ETV Bharat / state

Top 10 @ 5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पटना

आरजेडी के पांच एमएलसी ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दूसरी तरफ जेडीयू ने इस बार नये चेहरे को एमएलसी उम्मीदवार बनाया है.पढ़ें बड़ी खबरें.

patna
Top 10 @ 5 PM
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 5:01 PM IST

आरजेडी के पांच एमएलसी जेडीयू का दामन थाम लिया है. इस पर मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने का कहना है कि किसने किस हालात में पार्टी छोड़ी है. लेकिन जो भी पार्टी छोड़ेगा वह अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेगा. आरजेडी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही होंगे.

  • जेडीयू ने नए चेहरों को बनाया एमएलसी उम्मीदवार

बिहार विधान परिषद के लिए जेडीयू ने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीपी सिंह ने इसकी जानकारी दी है. गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को जेडीयू पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

  • तेजस्वी यादव के बचाव में कांग्रेस

आरजेडी में टूट पर कांग्रेस ने तेजस्वी यादव का बचाव किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि नेता या कार्यकर्ता के जाने से पार्टी की सेहत पर असर नहीं पड़ता. झा ने कहा कि बहुत जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है.

  • बागी एमएलसी का दावा, लालू के नजदीकी भी जल्द होंगे जेडीयू में शामिल

आरजेडी के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद का कहना है कि नीतीश कुमार के टक्कर का दूसरा कोई नेता नहीं है. पूरे देश में नीतीश कुमार के कामकाज की चर्चा हो रही है. लालू प्रसाद के साथ बैठने वाले लोग भी जल्द ही जेडीयू का दामन थामेंगे.

  • बीजेपी ने आरजेडी को बताया डूबती कश्ती

आरजेडी के पांच एमएलसी के जेडीयू में शामिल होने के बाद से पार्टी में भगदड़ मच गई है. वहीं, बीजेपी नेता शंभू सिद्धार्थ ने आरजेडी को डूबती कश्ती बताया है. बीजेपी नेता शंभू सिद्धार्थ ने कहा कि अभी चुनाव भी नहीं आया है. इससे पहले ही आरजेडी से लोग पाला बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी सव्च्छ छवि के नेता आरजेडी में रहना नहीं चाहेंगे.

  • सुशांत आत्महत्या मामले में 4 के खिलाफ केस दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन पर परिवाद दर्ज कराया गया है. इसी मामले में इससे पहले सलमान खान, संजय लीला भंसाली, करण जौहर समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होनी है.

  • मंत्री श्रवण कुमार के शिलान्यास कार्यक्रम में हंगामा

नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सड़क निर्माण का शिलान्यास करने गए थे. तभी वहां दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और मंत्री के सामने जमकर मारपीट की. विवाद पिछले दो दिनों से चल रहा है. मंत्री ने दावा किया कि लोग आपस में इसे सुलझा लेगें.

  • निजी स्कूल संचालिका की दबंगई पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान

पटना में एक निजी स्कूल संचालिका का वीडियो तेज से वायरल हुआ. इस पर राज्य प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रणजीत सिंह ने कहा कि स्कूल संचालिका और अभिभावक के बीच झड़प में स्कूल संचालिका की गलती नजर आती है. उन्होंने कहा कि मामले में आरडीडीआर डीईओ पटना को जांच का आदेश दिया गया है.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के पदों से दिया इस्तीफा

आरजेडी को आज एक साथ कई झटका लगा है. पार्टी के 5 एमएलसी जेडीयू में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

  • आरजेडी के बागी एमएलसी जेडीयू में शामिल

तेजस्वी का साथ छोड़ने वाले सभी विधायकों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आरजेडी छोड़ जेडीयू में आए 5 विधान पार्षदों को मान्यता दे दी है.

  • पार्टी छोड़ने वालों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी-आरजेडी

आरजेडी के पांच एमएलसी जेडीयू का दामन थाम लिया है. इस पर मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने का कहना है कि किसने किस हालात में पार्टी छोड़ी है. लेकिन जो भी पार्टी छोड़ेगा वह अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेगा. आरजेडी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही होंगे.

  • जेडीयू ने नए चेहरों को बनाया एमएलसी उम्मीदवार

बिहार विधान परिषद के लिए जेडीयू ने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीपी सिंह ने इसकी जानकारी दी है. गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को जेडीयू पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

  • तेजस्वी यादव के बचाव में कांग्रेस

आरजेडी में टूट पर कांग्रेस ने तेजस्वी यादव का बचाव किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि नेता या कार्यकर्ता के जाने से पार्टी की सेहत पर असर नहीं पड़ता. झा ने कहा कि बहुत जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है.

  • बागी एमएलसी का दावा, लालू के नजदीकी भी जल्द होंगे जेडीयू में शामिल

आरजेडी के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद का कहना है कि नीतीश कुमार के टक्कर का दूसरा कोई नेता नहीं है. पूरे देश में नीतीश कुमार के कामकाज की चर्चा हो रही है. लालू प्रसाद के साथ बैठने वाले लोग भी जल्द ही जेडीयू का दामन थामेंगे.

  • बीजेपी ने आरजेडी को बताया डूबती कश्ती

आरजेडी के पांच एमएलसी के जेडीयू में शामिल होने के बाद से पार्टी में भगदड़ मच गई है. वहीं, बीजेपी नेता शंभू सिद्धार्थ ने आरजेडी को डूबती कश्ती बताया है. बीजेपी नेता शंभू सिद्धार्थ ने कहा कि अभी चुनाव भी नहीं आया है. इससे पहले ही आरजेडी से लोग पाला बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी सव्च्छ छवि के नेता आरजेडी में रहना नहीं चाहेंगे.

  • सुशांत आत्महत्या मामले में 4 के खिलाफ केस दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन पर परिवाद दर्ज कराया गया है. इसी मामले में इससे पहले सलमान खान, संजय लीला भंसाली, करण जौहर समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होनी है.

  • मंत्री श्रवण कुमार के शिलान्यास कार्यक्रम में हंगामा

नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सड़क निर्माण का शिलान्यास करने गए थे. तभी वहां दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और मंत्री के सामने जमकर मारपीट की. विवाद पिछले दो दिनों से चल रहा है. मंत्री ने दावा किया कि लोग आपस में इसे सुलझा लेगें.

  • निजी स्कूल संचालिका की दबंगई पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान

पटना में एक निजी स्कूल संचालिका का वीडियो तेज से वायरल हुआ. इस पर राज्य प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रणजीत सिंह ने कहा कि स्कूल संचालिका और अभिभावक के बीच झड़प में स्कूल संचालिका की गलती नजर आती है. उन्होंने कहा कि मामले में आरडीडीआर डीईओ पटना को जांच का आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.