुआ सील

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बख्तियारपुर बाजार को सील कर दिया गया है. प्रशासन के लगातार अपील के बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. वहीं सील किए गए इलाकों में सिर्फ आवश्यक वाहनों के आने-जाने की अनुमति है.

  • कोरोना को लेकर राजीव नगर और गोला रोड सील

राजीव नगर के बाद अब गोलारोड में भी कोरोना केस बढ़ते जा रहे है. गोला रोड में 70 केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने दोनों इलाके को सील कर दिया हैं. जाप महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि सरकार चुनाव कराने में लगी हुई है. वहीं पटना के विभिन्न इलाकों में कोरोना और जलजमाव से परेशान हैं.

  • एनएमसीएच में दो दिनों से पड़ा है कोरोना संक्रमित का शव

नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव दो दिन से पड़ा है. लाश को देखकर जीवित मरीज भी डरे हुए हैं. वार्ड में भर्ती दर्जनों कोरोना मरीज और उनके परिजन दहशत में हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही चरम पर है.

  • नालंदा में लॉकडाउन के बीच बार गर्ल का डांस प्रोग्राम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान हथियार भी खूब लहराए गए. मामला भागन बीघा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बोकना गांव की है.

  • बिना मास्क के गंगा घाट पर घूम रहे हैं लोग

पटना के दीघा के पाटी गंगा घाट पुल पर रोजाना सुबह हो या देर संध्या सैकड़ों लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है. पर किसी में भी कोरोना का भय नहीं है. लोग बिना मास्क के ही नजर आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.